Indian Geography (Hilly, Plateau & Plain Areas) MCQ

Indian Geography (Hilly, Plateau & Plain Areas) MCQ Part – 05

/

21. अरावली एवं विंध्य शृंखलाओं के मध्य कौनसा पठार स्थित है?
(a) मालवा का पठार
(b) छोटा नागपुर का पठार

(c) दक्कन का पठार
(d) प्रायद्वीपीय पठार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. निम्नलिखित में से कौन सबसे नवीन पर्वत श्रेणी है?
(a) विंध्य
(b) अरावली
(c) शिवालिक
(d) अन्नाइमलाई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. भारत में सबसे प्राचीन पर्वत शृंखला है-
(a) अरावली
(b) विंध्य
(c) सतपुड़ा
(d) हिमालय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. निम्न में से सबसे पुरानी पर्वत शृंखला कौन-सी है?
(a) हिमालय
(b) विन्ध्य
(c) अरावली
(d) नीलगिरि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. भारत के अतिरिक्त प्रायद्वीपीय पर्वत निर्मित हुए –
(a) इयोजोइक महाकल्प में
(b) पेलियोजोइक महाकल्प में
(c) मीसोजोइक महाकल्प में
(d) केनोजोइक महाकल्प में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. निम्नलिखित में से कौन सा एक पर्वत सबसे पुराना है−
(a) अरावली
(b) नीलीगिरि

(c) हिमालय
(d) सतपुड़ा शृंखला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट का मिलन स्थल है−
(a) अनईमुडी
(b) नीलगिरी

(c) मलयगिरी
(d) अनाईमलई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. निम्नलिखित में से कौन सा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊँचाई के अनुसार सही अवरोही क्रम है?
(a) देलवाड़ा‚ सज्जनगढ़‚ जरगा‚ तारागढ़
(b) सेर‚ जरगा‚ सज्जनगढ़‚ तारागढ़
(c) जरगा‚ सेर‚ सज्जनगढ़‚ तारागढ़
(d) जरगा‚ देलवाड़ा‚ तारागढ़‚ सज्जनगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. कौनसा सबसे ऊँचा पर्वत है?
(a) माउण्ट एवरेस्ट
(b) कंचनजंगा

(c) लोट्से
(d) मकालु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. निम्नलिखित में से कौन-सी शृंखला कश्मीर घाटी को सिंधु घाटी से अलग करती है?
(a) धौलाधार
(b) ग्रेट हिमालयन

(c) पीर पंजाल
(d) शिवालिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. छोटा नागपुर का पठार –
(a) एक अग्रगभीर है
(b) एक गर्त है

(c) एक पदस्थली है
(d) एक समप्राय भूमि है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. पारसनाथ पहाड़ी की उँचाई क्या है?
(a) 1600 मीटर
(b) 1565 मीटर

(c) 1365 मीटर
(d) 1260 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. कथन (A) : नवीन वलित पर्वतों को टरशियरी पर्वत भी कहा जाता है।
कारण (R) : इनका निर्माण मुख्यत: रचनात्मक प्लेट किनारों के सहारे हुआ है।
कूट से सही उत्तर चुनिये :

कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं‚ परन्तु (R)‚ (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. राँची का पठार उदाहरण है –
(a) शुद्ध पेनिप्लेन का
(b) उत्थित पेनिप्लेन का

(c) अवतलित पेनिप्लेन का
(d) प्रारंभी पेनिप्लेन का

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. निम्नांकित में से भारत वर्ष की कौन सी सबसे ऊँची चोटी है?
(a) नंदादेवी
(b) कंचनजंगा

(c) माकालू
(d) एवरेस्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. मोनेडनॉक स्थित होते हैं :
(a) पर्वत में
(b) बलित पर्वत में

(c) उपांत मैदान में
(d) लोइस के मैदान में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. निम्नलिखित में से कौन सी रूपान्तरित चट्टान नहीं है?
(a) संगमरमर
(b) क्वार्ट़जाइट

(c) सिस्ट
(d) ग्रेनाइट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिये एवं नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये –
सूची I (पर्वत क्रम)  –  सूची II (प्रकार)
A. हिमालय               1. भ्रंशोत्थ
B. सह्याद्रि                 2. वलित
C. राजमहल              3. अवशिष्ट
D. नीलगिरि              4. ज्वालामुखी
कूट :

.   A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 4 3 2 1
(c) 2 1 4 3
(d) 4 2 3 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. धौलाधर तथा पीर पंजाल की महत्वपूर्ण श्रेणियां अवस्थित हैं-
(a) ट्रांस हिमालय में
(b) महान् हिमालय में

(c) लघु हिमालय में
(d) बाह्य हिमालय में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. सूची I तथा सूची II का सुमेल कीजिए तथा सही उत्तर कूट से चुनिए :
.    सूची I    –    सूची II
(a) मध्य भारत   1. अरावली
(b) तमिलनाडु   2. विन्ध्य
(c) राजस्थान     3. राजमहल
(d) झारखण्ड    4. नीलगिरि
कूट :

.  A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 4 3 2 1
(c) 4 1 2 3
(d) 4 2 3 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read Also :

MCQ Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!