HTET Level 3 (PGT) Exam Paper – 02 Dec 2023 (Part III – General Studies) (Official Answer Key)

HTET Level 3 (PGT) Exam Paper – 02 Dec 2023 (Part III – General Studies) (Official Answer Key)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 02 दिसम्बर 2023 को HTET PGT (Haryana Teacher Eligibility Test – Post Graduate Teacher) (Level – 3) की परीक्षा का आयोजन किया गयाइस HTET PGT Exam 2023 के प्रश्नपत्र में भाग – III सामान्य अध्ययन / मात्रात्मक योग्यता, तार्किक अभिक्षमता तथा सामान्य ज्ञान एवं अभिज्ञान विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET PGT (Haryana Teacher Eligibility Test – Post Graduate Teacher) (Level – 3) Exam 2023 held on 02 December 2023. Here the HTET PGT Exam 2023, Part – III General Studies / Quantitative Aptitude, Reasoning Ability and G.K. & Awareness Question Paper with Official Answer Key.

Exam HTET PGT (Post Graduate Teacher) (Level – 3)
Part
Part – III (सामान्य अध्ययन / मात्रात्मक योग्यता, तार्किक अभिक्षमता तथा सामान्य ज्ञान एवं अभिज्ञान)
Organized by
BSEH
Number of Question
30
Exam Date  02nd December 2023 

भाग – 3
सामान्य अध्ययन / मात्रात्मक योग्यता, तार्किक अभिक्षमता तथा सामान्य ज्ञान एवं अभिज्ञान

61. यदि A अपने सिर के बल पर उत्तर दिशा की ओर अपना मुँह करके खड़ा है, तो उसके बायें हाथ की दिशा है :
1) उत्तर-पूर्व
2) पश्चिम
3) पूर्व
4) उत्तर – पश्चिम

Show Answer/Hide

Answer – (3)

62. एक नाव 20 किमी दूरी को धारा की दिशा में एक घण्टे में तथा उसी दूरी को धारा की विपरीत दिशा में 2 घण्टे में तय करती है, तो शान्त जल में नाव की चाल है :
1) 10 किमी / घण्टा
2) 12 किमी / घण्टा
3) 13 किमी / घण्टा
4) 15 किमी / घण्टा

Show Answer/Hide

Answer – (4)

63. 15 व्यक्तियों के समूह में 7 व्यक्ति हिन्दी एवं 8 व्यक्ति अंग्रेजी पढ़ते हैं जबकि 3 व्यक्ति इन दोनों में से किसी को भी नहीं पढ़ते हैं, तो इनमें से कितने व्यक्ति हिन्दी व अंग्रेजी दोनों को पढ़ते हैं ?
1) 0

2) 3
3) 4
4) 5

Show Answer/Hide

Answer – (2)

64. एक कक्षा में 35 विद्यार्थियों में, A का स्थान नीचे से 7वें पर एवं B का स्थान ऊपर से 9वें स्थान पर है तथा C का स्थान इन दोनों के ठीक मध्य में हो, तो C का स्थान A से कौन-सा है ?
1) 9वाँ
2) 10वाँ
3) 11वाँ
4) 12वाँ

Show Answer/Hide

Answer – (2)

65. एक निश्चित कूट भाषा में ‘CEG’ को ‘TSR’ तथा ‘FHJ’ को ‘QPO’ लिखा जाता है, तो इसी समान भाषा में ‘IKM’ को लिखा जायेगा :
1) NOP
2) NOL
3) NMK
4) NML

Show Answer/Hide

Answer – (4)

66. अक्षरों EAML से कितने सार्थक शब्द बनाये जा सकते हैं ?
1) 1
2) 2
3) 3
4) 4

Show Answer/Hide

Answer – (3)

67. एक नियमित बहुभुज में आन्तरिक कोण एवं बाह्य कोण का अनुपात 7:2 हो, तो इस बहुभुज की भुजाओं की संख्या है :
1) 7
2) 8
3) 9
4) 11

Show Answer/Hide

Answer – (3)

68. निम्नलिखित संख्या शृंखला का अगला पद ज्ञात कीजिए :
2, 3, 10, 15, 26, ?
1) 33
2) 34
3) 35
4) 36

Show Answer/Hide

Answer – (3)

69. नल A द्वारा एक टैंक को अकेले 8 घण्टे में, नल B द्वारा इसी टैंक को अकेले 6 घण्टे में भरा जा सकता है। यदि दोनों नलों को एक साथ 2 घण्टे के लिए खोलने के पश्चात् नल A को बन्द कर दिया जाए, तो नल B द्वारा बचा टैंक कब भर जाएगा ?
1) 2 घण्टे में
2) 2½ घण्टे में
3) 3 घण्टे में
4) 3½ घण्टे में

Show Answer/Hide

Answer – (2)

70. यदि किसी निश्चित पैटर्न में 38 * 15 = 32, 62 * 91 = 7 तथा 74 * 81 = 29 हो, तो उसी पैटर्न में 47 * 33 का मान है :
1) 40
2) 41
3) 38
4) 53

Show Answer/Hide

Answer – (2)

71. यदि 17 दिसम्बर, 2002 को शनिवार था, तो 22 दिसम्बर, 2004 को कौन – सा दिन था ?
1) रविवार
2) शनिवार
3) सोमवार
4) मंगलवार

Show Answer/Hide

Answer – (1)

72. श्रेणी का अगला पद है :
Z1A, X2D, V6G, T21J, ?
1) R87M
2) R87N
3) R88P
4) R88M

Show Answer/Hide

Answer – (4)

73. अंग्रेजी वर्णमाला में दी गई श्रेणियों में क्रमागत अक्षरों के मुषय छोड़े गए अक्षरों की संख्या एक से कम होती जाती है, निम्नलिखित श्रेणियों में कौन-सी इस नियम का पालन करती है
1) DJOTV
2) DJOSV
3) DJOSW
4) DIOSU

Show Answer/Hide

Answer – (2)

74. x-अक्ष, y-अक्ष तथा 4x + 3y = 12 द्वारा निर्मित त्रिभुज के बाह्यवृत्त की त्रिज्या है :
1) 2 इकाई
2) 2.5 इकाई
3) 3 इकाई
4) 4 इकाई

Show Answer/Hide

Answer – (2)

75. वह सबसे छोटी संख्या ज्ञात कीजिए, जिसे 15463 में जोड़ने पर प्राप्त योगफल 107 से पूर्णतया विभाजित हो जाता है :
1) 52
2) 55
3) 71
4) 76

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!