HSSC Group D Exam Paper 2018 (Answer Key)

HSSC Group D Exam Paper 17 Nov 2018 Second Shift (Answer Key)

May 15, 2021

41. चंड़ीगढ़ उच्च न्यायालय की इमारत का डिजाईन _____ने बनाया।
(A) एडविन लुटियन्स
(B) ली कॉर्बुषियर
(C) लोरी बेकर
(D) कॉर्नवालिस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. √2 सें.मी. भुजा के एक वर्ग में उत्कीर्णित वृत्त का क्षेत्रफल है।
(A) ½ cm 2
(B) π/√2 cm2
(C) π/4 cm2
(D) π/2 cm2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. _____ में पुरातात्विक खोज दर्शाती है कि हरियाणा मौर्य साम्राज्य का भाग था।
(A) सारनाथ
(B) सीलोन
(C) सुग
(D) कुरुक्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. हरियाणा की विधानसभा संविधान की ________ अनुसूची में शामिल विषयों पर कानून पारित करती है।
(A) 7th
(B) 8th
(C) 9th
(D) 10th

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. एशियन खेल 2018 पुरस्कार के लिए किसे ‘सर्वाधिक मूल्यवान खिलाडी’ नामित किया गया है ?
(A) मेरी कॉम
(B) रिकॉको इकी
(C) भजरंग पूनिया
(D) पी.वी. सिंधु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. अग्र मस्तिष्क _______ के लिए विशेषज्ञ है।
(A) सुनना
(B) घ्राण
(C) देखने
(D) एक सीधी रेखा में चलने

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. कोशिकाद्रवीय नर बंध्यता के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) कोशिकाद्रवीय नर बध्यता पादपी में पूर्ण या आंशिक नर बंध्यता है।
(B) इस परिघटना का पादप जनन में व्यापक अनुप्रयोग है।
(C) A और B दोनों सही हैं।
(D) A और B दोनों गलत हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. समीकरण 4√5 x2 + 3x-2√5 = 0 के हल हैं।
(A) 5, 2√5
(B) -2/√5, √5/16
(C) -2/√5, √5/4
(D) √5, √5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. राष्ट्रवाद के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और सही चुनें।
(A) इससे समेकन या एकीकरण की प्रक्रिया द्वारा नए राज्य बनाए जा सकते हैं।
(B) इससे एकात्मकता या संघवाद बहुत-से नए राज्यों में टूट सकता है।
(C) दोनों सत्य हैं।
(D) कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. निर्माणाधीन मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का विलीयन _____ द्वारा किया जा रहा है।
(A) जर्मनी
(B) दक्षिण कोरिया
(C) जापान
(D) फ्रांस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. हरियाणा की स्थापना _____ की संसदीय समिति की संस्तुति पर हुई।
(A) सरदार हुकुम सिंह
(B) तारा सिंह
(C) छोटू राम
(D) चौधरी देवी लाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. यदि ‘ICE’ का कूट 17 हो, तो ‘TEA’ का कूट होगा
(A) 18
(B) 19
(C) 26
(D) 27

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. इल्बर्ट बिल विवाद के साथ कौन-सा वॉयसरॉय जुड़ा था ?
(A) लार्ड कर्जन
(B) लार्ड रिपन
(C) लार्ड लिटन
(D) लार्ड मेयो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. शृखला 8, 4, 12, 6, 18, 9, ? में लुप्त संख्या ज्ञात करे।
(A) 20
(B) 25
(C) 27
(D) 30

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. सुल्तानपुर पक्षीविहार______ में स्थित है।
(A) गुरुग्राम
(B) सुल्तानपुर
(C) सोनीपत
(D) अंबाला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. नीचे कुछ ताजे पानी के जल निकाय दिए हैं, इन्हें अधिकतम से न्यूनतम जल की मात्रा में व्यवस्थित कीजिए और सही कूट चुनिए।
(A) आईस-कैप – भौम जल – नदी
(B) नदी – आईस-कैप – भौम जल
(C) भौम जल – आईस-कैप – नदी
(D) नदी – भौम जल – आईस-कैप

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. हर्षवर्धन राजा द्वारा शासित थानेसर के आसपास ___ थी।
(A) कुरुक्षेत्र
(B) अंबाला
(C) भिवानी
(D) पंचकुला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. हरियाणा भारत में _____ सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है।
(A) 16 th
(B) 17 th
(C) 15 th
(D) 14 rh

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. 11 वें राज्य विधान सभा चुनाव ______ के दौरान हुए।
(A) 2013
(B) 2014
(C) 2015
(D) 2016

Show Answer/Hide

Answer – (*)

60. 1930 तक काँग्रेस ने हिंदुस्तानी को राष्ट्रभाषा के रूप में स्वीकार कर लिया था। हिंदुस्तानी ______ का मिश्रण है।
(A) संस्कृत और हिंदी
(B) हिंदी और उर्दू
(C) संस्कृत और उर्दू
(D) संस्कृत, हिंदी और उर्दू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop