HSSC Upper Divisional Clerk (Field Cadre) Exam 24 Feb 2020 (Evening Session) Answer Key

HSSC Upper Divisional Clerk (Field Cadre) Exam 24 Feb 2020 (Evening Session) Answer Key

Q61. निम्न में से कौनसी गतिविधि व्यापार का समर्थन नहीं करती ?
A. खनिकर्म
B. बैंकिंग
C. भंडारण
D. बीमा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q62. निम्न में से कौनसे कार्य प्रवंधन से सम्बंधित नहीं है ?
A. आयोजन
B. योजन
C. नियंत्रण
D. बीमा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q63. निम्न में से किस चीज से व्यवसाय जोखिम नही देता है ?
A. दंगा
B. कार्यक्षम प्रवंधन
C. यंत्र बिगड़ना
D. उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q64. प्रबंधन की परिभाषा आप कैसे करेंगे?
A. कला और विज्ञान दोनों का संगम
B. कला
C. विज्ञान
D. कला या विज्ञान दोनों भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q65. निम्न में से कौनसा प्रेषण माध्यम का हिस्सा नहीं है?
A. नेटवर्क से डेटा प्रेषण
B. नेटवर्क से डेटा प्रेषण नहीं
C. कंप्युटर से डेटा प्रेषण
D. उपरी में से कुछ भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q66. अनशिल्डेड ट्विस्टेड पेयर (UTP) (रक्षाहीन व्यावर्तित युग्म) की विशेषताएँ क्या है?
A. यह एक कम लागत की केबल है जो छोटे नेटवर्क की स्थापना के लिए उपलब्ध है।
B. यह एक पतली (बाहरी व्यास लगभग 0.43cm) है और लचिली है और स्थापना आसानी से हो सकती है।
C. यह एकही बार में 100m लंबाई तक डेटा ले जा सकती है।
D. उपरी सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q67. XML फाइल के लाभ क्या है?
A. दो पूर्ण रुप से विभिन्न प्लैटफार्मपर डेटा शेयर कर सकती है
B. दो पूर्ण रुप से समान प्लैटफार्मपर डेटा शेयर कर सकती है
C. विकल्प A और B दोनों
D. किसी एक प्लैटफार्म के अंदर डेटा शेयर कर सकती है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q68. निम्न में से कौनसा HTML टैग्ज लिखने में प्रयोग होता है?
A. []
B. ()
C. {}
D. <>

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q69. निम्न में से कौनसे मूल्य कभी भी स्वीकृत नहीं किए जाने चाहिए?
A. NIL
B. NULL
C. NOT NULL
D. उपरी में से कुछ भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q70. ______ कंपनी और ग्राहक जैसे व्यक्तिगत आर्थिक एजंटो ने निर्णय लेने संबंधित है
A. व्यापक अर्थशास्त्र
B. सूक्ष्म अर्थशास्त्र
C. प्रयोगसिद्ध अर्थशास्त्र
D. उपरी में से कुछ भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q71. आर्थिक कार्यक्षमता में शामिल है:
A. आवंटन कार्यक्षमता
B. उपजाऊ कार्यक्षमता
C. वितरण कार्यक्षमता
D. उपरी सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q72. यदि कीमत बढती (घटती) है तो उस माल की ग्राहक कम (ज्यादा) खरीदारी करेंगे यह ______ बताता है
A. माँग का सिद्धांत
B. आपूर्ति का सिद्धांत
C. बीक्री का सिद्धांत
D. खरीद का सिद्धांत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q73. माल की माँग का मतलब क्या है?
A. एक विशेष कीमत पर और एक विशेष समय पर माल की मात्रा
B. माल की आवश्यकता की माँग
C. माल की आकांक्षा
D. माल की थोक माँग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q74. माल की आपूर्ति का मतलब क्या है?
A. भण्डारण में कुल माल
B. बीक्री के लिए उपलब्ध माल
C. प्रति इकाई एक विशेष कीमतपर एक विशेष समय पर माल की
D. माल का वास्तविक उत्पादन दी जानेवाली मात्रा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q75. निम्न में से कौनसा सभी स्त्रोतों की लागत शामिल कर किसी भी माल या सेवा उत्पादन की लागत है?
A. भौतिक लागत
B. अवसर लागत
C. वास्तविक लागत
D. उत्पादन लागत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q76. निम्न में से कुल प्राप्ति और कुल व्यय के बीच का अंतर क्या है?
A. पूँजी में कमी
B. बजेट में घाटा
C. राजकोषीय घाटा
D. राजस्व घाटा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q77. आप माँग कैसे तय करते है?
A. कीमत के आधारपर
B. मात्रा के आधारपर
C. आपूर्ति के आधारपर
D. उपरी में से कुछ भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q78. आप आपूर्ति कैसे तय करते है?
A. माल का वास्तविक उत्पादन
B. भण्डारण में कुल माल
C. एक विशेष कीमतपर एक समय की इकाई में दिए जानेवाले
D. बीक्री के लिए उपलब्ध माल माल की मात्रा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q79. चोरी, आग या अन्य किसी कारण से हानि होती हे तो कौनसा खाता क्रेडीट किया जाएगा?
A. लाभ और हानि खाता
B. खरीदारी खाता
C. बीक्री खाता
D. उपरी में से कुछ भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q80. डुबंत ऋण, वापिस पाए गए, तो उन्हे यह समझा जाएगा:
A. लाभ
B. हानि
C. प्राप्त राशि के अनुसार (A) या (B)
D. उपरी में से कुछ भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!