11. भारत वन स्थिति रिपोर्ट (ISFR) 2021 के अनुसार, मध्यप्रदेश के इनमें से कौन-से जिले में वन आवरण 10 प्रतिशत (जिले के भौगोलिक क्षेत्रफल का %) से कम है ?
(A) अशोकनगर
(B) मुरैना
(C) भिण्ड
(D) गुना
Show Answer/Hide
12. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 338 के अंतर्गत निम्नलिखित में से किस आयोग के गठन की बात कही गई है ?
(A) राष्ट्रीय महिला आयोग
(B) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग
(C) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
(D) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग
व्याख्या – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 338 के तहत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के गठन का प्रावधान है। इस आयोग का उद्देश्य अनुसूचित जातियों के हितों की रक्षा करना और उनके विकास के लिए सुझाव देना है।Show Answer/Hide
13. “मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना” जो पूरे मध्यप्रदेश में क्रियान्वित की गई है, का उद्देश्य आर्थिक स्वावलंबन के अतिरिक्त निम्न भी है:
(A) महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी
(B) महिलाओं के विवाह संबंधी खर्च
(C) महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण
(D) आपराधिक न्याय प्रणाली में महिलाओं के अधिकार
व्याख्या – मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य और पोषण को सुधारना है।Show Answer/Hide
14. 30.04.1977 से 23.06.1977 के दौरान, जब मध्यप्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया, तब मध्यप्रदेश के राज्यपाल थे ।
(A) श्री मोहम्मद शफी कुरेशी
(B) श्री सत्य नारायण सिन्हा
(C) श्री भाई महावीर
(D) श्री बी.डी. शर्मा
व्याख्या – 30 अप्रैल 1977 से 23 जून 1977 के दौरान मध्यप्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू था, और उस समय श्री सत्य नारायण सिन्हा राज्यपाल थे।Show Answer/Hide
15. मध्यप्रदेश के निम्नलिखित राज्यपालों में से किसका कार्यकाल सबसे छोटा रहा ?
(A) पट्टाभि सीतारमैया
(B) हरि विनायक पाटस्कर
(C) क्यासंबली चेंगलराया रेड्डी
(D) सत्य नारायण सिन्हा
Show Answer/Hide
16. मार्च 2023 तक भारत में इनमें से कौन-से राज्य में सौर ऊर्जा की स्थापित क्षमता सर्वाधिक थी ?
(A) तमिलनाडु
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) कर्नाटक
व्याख्या – मार्च 2023 तक राजस्थान में सौर ऊर्जा की स्थापित क्षमता सबसे अधिक थी। राजस्थान ने सौर ऊर्जा उत्पादन में महत्वपूर्ण प्रगति की है।Show Answer/Hide
17. दशक 2001-2011 में किस राज्य की जनसंख्या वृद्धि दर भारत में सर्वाधिक रही है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) मेघालय
(D) बिहार
व्याख्या – 2001-2011 के दशक में मेघालय की जनसंख्या वृद्धि दर भारत में सबसे अधिक थी।Show Answer/Hide
18. इनमें से कौन-से चक्रवात ने नवम्बर दिसंबर, 2024 में तमिलनाडु के तटीय भाग को प्रभावित किया था ?
(A) असना
(B) दाना
(C) बिपरजॉय
(D) फेंगल
व्याख्या – नवंबर-दिसंबर 2024 में तमिलनाडु के तटीय भाग को चक्रवात फेंगल ने प्रभावित किया था।Show Answer/Hide
19. वर्ष 2024 में भारत में निम्नलिखित में से कौन-से परमाणु ऊर्जा केन्द्र की स्थापित क्षमता सर्वाधिक थी ?
(A) काकरापार
(B) कैगा
(C) कलपक्कम
(D) कुडनकुलम
व्याख्या – वर्ष 2024 में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा केंद्र की स्थापित क्षमता सबसे अधिक थी।Show Answer/Hide
20. किस उपनिषद में याज्ञवल्क्य और गार्गी का प्रसिद्ध संवाद मिलता है ?
(A) बृहदारण्यक उपनिषद
(B) तैत्तिरीय उपनिषद
(C) ऐतरेय उपनिषद
(D) प्रश्नोपनिषद
व्याख्या – याज्ञवल्क्य और गार्गी का प्रसिद्ध संवाद बृहदारण्यक उपनिषद में मिलता है। यह संवाद दार्शनिक और आध्यात्मिक विषयों पर आधारित है।Show Answer/Hide