HSSC Group 1 CET (JE (CivilElectrical), SO, AM & Supervisor) Exam 18 Feb 2024 (Answer Key)

HSSC Group 1 CET (JE (Civil/Electrical), SO, AM & Supervisor) Exam 18 Feb 2024 (Answer Key)

81. निम्नलिखित में से कौन-सा सर्वेक्षण में प्रयुक्त चमार्क का प्रकार नहीं है?
(A) अस्थायी बेंचमार्क
(B) आविंदूरी चमार्क
(C) राइट वंचमार्क
(D) स्थायी बेंचमार्क
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. ईटों की चिनाई में एक क्वीन क्लोजर का उद्देश्य क्या है ?
(A) सुंदर दिखावट प्रदान करना
(B) उर्ध्वाधर जोड़ की निरंतरता तोड़ना
(C) दीवार को अतिरिक्त मजबूती प्रदान करना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. हेक्साडेसिमल संख्याओं को ________ सिस्टम कहा जाता है।
(A) बेस 8
(B) बेस 2
(C) बेस 10
(D) बेस 16
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. पायस रंग में कौन-सा बंधक पदार्थ पाया जाता है ?
(A) तेल और पेट्रोलियम
(B) सीमेंट और वर्णक स्पिरिट
(C) कृत्रिम रेजिन और पॉलीबिनाईल एसीटेट
(D) सफेद सीसा और रेजिनयुक्त पदार्थ
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. बिटुमिन किस प्रकार उत्पादित किया जाता है ?
(A) इसे कोयले की खानों निकाला जाता है।
(B) यह पृथ्वी के क्रस्ट का एक प्राकृतिक घटक है
(C) यह तेल परिष्करण प्रक्रिया से प्राप्त होता है
(D) यह एक रासायनिक प्रक्रिया द्वारा प्राप्त होता है
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. यदि ‘SPHERE’ को ‘EREHPS’ में कूटबद्ध किया जाता है, तो ‘EXHIBITION’ के लिए क्या कूट होगा ?
(A) NOTITBIHXE
(B) NOITIDIHXE
(C) NOITIBIHWXE
(D) NOITIBIHXE
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87 विकेट उपकरण में प्रयुक्त विकेट साँचे का आकार कैसा होता है ?
(A) घन
(B) स्प्लिट बेलन
(C) गोल
(D) शंकु
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. विन्यास समय से संबंधित सीमेंट की दो भौतिक विशेषताएँ कौन-सी हैं ?
(A) महीनता और विशिष्ट गुरुत्व
(B) संपीड़न शक्ति और तनन शक्ति
(C) आरंभिक विन्यासन समय और अंतिम विन्यासन समय
(D) दृढ़ता और निरंतरता
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. हरियाणा में ओड़ शीर्ष ________ नदी पर एक चिनाई वाला बांध है।
(A) मारकंडा
(B) यमुना
(C) ताजेवाला
(D) घरघर-हकरा
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. चेनिंग ऑपरेशन में लीडर का क्या कार्य होता है ?
(A) चेन को आगे खींचना
(B) पहिये से दूरी मापना
(C) चरणों की संख्या गिनना
(D) डायल पर दरियाँ दर्ज करना
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. इंजीनियरिंग तनाव के लिए किस इकाई का उपयोग किया जाता है ?
(A) न्यूटन (N)
(B) मेगापास्कल्स (MPa)
(C) इंच (in)
(D) (A) और (C) दोनों
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. निम्नलिखित में से कौन सी अच्छी ईटों की एक विशेषता नहीं है ?
(A) रंग एकसमान और चमकीला हो
(B) ईंटों में तीव्र और वास्तविक समकोण कोने हो
(C) ईंटें मानकरहित आकार की हो
(D) ईंटों की महीन, घनी और एकसमान बनावट हो
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. एक बटनदार दरवाजे में क्षैतिज सहारा देने वाले टुकड़े क्या कहलाते हैं ?
(A) स्टाइल्स
(B) ब्रेसिज़
(C) लेजेज
(D) बैटन्स
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. इंसुलिन ______ का एक बहुलक है।
(A) ग्लूकोज
(B) गैलेक
(C) फ्रक्टोज
(D) स्टार्च
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. किस प्रकार का रंग चूर्ण के रूप में उपलब्ध है और सफेद सीमेंट, वर्ण और अन्य सामग्रियों से बना होता है ?
(A) तेल रंग
(B) इनेमल रंग
(C) पायस रंग
(D) सीमेंट रंग
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. वर्ग बी अग्रिशामक यंत्रों में ‘बी’ अक्षर क्या दर्शाता है ?
(A) बेरल
(C) बेसमेंट
(B) ब्लैकेट
(D) बैटरी
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. ए. आर. पी. ए. एन. इ. टी. का पूर्ण रूप है
(A) एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एंड नेटवर्क
(B) एडवांस्ड रिसर्च प्रोग्राम एजेंसी नेटवर्क
(C) एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी नेटवर्क
(D) एडवांस्ड रिसर्च प्रोग्राम्स एंड नेटवर्क
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. भार वाहक दीवारों हेतु संस्तुत दीवार की न्यूनतम मोटाई क्या है ?
(A) 100mm
(B) 50mm
(C) 300mm
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. ईंटों के लिए प्रफुल्लता परीक्षण का क्या उद्देश्य है ?
(A) प्रत्येक ईंट का आकार और आकृति जाँचना
(B) प्रत्येक ईंट का भार मापना
(C) प्रत्येक ईंट की संपीडन शक्ति निर्धारित करना
(D) अल्कली की उपस्थिति निर्धारित करना
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. यदि गुणोत्तर श्रेढ़ी का दूसरा और पाँचवाँ पद क्रमशः 24 और 3 हैं, तो पहले 6 पदों का योग है
(A) 189/2
(B) 189/5
(C) 179/2
(D) 2/189
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Read Also :

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!