HSSC MPHW Exam 7 Jan 2024 (Answer Key)

HSSC MPHW Exam Paper – 07 January 2024 (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 07  January, 2024 को HSSC MPHW (Multi-Purpose Health Worker) की परीक्षा का आयोजन  किया गया। यहाँ पर HSSC MPHW (Multi-Purpose Health Worker) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key) उपलब्ध कराया गया है।

HSSC MPHW (Multi-Purpose Health Worker) Exam was organized by Haryana Staff Selection Commission on 07 January 2024. Here HSSC MPHW (Multi-Purpose Health Worker) Exam Paper with Answer Key available.

पद (Post Name)  HSSC MPHW (Multi-Purpose Health Worker) Exam 20243
आयोजक (Organized by
HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
परीक्षा दिनांक (Exam Date) 
07 January, 2024
पेपर सेट (Paper Set)  B
कुल प्रश्न (Total Questions) 
100

HSSC MPHW (Multi-Purpose Health Worker) Exam 2023
(Answer Key)

1. (0110101100)2 को हेक्साडेसिमल संख्या में बदलिये ।
(A) (2AC) 16
(B) (1BC) 16
(C) (1AC) 16
(D) (2BC) 16
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. आधुनिक सूक्ष्म जीव विज्ञान के जनक कौन है ?
(A) रॉबर्ट कोच
(B) जोसेफ लिस्टर
(C) लुई पास्चर
(D) पॉल एर्लिच
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रैनुलोसाइट का उदाहरण है ?
(A) न्यूट्रोफिल
(B) मोनोसाइट
(C) लिम्फोसाइट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. ________ आपको कैरेक्टर की लंबी स्ट्रिंग टाइप किए बिना या मेनू या डायलॉग बॉक्स को नेविगेट किए बिना कमांड इनपुट करने की अनुमति देती है ।
(A) फंक्शन की
(B) Enter की
(C) ESC की
(D) CTRL की
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा गैर-मौखिक संचार का एक उदाहरण है ?
(A) दूरसंचार
(B) व्याख्यान
(C) चर्चा
(D) हाथ मिलाना
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. हेमैटोक्रिट के मानों में गिरावट देखी जाती है
(A) जन्मजात हृदय रोग में
(B) पॉलीसिथेमिया में
(C) निर्जलीकरण में
(D) एनीमिया में
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. एंटीसेप्टिक सर्जरी के जनक कौन है ?
(A) एंटोनी वैन ल्यूवेनहोक
(B) जोसेफ लिस्टर
(C) पॉल एर्लिच
(D) रॉबर्ट कोच
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. कम्पाइलर के आउटपुट को ______ कहा जाता है ।
(A) ऑब्जेक्ट कोड
(B) डेटा को
(C) सोर्स कोड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. न्यूट्रोफिल के प्रतिशत में वृद्धि कहलाती है
(A) न्यूट्रोपेनिया
(B) न्यूट्रोसाइटोसिस
(C) न्यूट्रोफिलिया
(D) इसिनोफिलिया
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. न्यूरोजेनिक शॉक किसके कारण होता है ?
(A) गंभीर एलर्जी
(B) रीढ़ की हड्डी या सिर में चोट
(C) गंभीर संक्रमण
(D) आंतरिक रक्तस्राव
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लैंग्वेज (SQL) में टेबल में उपलब्ध सभी डेटा का चयन करने के लिए हम निम्नलिखित में से किस SELECT कथन का उपयोग करते हैं ?
(A) SELECT * FROM table_name;
(B) SELECT *.* FROM table_name;
(C) SELECT all FROM table_name;
(D) SELECT FROM table_name;
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. रेडियो उदाहरण है
(A) दृश्य-श्रव्य साधन का
(B) श्रव्य साधन का
(C) दृश्य साधन का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. स्काल्ड ________ के कारण होता है ।
(A) घर्षण
(B) दुर्घटना
(C) भाप
(D) शॉक
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. पायथॉन में पूर्ण स्टैक में एक तत्व को जोड़ने का प्रयास करने से ________ नामक एक अपवाद उत्पन्न होता है ।
(A) Overflow
(B) Empty
(C) Full
(D) Non-empty
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. मोनोसाइटोसिस देखा जाता है
(A) त्वचा संक्रमण में
(B) काली खाँसी में
(C) दमा में
(D) मलेरिया में
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन-सा है ?
(A) बरेहीपानी जलप्रपात
(B) नोहकलिकाई जलप्रपात
(C) कुंचिकल जलप्रपात
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. निम्नलिखित में से कौन-सा जन्म के समय का कम वजन दर्शाता है ?
(A) BW > 2.5 kg
(B) BW = 2.5 kg
(C) BW < 2.5 kg
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. वह प्रक्रिया जिससे सतह या माध्यम को सभी सूक्ष्म जीवों से मुक्त बनाया जाता है, वह कहलाती है
(A) एसेप्सिस
(B) कीटाणुशोधन
(C) एंटिसेप्टिक
(D) जीवाणुहीनता
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. वेस्टरग्रेन ट्यूब किसके निर्धारण के लिए प्रयोग की जाती है ?
(A) मीन कॉर्म्युस्कुलर वॉल्यूम (एम.सी.वी.)
(B) इरिथ्रोसाइट सेडिमेन्टेशन रेट (ई.एस.आर.)
(C) रेड ब्लड सेल (आर. बी.सी.)
(D) पैक्ड सेल वॉल्यूम (पी. सी.वी.)
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. प्रसिद्ध ‘बाघ गुफाएँ’ _______ में स्थित हैं ।
(A) मध्य प्रदेश
(B) छत्तीसगढ
(C) झारखंड
(D) उत्तर प्रदेश
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!