HSSC Group D Exam Paper 2018 (Answer Key)

HSSC Group D Exam Paper 17 Nov 2018 Second Shift (Answer Key)

May 15, 2021

21. संविधान की बारहवीं अनुसूची के अंतर्गत नगर निगमों की दिए गए कार्यकारी मदों या प्रशासनिक शक्तियों की संख्या ______ है।
(A) 29
(B) 28
(C) 18
(D) 19

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. श्री P दक्षिण की ओर चल रहे हैं। 15 मीटर चलने के बाद वे बाएँ मुड़ते हैं और 15 मीटर चलते हैं। फिर अपने बाएँ मुडकर 15 मीटर चलते हैं। वह आरंभिक बिंदु से कितने दूर हैं ?
(A) 15 मीटर
(B) 30 मीटर
(C) 45 मीटर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. ΔABC में, AB = 7 सें.मी., AC = 13 सें.मी. और BC = 2√30 सें.मी. तो hssc है
(A) 120°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 45

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24, समरूपता पूर्ण करें ।
ज्यामिति : यूक्लिड :: निर्देशांक ज्यामिति : __?__
(A) रीनी डेस्कार्टस्
(B) यूलर
(C) कैंटर
(D) न्यूटन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. ब्लीचिंग पाउडर है।
(A) CaOCI
(B) CaOCI2
(C) CaO2Cl
(D) CaO2Cl2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. ______ के लिए बहुत गणों का उपयोग होते हैं।
(A) मंडल
(B) जिला
(C) संघ
(D) होबल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. निम्नलिखित में से किस नगर को भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है ?
(A) शिमला
(B) कोडगू (कूर्ग)
(C) ऊटी
(D) दार्जिलिंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. अक्टूबर 1907 में, लाला लजपत राय द्वारा एक राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसे _____कहा गया।
(A) भारत छोड़ो
(B) आजाद हिंद
(C) स्वदेशी आंदोलन
(D) सत्याग्रह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. BF, JN, RV, ZD, HL, ?
हेतु विकल्पों में से लुप्त अक्षर (?) ज्ञात करें।
(A) PT
(B) LP
(C) GK
(D) QU

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. यदि 3x-4y+5=0 और 6x -By+k = 0 समान रेखा को दर्शाते हैं, तो k का मान हैं।
(A) 5
(B) 15
(C) 10
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. होम रूल लीग आंदोलन ____ द्वारा शुरु किया गया।
(A) विवेकानंद
(B) सिस्टर निवेदिता
(C) एम.के. गाँधी
(D) एनी बेसेंट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. यदि 21 जुलाई शनिवार था तो उसी वर्ष 4 जुलाई को ______ था।
(A) बुधवार
(B) गुरुवार
(C) शनिवार
(D) मंगलवार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. अंडमान और निकोबार ______ द्वारा पृथक हैं।
(A) 10° चैनल
(B) 8° चैनल
(C) 6° चैनल
(D) 12° चैनल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. बिंदुओं (a+b, a-b) और (a-b, a + b) के बीच दूरी है।
(A) 0
(B) a + b
(C) √8b
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. एक पिता की आयु अपने 5 बच्चों की आयु के योग के बराबर है। 15 वर्षों के बाद, बच्चों की आयु का योग पिता की आयु से दोगुना होगा। पिता की आयु ज्ञात करें।
(A) 40 वर्षों
(B) 45 वर्षों
(C) 48 वर्षों
(D) 50 वर्षों

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य हरियाणा के पूर्व में है?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) पंजाब

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. प्रत्येकी 1.5 सें.मी. भुजावाले 3 घनों को आसन्न एक दूसरे से जोड़ा गया है, परिणामी ठोस का पृष्ठीय क्षेत्रफल है।
(A) 29.75 cm2
(B) 31.5 cm2
(C) 30.25 cm2
(D) 32 cm2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. निम्नलिखित में से कौन-सा एक समातर श्रेणी बनाएगा ?
(A) 1, 1, 2, 2, 3, 3,…
(B) 0.3, 0.33, 0.333,…
(C) √2,2,2√2, 4,..
(D) 7,7+√2,7+2√2,7+3√2,..

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. यदि ‘+’ का अर्थ ‘×’ है, ‘-‘ का अर्थ ‘÷’, ‘×’ और ‘-‘ का अर्थ ‘÷’ का अर्थ ‘+’ तो 10+4×25-5÷8
(A) 48
(B) 53
(C) 35
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. प्रसिद्ध अभिनेत्री जूही चावला हरियाणा के _____ जिले से हैं।
(A) पिंजौर
(B) रोहतक
(C) सोनेट
(D) अंबाला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop