KU USET Exam Paper II (History) – 07 Jan 2024 (Answer Key) | TheExamPillar
Kumaun University USET Exam Paper II (History) – 07 January 2024 (Official Answer Key)

Kumaun University USET Exam Paper II (History) – 07 January 2024 (Official Answer Key)

21. अठारहवीं शताब्दी में भारत के आर्थिक स्थिति से जुड़े गलत वक्तव्य को बतायें
(A) देश की कर प्रणाली में एक रूपता नहीं थी
(B) कर काफी ज्यादा था
(C) कृषि वर्ग की स्थिति अच्छी नहीं थी
(D) प्राकृतिक आपदाओं या सूखे के समय किसानों को हमेशा मदद दी जाती थी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. मुगल मनसबदारी व्यवस्था में ‘जात’ और ‘सवार’ क्या दर्शाता है?
(A) हाथियों की संख्या और सैनिकों की संख्या
(B) ऊटों की संख्या और घोड़ों की संख्या
(C) घोड़ों की संख्या और हाथियों की संख्या
(D) धारक का पद और उसके द्वारा रखे जाने वाले घोड़ों की संख्या

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. किस गैर हड़प्पाई ताम्र पाषाणिक स्थल को ताँबवती के नाम से जाना जाता है?
(A) अहार
(B) मालवा
(C) कायथा
(D) जोर्वे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. किसने ‘इंगलिश ईस्ट इंडिया कम्पनी’ को निरंकुश और भ्रष्ट संगठन कहा ?
(A) लॉर्ड क्लाइव
(B) दादा भाई नैरोजी
(C) आर. सी. दत्त
(D) एडमंड बर्क

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. निम्नलिखित में से कौन सा राजा ‘आंध्र भोज’ के नाम से जाना जाता है?
(A) विजय देव राय
(B) कृष्ण देव राय
(C) राम मोहन राय
(D) दीपांकर राय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. सही काल क्रमानुसार व्यवस्थित करें:
i. काले एवं लाल मृदभांड
ii. गैरिक मृदभांड
iii. चित्रित घूसर मृदभांड
iv. उत्तरी काले पालिशदार मृदभांड
कूट :
(A) i, ii, iii, iv
(B) ii, i, iii, iv
(C) ii, iii, i, iv
(D) i, iii, ii, iv

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. सोलहवीं शताब्दी में जब पुर्तगालियों ने गोवा को अपने अधीन किया तो उस समय गोवा किस शासक के अधीन था
(A) नागपुर शासक
(B) बीदार शासक
(C) बीजापुर शासक
(D) गोलकुण्डा शासक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. निम्नलिखित में कौन से यात्री नें विजयनगर साम्राज्य की यात्रा की थी?
(A) फैन्कोइस बर्नियर
(B) फ्रैन्सिस्को पेलसर्ट
(C) टैविनियर
(D) फेरनो न्युनिज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. ‘इंडो-आर्यन’ पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) आर. सी. मजूमदार
(B) पी. वी. काणे
(C) के. पी. जायसवाल
(D) आर. एल. मित्रा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. डच ईस्ट इंडिया कम्पनी से जुड़े सही वक्तव्य वाले उत्तर को चुने।
(i) डच व्यापारी मसाले के व्यापार में ज्यादा रूचि लेते थे।
(ii) 1602 ई० में होलेंड की कई कम्पनियों ने आपस में मिलकर डच ईस्ट इंडिया कम्पनी बनायी
(iii) 1641 ई० में डच द्वारा पुर्तगालियों से मलक्का ले लिया गया
(iv) डच सरकार कम्पनी के आंतरिक मामलों में कभी हस्तक्षेप नहीं करती थी
(A) (i), (ii) and (iii)
(B) (ii), (iii) and (iv)
(C) (i), (ii) and (iv)
(D) (i), (iii) and (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. किस किताब का अनुवाद ‘ए कोड ऑफ जेन्टू लॉज’ के नाम से किया गया?
(A) हिस्ट्री ऑफ धर्मशास्त्र
(B) अर्थशास्त्र
(C) मनुस्मृति
(D) अष्टाध्यायी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. क्वीन इलिजावेथ I द्वारा ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी को शाही फरमान जारी किया गया :
(A) 28 दिसम्बर 1600 को
(B) 29 दिसम्बर 1600 को
(C) 30 दिसम्बर 1600 को
(D) 31 दिसम्बर 1600 को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. मौर्योत्तर काल में निम्नलिखित विदेशी आक्रमणों का सही कालानुक्रम क्या है?
(i) इंडो-पार्थियन
(ii) इंडो-ग्रीक
(iii) इंडो- सीथियन
(iv) कुषाण
कूट:
(A) i, ii, iv, iii
(B) iii, ii, i, iv
(C)iv, ii, i, ii
(D) ii, iii, i, iv

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) ऋग्वेद – ऐतरेय ब्राह्मण
(B) युजर्वेद – शतपथ ब्राह्मण
(C) सामवेद – पंचविंश ब्राह्मण
(D) अथर्ववेद – कौशितिकी ब्राह्मण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. सूची-I को सूची II से सुमेलित करें और नीचे दिए गए कोड से अपना उत्तर चुनें:
.    सूची I     –     सूची II
(a) प्रयाग शिलालेख – (i) कुमारगुप्त
(b) बिल्साड – (ii) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(c) भीतरी – (iii) समुद्रगुप्त
(d) महरौली – (iv) स्कंदगुप्त
कूट:
(a) (b) (c) (d)
(A) iii ii iv i
(B) iii i iv ii
(C) ii iii i iv
(D) i ii iii iv

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. किस मुगल शासक के दरबार में सर थॉमस रो आए थे :
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. कौन-सा वेद संगीतबद्ध है?
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. निम्नलिखित में कौन ‘मुगल साम्राज्य का उदय और पतन’ के लेखक हैं?
(A) आर. एस. शर्मा
(B) आर.पी. शर्मा
(C) आर.पी. त्रिपाठी
(D) आर. एस. त्रिपाठी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. किसके द्वारा 1724 ई. में मालाबार तट पर स्थित माहे में व्यापारिक डिपो स्थापित किया गया :
(A) पुर्तगाली
(B) डच
(C) ब्रिटिश
(D) फ्रेंच

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. ‘राजतरंगणी’ किसने लिखा ?
(A) कल्हण
(B) बिल्हण
(C) कालिदास
(D) पाणिनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!