Important Uttarakhand Political & Administrative Questions

उत्तराखंड के राजनीतिक व प्रशासनिक संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाने वाले उत्तराखंड के राजनीतिक व प्रशासनिक संबंधित महत्वपूर्ण 50+ प्रश्न-उत्तर यहाँ पर उपलब्ध जो आगामी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है – 

उत्तराखंड के राजनीतिक व प्रशासनिक संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

1. उत्तराखण्ड की स्थापना कब हुई थी ? – 9 नवम्बर 2000

2. उत्तराखण्ड राज्य विधेयक लोकसभा में कब पारित हुआ था ? – 1 अगस्त 2000

3. उत्तराखण्ड राज्य विधेयक राज्यसभा में कब पारित हुआ था ? – 10 अगस्त 2000

4. उत्तराखण्ड राज्य विधेयक राष्ट्रपति द्वारा कब स्वीकृत हुआ था? – 28 अगस्त 2000

5. उत्तराखण्ड राज्य विधेयक किस राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृत हुआ था? – के. आर. नारायण

6. उत्तराखण्ड राज्य की घोषणा सर्वप्रथम किस प्रधानमंत्री ने की थी? – एच.डी. देवगौड़ा

7. उत्तराखण्ड राज्य देश का कौनसा राज्य है ? – 27वां

8. उत्तराखण्ड राज्य देश का कौनसा हिमालयी राज्य है ? – 11वां

9. उत्तराखण्ड का राज्य पुष्प क्या है ? – ब्रह्म कमल (स्थानीय नाम – कौंलपद्म)

10. ‘ब्रह्म कमलका वानस्पतिक नाम क्या है ? – सोसूरिया अबवेलेटा (Saussurea obvallata)

11. उत्तराखंड राज्य का राज्य पक्षी कौन है ? – मोनाल (हिमालय का मयूर) (Lophoorus Impejanus)

12. उत्तराखण्ड राज्य का राज्य खेल है ? – फुटबॉल (2011 में घोषित)

13. उत्तराखंड का राष्ट्रीय पशु है ? – कस्तूरी मृग (हिमालयन मस्क डियर) (Moschus Chrysogaster)

14. उत्तराखण्ड राज्य का राज्य वृक्ष है ? – बुरांस (Rhododendron Arboreum)

15. उत्तराखंड का राज्य वाद्य यंत्र है ? – ढोल (2015 में घोषित)

16. उत्तराखण्ड की प्रथम अधिकारिक या राजकीय भाषा है ? – हिंदी

17. उत्तराखण्ड की द्वितीय अधिकारिक या राजकीय भाषा है ? – संस्कृत (जनवरी 2010 से)

18. ‘उत्तरांचलका नाम परिवर्तन उत्तराखण्डके रूप में किस तिथि को हुआ था ? – 1 जनवरी 2007

19. उत्तराखंड विधानसभा में एक सदस्य जिस समुदाय से नामित होता है, वह है ? – आंग्ल-भारतीय समुदाय

20. उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था ? – 27 मार्च 2016 को

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!