MPPSC Prelims Exam Paper II (CSAT) - 17 Dec 2023 (Answer Key)

MPPSC Prelims Exam Paper II (CSAT) – 17 Dec 2023 (Official Answer Key)

December 18, 2023

41. ‘अदालत’ जिस प्रकार सम्बन्धित है ‘न्याय’ से, उसी प्रकार ‘विद्यालय’ निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) कक्षा
(B) छात्र
(C) अध्यापक
(D) शिक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. नीचे दिए गए विकल्पों में से विषम चुनिए ।
(A) वायुयान
(B) पक्षी
(C) टैंकर
(D) हवाई छतरी

Show Answer/Hide

Answer – (B & C)

43. X और Y दो भाई हैं। B, A का भाई है और A, X क माँ है । B का Y से क्या संबंध है ?
(A) मामा
(B) माता
(C) भाई
(D) पिता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. श्रृंखला के लुप्त अक्षर को चुनिए
ABC, GHI, MNO, ?
(A) RST
(B) STU
(C) PQR
(D) QRS

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित समानता वाला शब्द चुनिए ।
कमरा : फर्श : : नदी : ?
(A) तल
(B) मछली
(C) व्हेल
(B) पानी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. यदि किसी महीने के तीसरे शुक्रवार को 16 तारीख है, तो उसी महीने के चौथे मंगलवार को कौन-सी तारीख होगी ?
(A) 25
(B) 26
(C) 27
(D) 28

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. निम्नलिखित में से कौन-सी आकृति मेज़ों, कुर्सियों औ फर्नीचर के बीच सम्बन्ध दर्शाती है ?
MPPSC Prelims Exam Paper II (CSAT) - 17 Dec 2023 (Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. यदि ‘+’ का अर्थ ‘÷’, ‘÷’ का अर्थ ‘—’, ‘—’ ‘—’ का अर्थ ‘x’ और ‘x’ का अर्थ ‘+’ हो तो
12 + 6 + 3 – 2 × 8 =?
(A) 8 ⅓
(B) 9 ⅓
(C) 9 ¼
(D) 9 ½

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. विलुप्त संख्या ज्ञात कीजिए :
MPPSC Prelims Exam Paper II (CSAT) - 17 Dec 2023 (Answer Key)
(A) 8
(B) 24
(C) 30
(D) 32

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. विलुप्त संख्या ज्ञात कीजिए :
12, 21, 23, 32, 34, ?
(A) 43
(B) 37
(C) 36
(D) 42

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. यदि ‘पुरुष’ को ‘महिला’ कहा जाए, ‘महिला’ को ‘लड़का’ कहा जाए, ‘लड़का’ को ‘लड़की’ कहा जाए, ‘लड़की’ को ‘पायलट’ कहा जाए और ‘पायलट’ को ‘बच्चा’ कहा जाए, तो हवाई जहाज़ कौन उड़ाएगा ?
(A) पायलट
(B) लड़की
(C) बच्चा
(D) पुरुष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. निम्नलिखित सादृश्यता के आधार पर सही विकल्प का चयन कीजिए ।
पूर्वकथन : भविष्य : : अपराध बोध : ?
(A) वर्तमान
(B) बुरे कर्म
(C) अतीत
(D) पछताना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. यदि किसी सांकेतिक भाषा में 34687, को 43778 लिखा जाता है, तो 47592 को उसी सांकेतिक भाषा में किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(A) 56683
(B) 55683
(C) 55738
(D) 56873

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. कुछ नाम दिए गए हैं, जिनमें से एक को छोड़कर बाकी सभी समान विशेषता रखते हैं । बेमेल का चयन कीजिए ।
(A) आइसलैंड
(B) माल्टा
(C) जापान
(D) बेलारूस

Show Answer/Hide

Answer – (C & D)

55. यदि 30 जनवरी, 2023 को सोमवार था, तो 2 मार्च, 2023 को कौन-सा दिन था ?
(A) रविवार
(B) गुरुवार
(C) बुधवार
(D) मंगलवार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. मनोज 59 विद्यार्थियों की कक्षा में सत्रहवें स्थान पर है । अंत से उसका स्थान क्या होगा ?
(A) 17
(B) 18
(C) 42
(D) 43

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. उस आरेख का चयन कीजिए जो दिए गए वर्गों के संबंध का सर्वोत्तम प्रतिनिधित्व करता है।
अभियंता, लेखाकार, पेशेवर
MPPSC Prelims Exam Paper II (CSAT) - 17 Dec 2023 (Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. निम्नलिखित में से कौन-सा एक शब्द “ Educational शब्द के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता है ?
(A) LION
(B) NATIONAL
(C) DEAN
(D) NEAT

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. “बर्लिन” का सम्बन्ध “जर्मनी” से है, उसी तरह “जकार्ता” का सम्बन्ध ________ से है।
(A) यू.के.
(B) फ्रांस
(C) इन्डोनेशिया
(D) मलेशिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. यदि आप 1 से 100 तक की सभी संख्याएँ लिखते है तो कितनी बार 7 लिखेंगे ?
(A) 20
(B) 21
(C) 22
(D) 19

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop