HSSC Group C 57 CET Exam Paper - 18 August 2024 (Official Answer Key)

HSSC Group C 57 CET Exam Paper – 18 August 2024 (Official Answer Key)

41. भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान, हैली राष्ट्रीय उ‌द्यान किस वर्ष स्थापित किया गया था ?
(A) 1930
(B) 1932
(C) 1936
(D) 1939
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. गतिरोध (डेडलॉक) घटित होने के लिए आवश्यक शर्त क्या है ?
(A) म्यूचुअल एक्सक्लूशन
(B) होल्ड एंड बैट
(C) नो प्रीएम्प्शन
(D) उपर्युक्त सभी
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम किस वर्ष लागू हुआ ?
(A) 2004
(B) 2010
(C) 2005
(D) 2009
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. बाइनरी कोड क्या है ?
(A) मुख्य-10 अंकों का उपयोग करके सूचना का प्रतिनिधित्व करने की एक प्रणाली
(B) मुख्य-16 अंकों का उपयोग करके सूचना का प्रतिनिधित्व करने की एक प्रणाली
(C) केवल दो अंकों : 0 और 1 का उपयोग करके सूचना का प्रतिनिधित्व करने की एक प्रणाली
(D) वर्णमाला वर्णों का उपयोग करके जानकारी का प्रतिनिधित्व करने की एक प्रणाली
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. मानस टाइगर रिजर्व ________ में स्थित है।
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) असम
(D) केरल
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. 1 से 25 तक क्रमांकित टिकटों को एक साथ मिला दिया जाता है और एक टिकट यादृच्छिक रूप से निकाला जाता है। क्या संभावना है कि निकाले गए टिकट में एक अभाज्य संख्या हो ?
(A) 2/5
(B) 7/25
(C) 9/25
(D) 11/25
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. बाइनरी फाइल को खोलने के लिए किस फंक्शन का प्रयोग किया जाता है ?
(A) fopen()
(B) open()
(C) fread()
(D) fwrite()
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. वह क्रोमेटिन जो अधिक घने तरीके से पैक होता है और गहरा रंग देता है ________ कहलाता है।
(A) हेटिरोक्रोमेटिन
(B) यूक्रोमेटिक
(C) गुणसूती प्रोटीन
(D) होमोक्रोमेटिन
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. यदि 4n – 4n – 1 = 48, तो nn किसके बराबर है ?
(A) 3
(B) 8
(C) 27
(D) 1
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. एशियाटिक सोसाइटी के संस्थापक कौन थे ?
(A) सर थॉमस एलें
(B) सर विलियम जोन्स
(C) लॉर्ड माउंट बैटन
(D) लॉर्ड चार्ल्स रोज़
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक वृत्त में केंद्र की ओर मुँह करके खड़े हैं। B, D और C का निकटतम पड़ोसी है। A, E और C का निकटतम पड़ोसी है। F, D के दाईं ओर है। A और F का निकटतम पड़ोसी कौन है ?
(A) B
(B) C
(C) D
(D) E
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. यह झील हरियाणा के असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य का एक भाग है
(A) ब्रह्म सरोवर झील
(B) कर्ण झील
(C) सूरजकुंड झील
(D) बडखल झील
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. वर्तमान निर्देश को निष्पादित करने के लिए सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) में किस प्रकार का रिजिस्टर जिम्मेदार होता है ?
(A) प्रोग्राम काउंटर
(B) इंस्ट्रक्शन रिजिस्टर
(C) मेमोरी एड्रेस रिजिस्टर
(D) उपर्युक्त सभी
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. विक्रेता और संभावित ग्राहक के बीच आमने-सामने बातचीत की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?
(A) व्यक्तिगत बिक्री
(B) विज्ञापन
(C) परामर्शी बिक्री
(D) लेन-देन संबंधी बिक्री
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. ग्रामीण विपणन में निम्नलिखित में से कौन-सी उत्पाद रणनीति नहीं है ?
(A) ब्रांडिंग
(B) पैकैजिंग
(C) मूल्य निर्धारण
(D) बिक्री के बाद सेवाएँ
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा में साक्षरता का प्रतिशत कितना है ?
(A) 75.6
(B) 78.6
(C) 80.5
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. हम अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस कब मनाते हैं ?
(A) 29 जून
(B) 29 सितंबर
(C) 29 जुलाई
(D) 29 मई
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. निम्नलिखित में से किस राजा ने ‘अमुक्तमाल्यदा’ पुस्तक लिखी थी ?
(A) अकबर
(B) राजा राज चोल
(C) कृष्णदेवराय
(D) चंद्रगुप्त मौर्य
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. यदि HSSC CET Group D Exam 2024 Answer Key पर निरंतर है तो k का मान है
(A) e
(B) 0
(C) -1
(D) 1
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा का जनसंख्या घनत्व (प्रति वर्ग किमी में) कितना है ?
(A) 786
(B) 573
(C) 625
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!