Jal Jeevan Mission

जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission)

April 30, 2020

परिचय (Introduction)

  • केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2019-20 में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) का ऐलान किया था।
  • जल जीवन मिशन के लिए 256 जिलों में फैले हुए 1,592 ब्लॉकों की पहचान हुई। 
  • यह योजना देश भर में स्थायी जल आपूर्ति प्रबंधन के अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही अन्य सभी योजनाओं को समाहित करेगी। 

जल जीवन मिशन का उद्देश्य (Objective of Jal Jeevan Mission)

  • भारत की जल सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। 
  • सभी भारतीयों को 2024 तक सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है।
  • हर घर तक पाइप द्वारा जलापूर्ति की दिशा में काम करना हैं।

जल जीवन मिशन की आवश्यकता (Requirement of Jal Jeevan Mission)

  • भारत में विश्व की लगभग 17.7% आबादी है, जबकि जल उपलब्धि मात्र 4% के करीब है।
  • अभी भी पूरे भारत में पाइप द्वारा जल पहुँचाने की व्यवस्था मौजूद नहीं है। 
  • भूमिगत जल का कृषि एवं अन्य क्षेत्रों में किये जा रहे दोहन की वजह से कई स्थानों पर जल संकट की स्थिति है।

जल जीवन मिशन का प्रावधान (Provision of Jal Jeevan Mission)

  • इसके लिए जल शक्ति मंत्रालय का गठन किया गया है। 
  • इसके लिए जल संसाधन मंत्रालय, नदी विकास और गंगा कायाकल्प और पेयजल तथा स्वच्छता मंत्रालय को किया गया एकीकृत करना है।
  • जल संसाधनों मंत्रालय और जल आपूर्ति के प्रबंधन को एकीकृत और समग्र तरीके से नियमित करेगा 
  • इस अभियान का संचालन जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले पेयजल और स्वच्छता विभाग के पास है जिसका प्रमुख कार्य – 
    • स्थानीय स्तर पर पानी की एकीकृत मांग और आपूर्ति का प्रबंधन करना है।
    • वर्षा जल संचयन, भूजल पुनर्भरण जैसे स्रोत स्थिरता के लिए स्थानीय बुनियादी ढाँचे का निर्माण करना है।
    • कृषि में पुनः उपयोग के लिए घरेलू अपशिष्ट जल का प्रबंधन करना है।
  • इस मिशन के लिए आवश्यक धनराशि विभिन्न संबंधित योजनाओं के तहत उपलब्ध धन से जुटाई जाएगी। 
  • अतिरिक्त धनराशि के लिए Compensatory Afforestation Fund Management and Planning Authority (CAMPA) के कोष का उपयोग किया जाएगा ।

 

Read Also :

Read Related Posts

 

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop