21. कौन-सा गुण किसी पदार्थ की ऊष्मा स्थानांतरित करने की क्षमता को दर्शाता है ?
(A) विद्युत चालकता
(B) ऊष्मीय चालकता
(C) श्यानता
(D) घनत्व
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
22. छोटे स्पेन के लिए सेंटरिंग को कैसे हटाया जाता है ?
(A) प्रॉप्स को धीरे-धीरे कम करके
(B) फोल्डिंग बेजेज का उपयोग करके
(C) सैंड बॉक्स में प्रॉप के निचले भाग को सुरक्षित करके
(D) वेजेज को थोड़ा ढीला करके
(E) अप्रवासित
Show Answer/Hide
23. हरियाणा में निम्नलिखित में से किस जिले में सबसे कम वर्षा होती है ?
(A) सिरसा
(B) फरीदाबाद
(C) अज्जर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रवासित
Show Answer/Hide
24. आधी ईंट मोटी विभाजन दीवार बनाने के लिए किस प्रकार का बंध उपयोगी है ?
(A) स्ट्रेचर बंध
(B) हेडर बंध
(C) अंग्रेज़ी बंध
(D) फ्लेमिश बंध
(E) अप्रवासित
Show Answer/Hide
25. कंक्रीट संरचना में दरारे भरने हेतु कौन से प्रकार की सीमेंट का प्रयोग किया जाता है ?
(A) सफेद सीमेंट
(B) शीघ्र कठोर होने वाला सीमेंट
(C) रंगीन सीमेंट
(D) विस्तारित होने वाला सीमेंट
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
26. फिजिकल वायर का उपयोग करके कंप्यूटर सिस्टम के विभिन्न घटकों के बीच डेटा स्थानांतरित किया जाता है, जो ________ कहलाते हैं।
(A) फाइबर केबल
(B) बस
(C) यू.एस.बी.
(D) कैश
(E) अप्रवासित
Show Answer/Hide
27. इस फुटबॉल खिलाड़ी ने 2023 में सर्वोत्तम फीफा पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार जीता
(A) लियोनेल मेस्सी
(B) करीम बेजेमा
(C) नेमार
(D) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
28. किस प्रकार का टेप नमी से आसानी से प्रभावित होता है और ऑफसेट मापने के लिए उपयोग किया जाता है ?
(A) धातुई टेप
(B) स्टील टेप
(C) कपड़ा या लिनन टेप
(D) फाइबरग्लास टेप
(E) अप्रवासित
Show Answer/Hide
29. कौन से प्रकार का बंध सुंदर दिखावट प्रदान करता है, परंतु अंग्रेज़ी बंध के जितना मज़बूत नहीं होता ?
(A) स्ट्रेचर बंध
(B) हेडर बंध
(C) अंग्रेज़ी बंध
(D) फ्लेमिश बंध
(E) अप्रवासित
Show Answer/Hide
30. कम्प्यूटर की दूसरी पीढ़ी द्वारा ________ का प्रयोग किया गया ।
(A) माइक्रोप्रोसेसर
(B) ट्रांजिस्टर
(C) इंटीग्रेटेड सर्किट
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
31. भूतल के लिए उपलब्ध कराए गए कंक्रीट आधार मार्ग की मोटाई क्या होती है ?
(A) 10 से 50 मिमी
(B) 200 से 250 मिमी
(C) 150 से 200 मिमी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
32. सिंचाई प्रणाली में नहर क्या है ?
(A) धरातल पर बनाया गया एक कृत्रिम चैनल जो नदी से या दूसरी नहर से या तालाब से खेतों तक पानी ले जाता है।
(B) पानी को धारण करने के लिए एक छोटा पात्र
(C) एक मशीन जो खाइयाँ खोदने के लिए प्रयुक्त होती है
(D) पानी उठाने के लिए प्रयुक्त एक पंप का प्रकार
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
33. निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद मनमानी गिरफ्तारी और नजरबंदी के खिलाफ सुरक्षा से सम्बन्धित है ?
(A) अनुच्छेद 21
(B) अनुच्छेद 22
(C) अनुच्छेद 20
(D) अनुच्छेद 19
(E) अप्रवासित
Show Answer/Hide
34. एक ईंट मोटी दीवार बनाने के लिए किस प्रकार का बंध उपयोगी है ?
(A) स्ट्रेचर बंध
(B) हेडर बंध
(C) अंग्रेजी बंध
(D) फ्लेमिश बंध
(E) अप्रवासित
Show Answer/Hide
35. किस प्रकार की ईंटों का प्रयोग उन दीवारों को बनाने के लिए होता है, जिन पर प्लास्टर किया जाता है ?
(A) प्रथम श्रेणी की ईंट
(B) द्वितीय श्रेणी की ईंटें
(C) तृतीय श्रेणी की ईंट
(D) चतुर्थ श्रेणी की ईंट
(E) अप्रवासित
Show Answer/Hide
36. रिप सॉ का प्राथमिक उद्देश्य क्या है ?
(A) बारीक कट लगाना
(B) ग्रेन की दिशा में काटना
(C) दरवाजे के शटर के लिए पैनल काटना
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रवासित
Show Answer/Hide
37. ब्रिटिश राज में हरियाणा ______ में पंजाब का हिस्सा बना ।
(A) 1858
(B) 1832
(C) 1803
(D) 1899
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
38. एक थीयोडोलाइट अवस्थापन में भूलंब गोलक का उद्देश्य क्या है ?
(A) थीयोडोलाइट के केंद्रीकरण के लिए दृश्य संदर्भ उपलब्ध कराना
(B) ट्राइब्रेच पट्टिका से लटकाना
(C) थीयोडोलाइट के सटीक केंद्रीकरण को एक स्टेशन पर सुविधाजनक बनाना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
39. किस प्रकार के सीमेंट का प्रयोग स्थिर या धीमे बहते जल के नीचे कंक्रीट बिछाने के लिए होता है ?
(A) सफेद सीमेंट
(B) रंगीन सीमेंट
(C) शीघ्र विन्यासित होने वाला सीमेंट
(D) निम्न ऊष्मा सीमेंट
(E) अप्रवासित
Show Answer/Hide
40. का मान है।
(A) – cot (exx) + c
(B) tan(ex.x) + c
(C) tan(ex) + c
(D) cot(ex) + c
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide