Indian Geography (Hilly, Plateau & Plain Areas) MCQ

Indian Geography (Hilly, Plateau & Plain Areas) MCQ Part – 05

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए TheExamPillar की टीम ने भारतीय भूगोल (Indian Geography MCQ Part – 05) के पर्वतीय‚ पठारी एवं मैदानी क्षेत्र (Hilly, Plateau and Plain Areas) से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह उपलब्ध कराया गया हैं, जो विभिन्न परीक्षों में पूछे गए हैं। यहाँ पर कुल 40 प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है।   

Indian Geography (Hilly, Plateau & Plain Areas) MCQ Part – 05
(भारतीय भूगोल (पर्वतीय‚ पठारी एवं मैदानी क्षेत्र) के प्रश्न उत्तर भाग – 05)

1. ‘दण्डकारण्य’ प्रदेश स्थित नहीं है−
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़ में

(c) मध्य प्रदेश में
(d) उड़ीसा में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) गढ़जात पहाड़ियाँ – उड़ीसा
(b) माण्डव पहाड़ियाँ – महाराष्ट्र
(c) नल्लामलाई पहाड़ियाँ – आन्ध्र प्रदेश
(d) शेवरॉय पहाड़ियाँ – तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. दण्डकारण्य परियोजना में सम्मिलित राज्य हैं −
(a) उत्तर प्रदेश‚ कर्नाटक एवं महाराष्ट्र
(b) आन्ध्र प्रदेश छत्तीसगढ एवं ओडिशा
(c) आन्ध्र प्रदेश‚ केरल एवं ओडिशा
(d) आन्ध्र प्रदेश‚ केरल एवं तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. दण्डकारण्य भारत के किस भाग में स्थित है?
(a) उत्तरी
(b) पूर्वी
(c) मध्यवर्ती
(d) पश्चिमी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. निम्नलिखित पर्वत शिखरों में से कौन उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है?
(a) कामेट
(b) बन्दरपूँछ

(c) दूनागिरि
(d) नंगा पर्वत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. मणिपुर का अधिकांश धरातल है −
(a) मैदानी
(b) पठारी
(c) दलदली
(d) पर्वतीय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. ‘नंगा पर्वत’ अवस्थित है
(a) उत्तराखंड में
(b) हिमाचल प्रदेश में

(c) जम्मू एवं कश्मीर में
(d) मेघालय में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. निम्न में से कौन एक मूल स्थलरूप है?
(a) ज्वालामुखी शंकु
(b) अवशिष्ट पर्वत

(c) मोनाडनॉक
(d) अपरदनात्मक जलप्रपात

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. सूची-Iको सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए−
.    सूची-I        – सूची-II

A. दक्कन ट्रैप     1. उत्तर नूतन जैव
B. पश्चिमी घाट    2. पूर्व कैम्ब्रियन
C. अरावली         3. क्रिटेशिस-आदिनूतन
D. नर्मदा-ताप्ती  4. कैम्ब्रियन निक्षेप
.                         5. अत्यन्त नूतन
कूट :

. A B C D
(a) 3 5 1 4
(b) 3 1 2 5
(c) 2 1 3 4
(d) 1 4 2 5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर जवाहर सुरंग संबंधित है-
(a) पीर पंजाल श्रेणी से
(b) काराकोरम श्रेणी से

(c) जास्कर श्रेणी से
(d) त्रिकुट श्रेणी से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. हिमालय का विस्तार अराकान योमा कहाँ स्थित है?
(a) बलूचिस्तान में
(b) म्यांमार में

(c) नेपाल में
(d) कश्मीर में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रेणी केवल एक ही राज्य में फैली है?
(a) अरावली
(b) सतपुड़ा

(c) अजन्ता
(d) सह्याद्रि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे अधिक ऊँचाई वाली चोटी कौन है?
(a) सैडिल पीक
(b) माउन्ट

(c) माउन्ट दियावोलो
(d) माउन्ट कोयेल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. निम्न कालों में से किसे प्राय: ‘लघु हिमकाल’ माना गया है?
(a) 750 ई. से 850 ई.
(b) 950 ई. से 1250 ई.
(c) 1650 ई. से 1870 ई.
(d) आज से 8000 से 10,000 वर्ष पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. कुल्लू घाटी निम्नलिखित पर्वत श्रेणियों के बीच अवस्थित है─
(a) धौलाधार तथा पीरपंजाल
(b) रणज्योति तथा नागटिब्बा
(c) लद्दाख तथा पीरपंजाल
(d) मध्य हिमालय तथा शिवालिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. भू-वैज्ञानिक कालानुक्रम के अनुसार अधोलिखित का सही क्रम है−
1. अरावली
2. पूर्वी घाट

3. दक्कन ट्रैप
4. हिमालय
कूट :

(a) 4, 2, 3, 1
(b) 1, 2, 3, 4

(c) 2, 1, 3, 4
(d) 3, 1, 2, 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. निम्नलिखित पर्वत शिखरों में कौन सा एक भारत में अवस्थित नहीं है?
(a) गोसाई थान
(b) कामत

(c) नंदा देवी
(d) त्रिशूल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. निम्नलिखित में से कौन सी पर्वत शृंखला सबसे लम्बी है?
(a) रॉकी
(b) आल्प्स्

(c) हिमालय
(d) एण्डीज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. अधोलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) माउण्ट आबू – अरावली पहाड़ियाँ
(b) कोडाईकनाल – अन्नाइमलाई पहाड़ियाँ
(c) ऊटकमण्ड – नीलगिरी पहाड़ियाँ
(d) शिमला – काराकोरम श्रेणी से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. ‘विदर्भ’ एक प्रादेशिक नाम है भारत में‚ और यह –
(a) गुजरात का अंग है
(b) महाराष्ट्र का अंग है

(c) मध्य प्रदेश का अंग है
(d) उड़ीसा का अंग है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!