HSSC Group D Exam Paper 11 Nov 2018 Second Shift (Answer Key) | TheExamPillar
HSSC Group D Exam Paper 2018 (Answer Key)

HSSC Group D Exam Paper 11 Nov 2018 Second Shift (Answer Key)

21. वह संख्या ज्ञात करें जो अन्य तीन संख्याओं जैसी नहीं है।
(A) 239
(B) 628
(C) 325
(D) 459

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. भारत और _______ के बीच ताशकंद समझौता हस्ताक्षरित हुआ।
(A) चीन
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23.  और  बिंदुओं के बीच की दूरी हैं
(A) 260/√5
(B)  √260/5
(C) 125 
(D) √260

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. एक माँद में खरगोश और शिकार चिडियाँ 35 सिर और 98 पैर हैं। माँद में खरगोशों के संख्या है।
(A) 28
(B) 19
(C) 21
(D) 14

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. समीकरणों x/a + y/b = 2, ax – by = a2 – b2 की प्रणाली के हल हैं।
(A) x = a, y=B
(B) x =-a, y=-b
(C) x = a, y=-b
(D) x =-a, y=b

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. राष्ट्रपती प्रणब मुखर्जी ने हरियाणा गौवंश संरक्षण और गौसंवर्धन बिल को _______ में अनुमति दी।
(A) 6 जनवरी 2014
(B) 18 मे 2014
(C) 24 अप्रैल 2015
(D) 12 नवंबर 2015

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. निम्नलिखित हिमालय पर्वतीय पहाडियों में से कौन-सी हिमालय के म्यांमार भाग से संलग्न नहीं है ?
(A) लुशाई पहाडियाँ
(B) पटकाई बुम
(C) नागा पहाडियाँ
(D) जयंतिया पहाडियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (*)

28. बेटी बचाओ योजना ________ रोकने हेतु शुरू की गई।
(A) बाल विवाह
(B) कन्या भ्रूणहत्या
(C) बाल शिक्षा
(D) बाल श्रम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. एक दो अंकों की संख्या अपने अंकों के योग की 2 गुणा हैं। यदि संख्या में 63 जोड़ा जाता है, तो अंक आपस में अपना स्थान बदल लेते हैं। तो संख्या है।
(A) 16
(B) 17
(C) 18
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. _________ ठंडे जल के साथ अभिक्रिया नहीं करता।
(A) Ca
(B) Mg
(C) K
(D) Na

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. महाभारत _______ द्वारा लिखी गई।
(A) कृष्ण
(B) अर्जुन
(C) संजय
(D) वेद व्यास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. CO2 को हरित गृह गैस कहते हैं क्योंकि
(A) यह पृथ्वी से विकिरित ऊष्मा को रोक लेती है।
(B) यह सूर्य से विकिरित ऊष्मा को रोक लेती है।
(C) यह वायुमंडल में बडे लंबे समय तक ठहरती है।
(D) (A) और (C) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. बी. आर. अंबेडकर के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से गलत है ?
1) उन्होंने ‘अनाइलेशन ऑफ कास्ट’ और ‘द प्रॉब्लेम ऑफ द रुपी’ नामक पुस्तकें लिखीं।
2) गाँधीजी के अनुरोध के कारण वे भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान कांग्रेस में आए।
3) उन्होंने 1936 में स्वतंत्र श्रम’ पार्टी स्थापित की।
(A) केवल 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) केवल 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. हरियाणा पंचायती राज अधिनियम उम्मीदवारों की _________ योग्यता विनिर्दिष्ट करता है।
(A) शैक्षणिक
(B) आयु
(C) जाति
(D) धार्मिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. निम्नलिखित में से कौन-सी एक पश्चिम की ओर बहने वाली नदी नहीं है ?
(A) नेत्रावती नदी
(B) काली नदी
(C) पंप और पंबन नदी
(D) वैप्पर नदी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. हरियाणा के __________ जिले में सर्वाधिक वर्षा होती है।
(A) हिसार
(B) रोहतक
(C) अंबाला
(D) फरीदाबाद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. सोड़ा अम्ल अग्निशमकों में ________ प्रयुक्त होता है।
(A) NaHCO3
(B) Na2CO3
(C) NaCl
(D) NaOH

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. शिवालिक की पहाडियाँ हरियाणा के ______ भाग में हैं।
(A) उत्तर-पूर्वी
(B) उत्तर-पश्चिमी
(C) दक्षिण-पूर्वी
(D) दक्षिण-पश्चिमी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. C X D, E V F, ?, I R J, K P L हेतु विकल्पों में से लुप्त पद (?) ज्ञात करें।
(A) HTG
(B) GTH
(C) GSH
(D) HUG

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. रोमांच खेल अकादमी (अडवेंचर स्पोर्टस् अकेडमी) ________ में स्थापित की गई है।
(A) भिरड़ाना
(B) राखीगढ़
(C) मोरनी
(D) मुंद्री

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!