HSSC Group 1 CET (JE (CivilElectrical), SO, AM & Supervisor) Exam 18 Feb 2024 (Answer Key)

HSSC Group 1 CET (JE (Civil/Electrical), SO, AM & Supervisor) Exam 18 Feb 2024 (Answer Key)

41. ईटों से बनी महत्त्वहीन इमारतों में किस प्रकार का मोर्टार प्रयुक्त किया जा सकता है ?
(A) सीमेंट मोटार
(B) चूना मोटर
(C) कीचड़ मोटर
(D) इपॉक्सी मोटार
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. किस प्रकार का कोण 180° से बड़ा होता है ?
(A) न्यूनकोण
(B) समकोण
(C) अधिक कोण
(D) बृहतकोण
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. सर्वेक्षण की कौन-सी शाखा एक उर्ध्वाधर तल में मापन से संबंधित है ?
(A) समतलीकरण
(B) तल सर्वेक्षण
(C) जियोडेटिक सर्वेक्षण
(D) स्थलाकृतिक सर्वेक्षण
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. विकास के तरीके के आधार पर पेड़ों को कैसे वर्गीकृत किया जाता है ?
(A) ग्रेड और लोच
(B) लंबवत और समानांतर
(C) अंतर्जात और बहिजांत
(D) छोटे और बड़े
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. चंडीगढ़ शहर की संकल्पना चार मुख्य कार्यों पर आधारित है। निम्नलिखित में से कौन-सा उनमें से एक नहीं है ?
(A) जीवनयापन
(B) शांति
(C) कार्य
(D) शरीर की देखभाल
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. किस प्रकार के रंग में तेल, एक तीव्र रंजक, सीसा या जस्ता क्रोम और महीन पीसा हुआ रेत होता है ?
(A) तैलीय रंग
(B) इनेमल रंग
(C) कृत्रिम रबर रंग
(D) जंगरोधी रंग
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. 60 से 65 प्रतिशत धातुमल के साथ सीमेंट के क्लिंकर को पीसकर किस प्रकार की सीमेंट बनाई जाती है ?
(A) शीघ्र कठोर होने वाली सीमेंट
(B) रंगीन सीमेंट
(C) उच्च एलुमिना सीमेंट
(D) बात भट्टी सीमेंट
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. निम्नलिखित में से कौन-सा रंगों हेतु सामान्यतः प्रयुक्त होने वाला आधार है ?
(A) अलसी का तेल
(B) तुंग का तेल
(C) जिंक ऑक्साइड
(D) लैम्प ब्लैक
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस’ मनाया जाता है।
(A) 8 सितंबर
(B) 12 जनवरी
(C) 24 जनवरी
(D) 15 जनवरी
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. एक दीवार का छरहरापन अनुपात के रूप में परिभाषित किया जाता है।
(A) लंबाई से चौड़ाई का अनुपात
(B) ऊँचाई से चौड़ाई का अनुपात
(C) इसकी प्रभावी लंबाई या ऊँचाई का मोटाई से अनुपात
(D) इसके आयतन का भार से अनुपात
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. सीमेंट का विन्यास समय ज्ञात करने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
(A) छलनी विश्लेषण उपकरण
(B) विशिष्ट गुरुत्व उपकरण
(C) विकेट उपकरण
(D) पिक्नोमीटर
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. सड़क निर्माण में एक नम्य सड़क क्या है ?
(A) दृढ़ पदार्थों जैसे कंक्रीट से बना एक सड़क
(B) बिटुमिन से बंधा पृष्ठ मार्ग, बंधक मार्ग और आधार पदार्थों से बना एक सड़क
(C) मृदा और कंकड परतों के साथ बना एक सड़क
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. एस. एल. एस. आई. का पूर्ण रूप है
(A) स्पीड लार्ज स्केल इंटीग्रेशन
(B) सूपर लार्ज स्केल इंटीग्रेशन
(C) स्मॉल लेवल स्केल इंटीग्रेशन
(D) स्केल लेवल सूपर इंटीग्रेशन
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. ईटों की चिनाई वाले निर्माण में दरवाजों और खिड़कियों के लिए चीखटे कब लगाई जानी चाहिए?
(A) दीवार का निर्माण पूरा होने के बाद
(B) दीवार का निर्माण शुरू होने से पूर्व
(C) दीवार के निर्माण के दौरान
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. स्थायी टिम्बर क्या है
(A) स्थायी ढांचों के लिए प्रयुक्त टिम्बर
(B) फर्नीचर के लिए प्रयुक्त टिम्बर
(C) एक वृक्ष जो निर्माण हेतु अच्छी लकड़ी देता है।
(D) एक वृक्ष जो टिम्बर उत्पादन के लिए उपयुक्त नहीं है
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. बागवानी क्षेत्र का तीव्र विकास क्या कहलाता है ?
(A) श्वेत क्रांति
(B) स्वर्ण क्रांति
(C) हरित क्रांति
(D) पीत क्रांति
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. सर्किट में वोल्टेज मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है ?
(A) वोल्टमीटर
(B) ओममीटर
(C) एमीटर
(D) बॉटमीटर
(E) अप्रवासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. चौथी श्रेणी की ईटों की मुख्य विशेषताएं क्या हैं?
(A) उनका रंग फीका होता है
(B) वे अत्यधिक सिंकी हुई और अनियमित आकार की होती हैं
(C) वे नींव, फर्श और सड़कों में कंक्रीट हेतु सामग्री के रूप में प्रयुक्त नहीं होती
(D) उक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. सड़क बनाने में बिटुमिन की भूमिका क्या है ?
(A) विरूपण और तापमान में परिवर्तन का प्रतिरोध उपलब्ध कराना
(B) यह गाड़ी चलाने के लिए एक चिकना पृष्ठ बनाता है
(C) यह सड़क का एक प्राथमिक ढांचागत तत्व है
(D) सड़क पर यह धूल इकट्ठा होने से बचाता है
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस को _______ भी कहा जाता है।
(A) परमानेंट स्टोरेज
(B) ऑक्सिलियरी मेमोरी डिवाइस
(C) रजिस्टर
(D) मैन मेमोरी
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!