21. किस देश के विरुद्ध भारतीय बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने 219 रनों की पारी खेली?
(A) पाकिस्तान
(B) कीनिया
(C) वेस्टइण्डीज
(D) जिम्बाब्वे
Show Answer/Hide
22. त्रिंटर किस प्रकार का डिवाइस है?
(A) आउटपुट
(B) प्रोसेसर
(C) इनपुट
(D) सॉफ्टवेयर
Show Answer/Hide
23. री सैट-1 का प्रक्षेपण कब हुआ?
(A) 26 मई, 2012
(B) 26 अप्रैल, 2012
(C) 26 जून, 2012
(D) 26 दिसम्बर, 2012
Show Answer/Hide
24. नीलम किसकी प्रजाति है?
(A) अंगूर की
(B) सेब की
(C) पपीता की
(D) आम की
Show Answer/Hide
25. धान के खेत से कौन-सी गैस निकलती है?
(A) CH4
(B) NH3
(C) H2S
(D) CO2
Show Answer/Hide
26. ‘गम्मत’ है
(A) लोक नाट्य
(B) लोकनृत्य
(C) लोकगीत
(D) लोककला
Show Answer/Hide
27. उस्ताद मोबाइल का संबंध है
(A) संचार से
(B) शिक्षा से
(C) कृषि से
(D) सुरक्षा से
Show Answer/Hide
28. बायोसेन्सर क्या है?
(A) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
(B) सूचना प्रौद्योगिकी से संबधित एक अनुसन्धान केन्द्र
(C) विज्ञान की एक शाखा जिसमें अनुसन्धान एवं विकास हेतु इलेक्ट्रानिक तथा जैव-प्रौद्योगिकी का संयुक्त रूप से अध्ययन किया जाता है
(D) एक उपग्रह प्रणाली
Show Answer/Hide
29. मध्य प्रदेश में पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना लागू की गई है
(A) 1 वर्ष 2011
(B) 1 वर्ष 2012
(C) 1 वर्ष 2013
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
30. निम्न कथनों पर विचार कर सही कथन का चुनाव कीजिए –
1. वर्ष 2014 के शीतकालीन ओलपिंक खेलों का आयोजन सोची (रूस) में होगा।
2. इनमें कुल खेलों की संख्या 98 है।
कूट :
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2
(D) न तो 1 और न ही 2
Show Answer/Hide
31. वर्ष 1920 में लाहौर से लाजपतराय द्वारा उर्दू का कौन-सा समाचार-पत्र प्रारंभ किया गया था?
(A) वन्दे मातरम्
(B) वीर अर्जुन
(C) ट्रिब्यून
(D) पीपल
Show Answer/Hide
32. दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किसके द्वारा कराया गया?
(A) अकबर के
(B) जहांगीर के
(C) शाहजहाँ के
(D) औरंगजेब के
Show Answer/Hide
33. भारत में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध महत्वपूर्ण नाभिकीय ईंधन है
(A) यूरेनियम
(B) इरीडियम
(C) प्लूटोनियम
(D) थोरियम
Show Answer/Hide
34. कथन (A) : संसार में उत्तरी अटलाण्टिक नौपरिवहन मार्ग सबसे अधिक व्यस्त समुद्री मार्ग है।
कारण (R) : वह संसार के दो मुख्य औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ता है।
कूट :
(A) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
(B) A और R दोनों सही हैं परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(C) A सही है, किंतु R गलत है।
(D) A गलत है, किंतु R सही है।
Show Answer/Hide
35. ग्लोबल वार्मिंग के परिमाणामस्वरूप
1. हिमनद पिघलने लगे
2. समय से पूर्व आम के बौर आने लगे
3. स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ने लगे
4. विश्व से संपर्क बेहतर हो गए
कूट :
(A) 1, 2 और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) 3 और 4
(D) ये सभी
Show Answer/Hide
36. भारत में प्रति पांच वर्ष बाद वित्त आयोग की नियक्ति की जाती है
(A) राज्यों की वित्तीय स्थिति निर्धारित करने के लिए
(B) केन्दीय अनुदान और संघ के राजस्व में राज्यों के अंश निर्धारित करने के लिए
(C) केन्द्र सरकार की वित्तीय स्थिति निर्धारित करने के लिए
(D) केन्द्र सरकार के वित्तीय संसाधन निर्धारित करने के लिए
Show Answer/Hide
37. एनडीसी सम्बद्ध है
(A) केन्द्र व राज्य के वित्तीय सम्बन्धों से
(B) ग्राम विकास योजनाओं के क्रियान्वयन से
(C) पंचवर्षीय योजनाओं के अनुमोदन से
(D) विकास परियोजना के निर्माण से
Show Answer/Hide
38. निम्न में से कौन-सी हरित गृह (ग्रीन हाउस) गैस है?
(A) मीथेन
(B) नाइट्रोजन
(C) नाइट्रस ऑक्साइड
(D) कार्बन डाइ-ऑक्सइड
Show Answer/Hide
39. पूँजीवादी अर्थव्यवस्था की मूल विशेषता है
(A) मूल उद्योगों में विशाल उत्पादन
(B) एकाधिकार का अभाव
(C) पूर्ण रोजगार
(D) उत्पादन के साधनों का निजी स्वामित्व
Show Answer/Hide
40. ‘स्मार्ट जैल’ होता है
(A) एक जैल जो मछली से प्राप्त होता है
(B) एक जैल जो समुद्री खरपतवार से प्राप्त होता है
(C) एक पदार्थ जो जीवन तंत्रों की नकल करता है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide