MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 16 Feb 2025 (Answer Key)

MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 16 Feb 2025 (Official Answer Key)

91. राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में किस आयु वर्ग के बच्चे / किशोर सम्मिलित हैं ?
(A) 8 से 15 वर्ष
(B) 8 से 17 वर्ष
(C) 9 से 16 वर्ष
(D) 10 से 19 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – D

व्याख्या – राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (RKSK) 10 से 19 वर्ष की आयु के किशोरों के स्वास्थ्य और कल्याण को संबोधित करता है, जो इस आयु समूह की विशेष स्वास्थ्य आवश्यकताओं पर केंद्रित है।

92. विधि एवं न्याय मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भारत के राजपत्र में प्रकाशित ‘द बायोलॉजिकल डाइवर्सिटी (अमेंडमेंट) एक्ट’ [जैव विविधता (संशोधन) अधिनियम], 2023 किस दिनांक को प्रकाशित किया गया था ?
(A) 13 जून
(B) 03 जुलाई
(C) 03 अगस्त
(D) 13 सितम्बर

Show Answer/Hide

Answer – C

व्याख्या – ‘द बायोलॉजिकल डाइवर्सिटी (अमेंडमेंट) एक्ट’, 2023, को भारत के राजपत्र में 3 अगस्त 2023 को प्रकाशित किया गया था

93. नेशनल डिजास्टर रिस्पॉस फोर्स एकेडमी (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल अकादमी) की स्थापना किस शहर में की गई थी ?
(A) नागपुर
(B) कानपुर
(C) भरतपुर
(D) शिमला

Show Answer/Hide

Answer – A

व्याख्या – राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पॉस फोर्स एकेडमी की स्थापना नागपुर, महाराष्ट्र में की गई थी। यह संस्थान आपदा प्रबंधन में प्रशिक्षित कर्मियों को तैयार करता है।

94. डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर ने भीमबेटका के शैलाश्रयों की खोज कब की ?
(A) 1951 – 1952
(B) 1954 – 1955
(C) 1960 – 1961
(D) 1957 – 1958

Show Answer/Hide

Answer – D

95. “राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन” ने किस वर्ष तक सिकल सेल एनीमिया को भारत से समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है ?
(A) 2032
(B) 2037
(C) 2042
(D) 2047

Show Answer/Hide

Answer – D

96. उचेहरा कांस्य शिल्प का बड़ा केन्द्र है। उचेहरा मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) बालाघाट
(B) सतना
(C) सिवनी
(D) खण्डवा

Show Answer/Hide

Answer – B

व्याख्या – उचेहरा, मध्यप्रदेश के सतना जिले में स्थित है और यह कांस्य शिल्प निर्माण का एक प्रमुख केंद्र है। यहाँ पारंपरिक कांस्य मूर्तियाँ और अन्य कलात्मक धातु निर्माण किए जाते हैं।

97. बाघ (जिला धार) की किस गुफा को ‘रंग महल’ कहा जाता है ?
(A) दूसरी
(B) तीसरी
(C) चौथी
(D) आठवीं

Show Answer/Hide

Answer – C

व्याख्या – बाघ गुफाएँ, मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित हैं और ये बौद्ध भिक्षुओं के प्राचीन आवास स्थल के रूप में जानी जाती हैं। इन गुफाओं में बनी चौथी गुफा को उसकी रंगीन चित्रकारी के कारण “रंग महल” कहा जाता है।

98. इनमें से कौन-सी दो श्रेणियों के मध्य नीलगिरि पहाड़ियाँ स्थित हैं ?
(A) हिमालय और अरावली
(B) विन्ध्याचल और सतपुड़ा
(C) सहयाद्रि (पश्चिमी घाट) एवं पूर्वी घाट
(D) सतपुड़ा और अरावली

Show Answer/Hide

Answer – C

व्याख्या – नीलगिरि पहाड़ियाँ दक्षिण भारत में स्थित हैं और ये पश्चिमी घाट (सहयाद्रि) तथा पूर्वी घाट के बीच स्थित हैं। यह क्षेत्र जैव विविधता से समृद्ध है और यहाँ प्रसिद्ध ऊटी हिल स्टेशन स्थित है।

99. छतरपुर के चरण पादुका गोली कांड में भीड़ पर गोली चलाने का आदेश किसने दिया ?
(A) जी. टी. फिशर
(B) आसबर्न
(C) मेजर गॉसेन
(D) मेजर टिमनिस

Show Answer/Hide

Answer – A

100. टूरिया जंगल सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया ?
(A) ठाकुर मोहकम सिंह
(B) रामू गोंड
(C) गंजन सिंह कोरकू
(D) मूका लोहार

Show Answer/Hide

Answer – D

 

Read Also :
Bihar Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) 
Click Here
Madhya Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Biology Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Computer Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Geography Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Hindi Study Material  Click Here
Modern India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Medieval India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Indian Polity Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Solved Papers  Click Here
MCQ in English  Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!