आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए TheExamPillar की टीम ने भारतीय भूगोल (Indian Geography MCQ) के भारत का परिचय (Introduction of India) से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह उपलब्ध कराया गया हैं, जो विभिन्न परीक्षों में पूछे गए हैं। यहाँ पर कुल 40 प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है।
Indian Geography MCQ – Part – 1
(भारतीय भूगोल के प्रश्न उत्तर भाग – 1)
1. भारत अवस्थित (Located) है-
(a) अक्षांश 8º4′ दक्षिण से 37º6′ उत्तर तथा देशांतर 68º7′ पश्चिम से 97º25′ पूर्व के मध्य
(b) अक्षांश 8º4′ उत्तर से 37º6′ दक्षिण तथा देशांतर 68º7′ पूर्व से 97º25′ पश्चिम के मध्य
(c) अक्षांश 8º4′ उत्तर से 37º6′ उत्तर तथा देशांतर 68º7′ पूर्व से 97º25′ पूर्व के मध्य
(d) अक्षांश 8º4′ दक्षिण से 37º6′ दक्षिण तथा देशांतर 68º7′ पश्चिम से 97º25′ पश्चिम के मध्य
Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित जोड़ों में से कौन सा जोड़ा सही नहीं है?
(a) भारत का कुल क्षेत्रफल 3.28 मिलियन वर्ग किलोमीटर
(b) भारत का अक्षांशीय विस्तार 8º4’ उत्तर से 37º6’ उत्तर
(c) भारत का रेखांशीय विस्तार 68º7’ पूर्व 97º25’ पूर्व
(d) भारत में राज्यों की संख्या 26
Show Answer/Hide
3. भारत के निम्नलिखित नगरों में से कौन कर्क रेखा के सबसे नजदीक हैं?
(a) अगरतला
(b) इम्फाल
(c) रायपुर
(d) आइजोल
Show Answer/Hide
4. भारत विस्तृत है –
(a) 37º17′35” उत्तर तथा 8º6′28” दक्षिण के बीच
(b) 37º17′53” उत्तर तथा 8º4′28” दक्षिण के बीच
(c) 37º17′53” उत्तर तथा 8º28′ उत्तर के बीच
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
5. निम्नांकित नगरों में कर्क रेखा से निकटतम दूरी पर स्थित है?
(a) अगरतला
(b) गाँधीनगर
(c) जबलपुर
(d) उज्जैन
Show Answer/Hide
6. निम्न नगरों में से कौन-सा कर्क रेखा के निकटतम है?
(a) दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) जोधपुर
(d) नागपुर
Show Answer/Hide
7. कितने भारतीय प्रदेशों से होकर कर्क रेखा (Tropic of Cancer) गुजरती है?
(a) 6
(b) 8
(c) 7
(d) 9
Show Answer/Hide
8. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय राज्य कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है?
(a) झारखण्ड
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) त्रिपुरा
Show Answer/Hide
9. कर्क रेखा गुजरती है−
(a) मध्य प्रदेश से
(b) त्रिपुरा से
(c) मिजोरम से
(d) इन सभी से
Show Answer/Hide
10. कौन सा महत्वपूर्ण अक्षांश भारत को दो लगभग बराबर भागों में विभाजित करता है?
(a) 23º30′ दक्षिण
(b) 33º30′ उत्तर
(c) 0º
(d) 23º30′ उत्तर
Show Answer/Hide
11. निम्नलिखित द्वीपों के युग्मों में से कौन-सा एक ‘दस अंश जलमार्ग’ (Ten Degree Channel) द्वारा आपस में पृथक् किया जाता है?
(a) अंडमान एवं निकोबार
(b) निकोबार एवं सुमात्रा
(c) मालदीव एवं लक्षद्वीप
(d) सुमात्रा एवं जावा
Show Answer/Hide
12. 800 पूर्वी देशान्तर और कर्क-रेखा का मिलन बिन्दु है-
(a) आन्ध्र प्रदेश में
(b) महाराष्ट्र में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) मध्य प्रदेश में
Show Answer/Hide
13. निम्नलिखित में से किस द्वीप युग्म को टेन डिग्री चैनल अलग करता है?
(a) लक्षद्वीप एवं मिनिकोय
(b) दक्षिणी अंडमान तथा लिटिल अंडमान
(c) अंडमान तथा निकोबार
(d) पंबन तथा मन्नार
Show Answer/Hide
14. दस डिग्री चैनल पृथक् करता है−
(a) अण्डमान को निकोबार द्वीप से
(b) अण्डमान को म्यांमार से
(c) भारत को श्रीलंका से
(d) लक्षद्वीप को मालदीव से
Show Answer/Hide
15. यदि भारत मानक समय याम्योत्तर पर मध्यान्ह है तो 120o पूर्वी देशान्तर पर स्थानीय समय क्या होगा?
(a) 09.30
(b) 14.30
(c) 17.30
(d) 20.00
Show Answer/Hide
16. निम्नलिखित देशांतरों में कौन-सा भारत की ‘प्रामाणिक मध्यान्ह रेखा’ कहलाता है?
(a) 87º30′ पूर्वी
(b) 85º30′ पूर्वी
(c) 84º30′ पूर्वी
(d) 82º30′ पूर्वी
Show Answer/Hide
17. निम्नलिखित में से कौन सा एक स्थान भारतीय मानक समय याम्योत्तर के सबसे नजदीक स्थित है?
(a) बिलासपुर
(b) फैजाबाद
(c) कोरापुट
(d) मिर्जापुर
Show Answer/Hide
18. भारतीय मानक समय की याम्योत्तर नहीं गुजरती है −
(a) आन्ध्र प्रदेश से
(b) छत्तीसगढ़ से
(c) महाराष्ट्र से
(d) उत्तर प्रदेश से
Show Answer/Hide
19. भारतीय मानक समय (IST) निम्नलिखित स्थानों में से किसके समीप से लिया जाता है−
(a) इलाहाबाद (नैनी)
(b) लखनऊ
(c) मेरठ
(d) मुजफ्फरनगर
Show Answer/Hide
20. भारतीय मानक समय की देशान्तर रेखा (82º30′) किस नगर से होकर गुजरती है?
(a) नागपुर
(b) दिल्ली
(c) पटना
(d) इलाहाबाद
Show Answer/Hide