81. भारतीय उपग्रह श्रृंखला ‘INSAT’ एक उदाहरण है:
(A) संसाधन उपग्रह
(B) सैन्य संबंधित उपग्रह
(C) ध्रुवीय परिक्रमित उपग्रह
(D) मौसम विज्ञान संबंधित उपग्रह
Show Answer/Hide
82. निम्न में से किस क्षेत्र में जल का उपयोग भारत में सर्वाधिक है?
(A) कृषि क्षेत्र
(B) घरेलू क्षेत्र
(C) खनन क्षेत्र
(D) औद्योगिक क्षेत्र
Show Answer/Hide
83. भारतीय जनगणना 2011 के अनुसार किस भारतीय राज्य में ऋणात्मक जनसंख्या वृद्धि दर दर्ज की गई है?
(A) नागालैंड
(B) गोआ
(C) हरियाणा
(D) केरल
Show Answer/Hide
84. निम्न में से कौन सा कथन भारत की लैटेराइट मृदा के संदर्भ में सत्य है ?
1. लैटेराइट मृदा उच्च ताप व भारी वर्षा वाले क्षेत्र में विकसित होती है।
2. लैटेराइट मृदा जैविक (ह्युमस) समृद्ध होती है व पश्चिमी बंगाल, असम व उड़ीसा में पायी जाती है।
(A) केवल 2 सत्य है।
(B) 1 व 2 दोनों सत्य हैं।
(C) 1 व 2 दोनों असत्य हैं।
(D) केवल 1 सत्य है।
Show Answer/Hide
85. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(A) अनुच्छेद 22.1 — स्वयं की पसंद के अधिवक्ता द्वारा प्रतिरक्षा का अधिकार।
(B) अनुच्छेद 22.4 — निवारक निरोध का उपबंध करने वाली कोई विधि तीन माह से अधिक निरुद्ध किया जाना प्राधिकृत नहीं करेगी।
(C) अनुच्छेद 22.2 — संसद विधि द्वारा उन परिस्थितियों का निर्धारण कर सकेगी जिसके अन्तर्गत तीन माह से अधिक निरुद्ध किया जा सकेगा।
(D) अनुच्छेद 22.1 — गिरफ्तार किये गये व्यक्ति को गिरफ्तारी के कारणों को यथा सम्भव शीघ्रातिशीघ्र बताये बिना अभिरक्षा में नहीं रखा जायेगा।
Show Answer/Hide
86. भारतीय जनगणना 2011 के अनुसार, निम्न में से किस भारतीय राज्य में नगरों की संख्या सर्वाधिक है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र
Show Answer/Hide
87. यह किसने कहा कि ‘न्यायिक सक्रियतावाद’ को ‘न्यायिक जोखिमवाद’ नहीं होना चाहिए ?
(A) न्यायमूर्ति पी.एन.भगवती
(B) न्यायमूर्ति ए.एस. आनन्द
(C) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई
(D) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा
Show Answer/Hide
88. निम्नलिखित में से कौन सा वाद जमींदारी व्यवस्था से संबंधित है ?
1. कामेश्वर सिंह बनाम बिहार राज्य
2. रमेश थापर बनाम मद्रास राज्य
3. मोतीलाल बनाम उत्तर प्रदेश राज्य
4. पश्चिम बंगाल राज्य बनाम सुबोध गोपाल
(A) 1, 2 और 3
(B) 2 और 4
(C) 1, 2, 3 और 4
(D) 1 और 2
Show Answer/Hide
89. निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद राज्य विधानसभा में आंग्ल-भारतीयों के प्रतिनिधित्व से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद – 334
(B) अनुच्छेद – 332
(C) अनुच्छेद – 335
(D) अनुच्छेद – 333
Show Answer/Hide
90. भारत में नियोजन के सन्दर्भ में क्या सत्य है ?
1. राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं सामाजिक नियोजन का प्रस्ताव कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने अगस्त 1937 में वर्धा बैठक में स्वीकृत किया।
2. हरिपुरा के अपने अध्यक्षीय भाषण में सुभाषचन्द्र बोस ने ‘योजना आयोग’ के माध्यम से राष्ट्र राज्य व्यापक नीतियों को स्वीकार करेगा की घोषणा की।
3. मोदी सरकार ने योजना आयोग का नाम बदलकर ‘नीति आयोग’ किया।
4. सुभाषचन्द्र बोस ने 1938 में जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय योजना समिति के निर्माण की घोषणा की थी।
(A) 3 और 2 सत्य हैं।
(B) केवल 3 सत्य है।
(C) सभी सत्य हैं।
(D) 1 और 3 सत्य हैं।
Show Answer/Hide
91. संघ लोक सेवा आयोग राज्य की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सहमत हो सकता है
(A) मुख्यमंत्री की माँग और प्रधानमंत्री की संस्तुति पर।
(B) निर्वाचन आयोग की माँग और राष्ट्रपति की संस्तुति पर।
(C) राज्यपाल की माँग और प्रधानमंत्री की संस्तुति पर ।
(D) राज्यपाल की माँग और राष्ट्रपति की संस्तुति पर।
Show Answer/Hide
92. सुशासन के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य नहीं है ?
(A) पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व
(B) समता एवं समावेशन
(C) धार्मिकता एवं भावुकता
(D) सहभागिता एवं विधि का शासन
Show Answer/Hide
93. नगरपालिका का सदस्य चुने जाने के लिए कोई व्यक्ति निरहित नहीं होगा
(A) 20 वर्ष की आयु सीमा पर
(B) 21 वर्ष की आयु सीमा पर
(C) 19 वर्ष की आयु सीमा पर
(D) 18 वर्ष की आयु सीमा पर
Show Answer/Hide
94. ‘डेमोक्रेसी एण्ड डेवलपमेंट इन इंडिया फ्रॉम सोशलिज्म टू प्रो-बिजनेस’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) अतुल कोहली
(B) विश्वनाथ मिश्र
(C) माइरन वीनर
(D) पार्थ चटर्जी
Show Answer/Hide
95. भारतीय राजकोषीय संघवादी व्यवस्था में संसाधनों का केन्द्र द्वारा राज्यों को आवंटन किया जाता है, वर्तमान में निम्न में से कौन सा संसाधनों के आवंटन का एक माध्यम नहीं है ?
(A) सहायक अनुदान
(B) केन्द्र प्रायोजित योजनाएँ
(C) गाडगिल सूत्र के अंतर्गत योजना कार्यान्वयन के लिए स्थानांतरण
(D) कर-सहभाजन
Show Answer/Hide
96. भारत में कर निर्दिष्टीकरण के संवैधानिक प्रावधानों के तहत निम्न में से कौन सा कर है जो पूरी तरह से राज्यों द्वारा लगाया और वसूला जाता है ?
(A) आय कर
(B) भू-राजस्व
(C) निगम कर
(D) जी.एस.टी.
Show Answer/Hide
97. पंचायतों की वित्तीय अवस्था का मूल्यांकन करने के लिए वित्त आयोग के गठन का प्राधिकार किसको प्राप्त है?
(A) राज्य के गवर्नर
(B) राज्य के मुख्यमंत्री
(C) विधान सभा के अध्यक्ष
(D) भारत के राष्ट्रपति
Show Answer/Hide
98. भारत की दसरी पंचवर्षीय योजना ______ द्वारा विकसित एक आर्थिक मॉडल पर आधारित थी।
(A) पी.सी. महालानोबिस
(B) अमर्त्य सेन
(C) सी.एच. हनुमंथा राव
(D) दादाभाई नौरोजी
Show Answer/Hide
99. निम्न में से कौन सा क्रम सही है, जिसमें दर्शित विकास के मापकों को प्रस्तावित किया गया ?
(A) प्रति व्यक्ति आय, HDI, PQLI
(B) PQLI, HDI, प्रति व्यक्ति आय
(C) प्रति व्यक्ति आय, PQLI, HDI
(D) HDI (मानव विकास सूचकांक), प्रति – व्यक्ति आय, PQLI (भौतिक जीवन स्तर सूचकांक)
Show Answer/Hide
100. भारत के केन्द्रीय बजट में राजकोषीय घाटे का तात्पर्य होता है
(A) भारतीय रिज़र्व बैंक से केन्द्र सरकार के उधार में शुद्ध वृद्धि।
(B) चालू खर्च और चालू आय के बीच का अंतर।
(C) राजकोषीय घाटा बताता है कि सरकार को अपने खर्चों को पूरा करने के लिए कितने और पैसों की जरूरत है।
(D) मुद्रीकृत घाटे और बजटीय घाटे का जोड़।
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|