HSSC Group D Exam Paper 18 Nov 2018 First Shift (Answer Key) | TheExamPillar
HSSC Group D Exam Paper 2018 (Answer Key)

HSSC Group D Exam Paper 18 Nov 2018 First Shift (Answer Key)

21. यदि 2cosec2 30° + xsin260° – 3/4tan2 30° = 10 तो x का मान है
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. तिरिया के मज़मूस _______द्वारा लिखा गया।
(A) अल्ताफ हुसैन हाली
(B) अमीर खुस
(C) उमराव जान
(D) अल्लाबख्श

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध वाक्य, “एक अनियंत्रित कलम नष्ट करने की अदा करते हैं” के लिए जाना जाता है?
(A) लियो टॉलस्टॉय
(B) जॉन स्किन
(C) महात्मा गाँधी
(D) स्वामी विवेकानंद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. श्री X पूर्व की ओर 1 किमी. चलते हैं और फिर दाँए मुडकर 3 किमी चलते हैं। वे पुनः बाँए मुडकर 4 किमी. चलते हैं। अंततः वे 15 किमी. उत्तर की ओर चलते हैं। वे आरंभिक बिंदु से कितने दूर हैं?
(A) 20 किमी.
(B) 13 किमी.
(C) 16 किमी.
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. यदि P(E) = 0.45 तो ‘E न होने’ की प्रायिकता है।
(A) 0.5
(B) 0.55
(C) 0.5
(D) 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. 1 सेमी भुजा के तीन वर्ग आसन्न एक-दूसरे के साथ जोड़े गए हैं, परिणामी ठोस का पृष्ठीय क्षेत्रफल है।
(A) 7 cm2

(B) 14 cm2
(C) 3 cm2
(D) 8 cm2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. _____ जिला हल्के इंजीनियरिंग वस्तु उद्योग हेतु प्रसिद्ध है।
(A) अंबाला
(B) रेवाड़ी
(C) फरीदाबाद
(D) गुडगाँव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. निम्नलिखित को मिलाइए:
I. जय जवान जय किसान -1. लाल बहादुर शास्त्री
II. जय जवान जय किसान जय विज्ञान – 2. अटल बिहारी वाजपेयी
III. पूर्व में कार्य को नीति – 3 पी. वी. नरसिम्हा राव
IV. पूर्व की ओर देखो नीति – 4. नरेंद्र मोदी
सहीं कूट चुनिए :
(A) I-1 II-2 III-3 IV-4
(B) I-1 II-2 III-4 IV-3
(C) I-2 II-1 III-3 IV-4
(D) I-2 II-1 III-4 IV-3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. समरूपता पूर्ण करें।
वीडियो : कैसेट : : कंप्यूटर : ?
(A) रील
(B) फ्लॉपी
(C) रिकॉर्डिंग
(D) फाइल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. स्थानीय स्व-शासन जैसे पंचायत और नगरनिगम में चुनाव लड़ने हेतु न्यूनतम आयु है
(A) 20
(B) 21
(C) 24
(D) 18

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. यदि ‘p’ का अर्थ ‘×’ है, ‘q’ का अर्थ ‘+’ है, ‘r’ का अर्थ ‘÷’ और ‘s’ का अर्थ ‘-‘ तो 17 p 16 r 4 s 8 q 9 =
(A) 51
(B) 68
(C) 17
(D) 69

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. एक पिता और पुत्र की आयु का योग 45 वर्ष है। पाँच वर्ष पूर्व, उनकी आयु का गुणनफल 124 था। पुत्र की वर्तमान आयु ज्ञात करें।
(A) 9 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 15 वर्ष
(D) 5 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. यदि बहुपदीय f(x) = ax2 + (2a+1) x – 5 का एक शुन्य 5 है, तो a का मान है
(A) 2/3
(B) -4/5
(C) 0
(D) – 35

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. देहाती मेला _________ में आयोजित होता है।
(A) करनाल
(B) कैथल
(C) फरीदाबाद
(D) पंचकुला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. निम्नलिखित में से किस आदोलन से 1857 के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम के बाद पहली बार ब्रिटिश राज की नींद तक हिल गई थी ?
(A) स्वदेशी आंदोलन
(B) हीम रूल लीग आंदोलन
(C) लेट सत्याग्रह
(D) असहयोग आंदोलन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. वह शब्द ज्ञात करें जो नीचे दिए गए तीन विकल्पों में से तीनों से भिन्न है
(A) गाजर
(B) आलू
(C) टमाटर
(D) चुकंदर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. गुजरी महल ______ में स्थित है।
(A) करनाल
(B) हिसार
(C) अंबाला
(D) पानीपत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. हिमालय के किस भाग में करता निर्माण एक अद्भुत प्रकार की मृदों का निर्माण पाया जाता है ?
(A) उत्तर-पूर्वी हिमालय
(B) पूर्वी हिमालय
(C) हिमाचल-उत्तराखंड हिमालय
(D) कश्मीर हिमालय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. समीकरण 6(a + by) =38 +2b और 6(bx – ay) = 3b-2a को संतुष्ट करने के लिए x और y के मान है।
(A) ½=x, y=1/3
(B) x=½, y=3
(C) x=2, y=3
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. सामान्यतः एक स्वस्थ व्यस्क में, वृक्क में आरंभिक ‘निस्यद ____लीटर/प्रतिदिन के लगभग होता है।
(A) 60
(B) 120
(C) 180
(D) 90

Show Answer/Hide

Answer – (*)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!