41. भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान, हैली राष्ट्रीय उद्यान किस वर्ष स्थापित किया गया था ?
(A) 1930
(B) 1932
(C) 1936
(D) 1939
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
42. गतिरोध (डेडलॉक) घटित होने के लिए आवश्यक शर्त क्या है ?
(A) म्यूचुअल एक्सक्लूशन
(B) होल्ड एंड बैट
(C) नो प्रीएम्प्शन
(D) उपर्युक्त सभी
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
43. सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम किस वर्ष लागू हुआ ?
(A) 2004
(B) 2010
(C) 2005
(D) 2009
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
44. बाइनरी कोड क्या है ?
(A) मुख्य-10 अंकों का उपयोग करके सूचना का प्रतिनिधित्व करने की एक प्रणाली
(B) मुख्य-16 अंकों का उपयोग करके सूचना का प्रतिनिधित्व करने की एक प्रणाली
(C) केवल दो अंकों : 0 और 1 का उपयोग करके सूचना का प्रतिनिधित्व करने की एक प्रणाली
(D) वर्णमाला वर्णों का उपयोग करके जानकारी का प्रतिनिधित्व करने की एक प्रणाली
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
45. मानस टाइगर रिजर्व ________ में स्थित है।
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) असम
(D) केरल
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
46. 1 से 25 तक क्रमांकित टिकटों को एक साथ मिला दिया जाता है और एक टिकट यादृच्छिक रूप से निकाला जाता है। क्या संभावना है कि निकाले गए टिकट में एक अभाज्य संख्या हो ?
(A) 2/5
(B) 7/25
(C) 9/25
(D) 11/25
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
47. बाइनरी फाइल को खोलने के लिए किस फंक्शन का प्रयोग किया जाता है ?
(A) fopen()
(B) open()
(C) fread()
(D) fwrite()
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
48. वह क्रोमेटिन जो अधिक घने तरीके से पैक होता है और गहरा रंग देता है ________ कहलाता है।
(A) हेटिरोक्रोमेटिन
(B) यूक्रोमेटिक
(C) गुणसूती प्रोटीन
(D) होमोक्रोमेटिन
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
49. यदि 4n – 4n – 1 = 48, तो nn किसके बराबर है ?
(A) 3
(B) 8
(C) 27
(D) 1
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
50. एशियाटिक सोसाइटी के संस्थापक कौन थे ?
(A) सर थॉमस एलें
(B) सर विलियम जोन्स
(C) लॉर्ड माउंट बैटन
(D) लॉर्ड चार्ल्स रोज़
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
51. छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक वृत्त में केंद्र की ओर मुँह करके खड़े हैं। B, D और C का निकटतम पड़ोसी है। A, E और C का निकटतम पड़ोसी है। F, D के दाईं ओर है। A और F का निकटतम पड़ोसी कौन है ?
(A) B
(B) C
(C) D
(D) E
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
52. यह झील हरियाणा के असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य का एक भाग है
(A) ब्रह्म सरोवर झील
(B) कर्ण झील
(C) सूरजकुंड झील
(D) बडखल झील
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
53. वर्तमान निर्देश को निष्पादित करने के लिए सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) में किस प्रकार का रिजिस्टर जिम्मेदार होता है ?
(A) प्रोग्राम काउंटर
(B) इंस्ट्रक्शन रिजिस्टर
(C) मेमोरी एड्रेस रिजिस्टर
(D) उपर्युक्त सभी
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
54. विक्रेता और संभावित ग्राहक के बीच आमने-सामने बातचीत की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?
(A) व्यक्तिगत बिक्री
(B) विज्ञापन
(C) परामर्शी बिक्री
(D) लेन-देन संबंधी बिक्री
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
55. ग्रामीण विपणन में निम्नलिखित में से कौन-सी उत्पाद रणनीति नहीं है ?
(A) ब्रांडिंग
(B) पैकैजिंग
(C) मूल्य निर्धारण
(D) बिक्री के बाद सेवाएँ
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
56. 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा में साक्षरता का प्रतिशत कितना है ?
(A) 75.6
(B) 78.6
(C) 80.5
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
57. हम अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस कब मनाते हैं ?
(A) 29 जून
(B) 29 सितंबर
(C) 29 जुलाई
(D) 29 मई
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
58. निम्नलिखित में से किस राजा ने ‘अमुक्तमाल्यदा’ पुस्तक लिखी थी ?
(A) अकबर
(B) राजा राज चोल
(C) कृष्णदेवराय
(D) चंद्रगुप्त मौर्य
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
59. यदि पर निरंतर है तो k का मान है
(A) e
(B) 0
(C) -1
(D) 1
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
60. 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा का जनसंख्या घनत्व (प्रति वर्ग किमी में) कितना है ?
(A) 786
(B) 573
(C) 625
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide