MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 16 Feb 2025 (Answer Key)

MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 16 Feb 2025 (Official Answer Key)

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (MPPSC State Service Exam Prelims Exam) 16 फरवरी, 2025 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2025 का सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2025 – General Studies Paper – I) उत्तरकुंजी सहित (with Official Answer Key) यहाँ उपलब्ध है।

MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission Conducted the MPPSC State Service Prelims Exam 2025, was held on 16 February, 2025.  MPPSC Pre Exam 2025 – General Studies Paper – I with Official Answer Key is available here.

परीक्षा (Exam)  MPPSC State Service Exam Prelims Exam 2025
विषय (Subject)  Paper – I – General Studies  (प्रथम प्रश्नपत्र – सामान्य अध्ययन)
परीक्षा दिवस (Date of Exam)  16 February, 2025 (First Shift) 
कुल प्रश्न (Number Of Questions)  100
PAPER SET   A

Madhya Pradesh PCS Pre Exam 2025
Paper – I (General Studies)
(Official Answer Key) 

1. कांची का कैलासनाथर मंदिर किस शैली में बना है ?
(A) राजसिम्हा शैली
(B) मामल्ल शैली
(C) महेन्द्र शैली
(D) नंदीवर्मन शैली

Show Answer/Hide

Answer – A

2. ‘एडोब फोटोशॉप’ किस प्रकार के सामान्य प्रयोजन एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण है ?
(A) ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर
(B) मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर
(C) वेब सीरीज़ सॉफ्टवेयर
(D) डेटाबेस सॉफ्टवेयर

Show Answer/Hide

Answer – A

व्याख्या – एडोब फोटोशॉप एक ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर है, जिसका उपयोग छवि संपादन, ग्राफिक डिजाइनिंग और डिजिटल आर्ट बनाने के लिए किया जाता है। यह फोटोग्राफरों, डिजाइनरों और कलाकारों के लिए एक लोकप्रिय टूल है।

3. राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के अनुसार कितने राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश बनाए गए थे ?
(A) 11 राज्य और 6 केन्द्र शासित प्रदेश
(B) 12 राज्य और 7 केन्द्र शासित प्रदेश
(C) 13 राज्य और 7 केन्द्र शासित प्रदेश
(D) 14 राज्य और 6 केन्द्र शासित प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – D

व्याख्या – राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के तहत भारत को भाषाई आधार पर पुनर्गठित किया गया। इसके अनुसार 14 राज्य और 6 केंद्र शासित प्रदेश बनाए गए थे।

4. मुस्लिम लीग ने ‘सीधी कार्यवाही करने की घोषणा कब की ?
(A) 22 जून, 1946
(B) 16 अगस्त, 1946
(C) 22 अक्टूबर, 1946
(D) 22 अगस्त, 1946

Show Answer/Hide

Answer – B

व्याख्या – मुस्लिम लीग ने 16 अगस्त, 1946 को ‘सीधी कार्यवाही दिवस’ (Direct Action Day) की घोषणा की। इसका उद्देश्य भारत के विभाजन और एक अलग मुस्लिम राष्ट्र (पाकिस्तान) की मांग को मजबूत करना था। इस दिन हिंसक घटनाएं हुईं, जिसमें कई लोग मारे गए।

5. 6 अप्रैल, 1930 की तिथि भारत के इतिहास में अच्छी तरह जानी जाती है क्योंकि यह तिथि संबंधित है :
(A) भारत छोड़ो आन्दोलन से
(B) बंगाल विभाजन से
(C) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड से
(D) महात्मा गाँधी द्वारा डांडी यात्रा से

Show Answer/Hide

Answer – D

व्याख्या – 6 अप्रैल, 1930 को महात्मा गांधी ने डांडी यात्रा (नमक सत्याग्रह) शुरू की थी। यह ब्रिटिश सरकार के नमक कानून के खिलाफ एक शांतिपूर्ण विरोध था और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का एक महत्वपूर्ण अध्याय था।

6. भारत में किसी राज्य को विशेष दर्जा देने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा पैरामीटर सामान्यतः स्वीकार नहीं किया जाता है ?
(A) पहाड़ी व कठिन भू-भाग
(B) कम जनसंख्या घनत्व
(C) अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की बड़ी आबादी
(D) अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं के साथ रणनीतिक स्थान

Show Answer/Hide

Answer – C

व्याख्या – भारत में किसी राज्य को विशेष दर्जा देने के लिए पहाड़ी व कठिन भू-भाग, कम जनसंख्या घनत्व और अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के साथ रणनीतिक स्थान जैसे पैरामीटर माने जाते हैं। अनुसूचित जाति और जनजाति की बड़ी आबादी इसका मुख्य आधार नहीं है।

7. 18वीं लोकसभा के स्पीकर द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए गठित संसदीय समितियों के अध्यक्षों की नियुक्ति के संबंध में कौन सा युग्म ग़लत है ?
(A) लोक लेखा समिति – के.सी. वेणुगोपाल
(B) प्राक्कलन समिति – बैजयंत पाण्डा
(C) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति – फग्गन सिंह कुलस्ते
(D) अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति – गणेश सिंह

Show Answer/Hide

Answer – B

8. 2023 में हांगजोऊ, चीन में हुए एशियाई खेलों में भारतीय स्वर्ण पदक विजेताओं के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा एथलीट – खेल युग्म ग़लत है ?
(A) तजिंदरपाल सिंह तूर – शॉट पुट (पुरुष)
(B) अविनाश साबले – 3000 मीटर स्टीपलचेज (पुरुष)
(C) पारुल चौधरी – 5000 मीटर (महिला)
(D) अन्नू रानी – 100 मीटर स्प्रिन्ट (महिला)

Show Answer/Hide

Answer – D

व्याख्या – अन्नू रानी भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) की एथलीट हैं, न कि 100 मीटर स्प्रिंट की। इसलिए यह युग्म गलत है।

9. निम्नलिखित में से कौन-सा देश और भारत के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास का युग्म ग़लत है ?
(A) रूस- इन्द्र
(B) किर्गिस्तान – खंजर
(C) सेशेल्स लामितिये
(D) थाईलैंड – युद्ध अभ्यास

Show Answer/Hide

Answer – D

व्याख्या – थाईलैंड के साथ भारत का संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मैत्री’ कहलाता है, न कि ‘युद्ध अभ्यास’। इसलिए यह युग्म गलत है।

10. डेटा सुरक्षा प्रबंधन का सिद्धांत, जो ग्राहकों और संगठन के डेटा को अवैध पहुँच या प्रयोग से सुरक्षित रखने के लिए उपयोग की जाने वाली प्रक्रियाओं, नीतियों और नियंत्रणों को शामिल करता है, उसे कहा जाता है:
(A) इंटीग्रिटी
(B) प्राइवेसी
(C) अवेलेबिलिटी
(D) कॉन्फिडेन्शिएलिटी

Show Answer/Hide

Answer – D

व्याख्या – कॉन्फिडेन्शिएलिटी (Confidentiality) डेटा सुरक्षा का एक मुख्य सिद्धांत है, जो यह सुनिश्चित करता है कि डेटा केवल अधिकृत व्यक्तियों तक ही सीमित रहे। यह डेटा को अवैध पहुंच और दुरुपयोग से बचाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!