21. समस्या समाधान क्या है ?
(A) समस्या की पहचान करने, समस्या का कारण समझने और समाधानों का विश्लेषण कर सर्वोत्तम समाधान लागू करने की क्षमता ।
(B) कई पीढ़ियों से संचित समुदाय के पारम्परिक ज्ञान का वर्णन करने की क्षमता ।
(C) दो पक्षों को उनके मतभेदों को हल करने में सहायता करने की क्षमता ।
(D) पुस्तकें पढ़ने और किसी भी मुद्दे के बारे में व्यापक एवं विस्तृत जानकारी प्रदान करने की क्षमता ।
Show Answer/Hide
22. ब्रेन स्टॉर्मिंग में प्रशिक्षण
(A) सृजनात्मक समस्या समाधान घटाता है ।
(B) बुद्धि बढ़ाता है ।
(E) सृजनात्मकता निष्प्रभावी करता है ।
(D) बुद्धि घटाता है ।
Show Answer/Hide
23. नीचे दिए विकल्पों में से कौन-सा विकल्प संचार / सम्प्रेषण से जुड़ा कौशल नहीं है ?
(A) सक्रिय सुनना
(B) परानुभूति
(C) जटिलता
(D) खुली शारीरिक भाषा
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प भावनात्मक बुद्धिमत्ता का अंग नहीं है ?
(A) आत्म जागरूकता
(B) स्व-प्रेरणा
(C) संघर्ष प्रतिनिधित्व
(D) सामाजिक कौशल
Show Answer/Hide
25. साक्षात्कार क्या है ?
(A) तथ्य विश्लेषण
(B) निरीक्षण
(C) सम्प्रेषण
(D) आमने-सामने का वार्तालाप
Show Answer/Hide
26. नीचे दिए गए विकल्पों में से कौन-सा संचार में आने वाली बाधा को दर्शाता है ?
(A) उदासीनता
(B) स्पष्ट संदेश
(C) भ्रम की कमी
(D) शारीरिक आराम
Show Answer/Hide
27. “संचार का तात्पर्य अर्थ के स्थानान्तरण एवं समझ है ।” यह परिभाषा किसने दी ?
(A) रोबिन्स
(B) स्टीवर्ट
(C) टेलर
(D) मैकग्रेगर
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सोशल नेटवर्किंग से संबंधित नहीं है ?
(A) थ्रेडस
(B) लिंक्डइन
(C) इंस्टाग्राम
(D) ई-बे
Show Answer/Hide
29. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प संघर्ष-प्रक्रिया का अंग नहीं है ?
(A) संभाव्य विरोध या असंगति
(B) प्रयोजन
(C) प्रेरणा
(D) व्यवहार
Show Answer/Hide
30. किस विद्वान ने कहा है कि संचार में अशाब्दिक तत्त्वों का महत्त्व अधिक होता है ?
(A) बंडूरा
(B) मेहराबियन
(C) एल्सवर्थ
(D) कार्ल युंग
Show Answer/Hide
31. 4 क्रमागत सम संख्याओं का औसत 27 है । इन संख्याओं में से सबसे बड़ी संख्या होगी
(A) 32
(B) 36
(C) 30
(D) 28
Show Answer/Hide
32. A और B की वर्तमान आयु में 5 : 4 का अनुपात है । दो वर्ष पूर्व उनकी आयु में 4 : 3 का अनुपात था। A की वर्तमान आयु कितनी है ?
(A) 8 वर्ष
(B) 9 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 12 वर्ष
Show Answer/Hide
33. निम्नलिखित आँकड़ों से माध्यिका ज्ञात कीजिए :
36, 72, 49, 45, 60, 33, 52, 61 और 72
(A) 52
(B) 60
(C) 49
(D) 61
Show Answer/Hide
34. निम्नांकित पाई चार्ट में किसी परिवार के खर्च का ब्यौरा प्रदर्शित किया गया है । यदि भोजन पर कुल ₹4800 का व्यय होता हो, तो सभी मदों पर कुल कितने रुपए व्यय होते हैं ?
(A) ₹15,000
(B) ₹16,000
(C) ₹17,000
(D) ₹ 18,000
Show Answer/Hide
35. राम अपने वेतन का 65% खर्च करता है और प्रति मास ₹ 525 की बचत करता है । तो उसकी मासिक आय क्या है ?
(A) ₹1200
(B) ₹1500
(C) ₹1800
(D) ₹ 2100
Show Answer/Hide
36. निम्नलिखित को उनके परिमाण के अवरोही क्रम व्यवस्थित कीजिए :
1. 5/7
2. ¾
3. ⅚
4. 8/9
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 2, 4, 3, 1
(C) 4, 3, 2, 1
(D) 3, 4, 1, 2
Show Answer/Hide
37. (4.359 × 4.359 – 1.641 × 1.641) / (4.359 – 1.641) का मान है ?
(A) 6.3
(B) 6.0
(C) 5.0
(D) 7.3
Show Answer/Hide
38. यदि दो संख्याओं का योग 9 है एवं उनके व्युत्क्रमों का योग ½ है, तो वे संख्याएँ होंगी
(A) 1 एवं 8
(B) 2 एवं 7
(C) 6 एवं 3
(D) 4 एवं 5
Show Answer/Hide
39. प्रथम 20 विषम प्राकृतिक संख्याओं का योग क्या होगा ?
(A) 210
(B) 300
(C) 400
(D) 420
Show Answer/Hide
40. 1 से 100 के बीच कितनी ऐसी संख्याएँ हैं, जिनमें से प्रत्येक 4 से न केवल पूर्णतया विभाजित होती हैं, बल्कि उनमें 4 एक अंक के रूप में भी आता है ?
(A) 7
(B) 10
(C) 20
(D) 21
Show Answer/Hide