81. कम्प्यूटर के कार्यों का संचालन करने हेतु निम्न में से किसको डिजाइन किया गया है ?
(A) यूजर
(B) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(C) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(D) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
Show Answer/Hide
82. निम्न में से कौन सर्वर तक पहुँच सकता है?
(A) वेब क्लाएंट
(B) यूजर
(C) वेब ब्राउजर
(D) वेब सर्वर
Show Answer/Hide
83. ‘Ctrl + Page Up’ का इस्तेमाल किया जाता है।
(A) कर्सर को एक पेज ऊपर करने के लिए
(B) कर्सर को एक पैराग्राफ ऊपर करने के लिए
(C) कर्सर को एक स्क्रीन ऊपर करने के लिए
(D) कर्सर को एक लाइन ऊपर करने के लिए
Show Answer/Hide
84. एक्सेल के जिस वर्कशीट में आप आँकड़े भरते हैं, उसकी मूल इकाई को कहा जाता है
(A) बॉक्स
(B) सेल
(C) टेबल
(D) कॉलम
Show Answer/Hide
85. ‘बड़खल सरोवर’ हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(A) हिसार
(B) जींद
(C) सिरसा
(D) फरीदाबाद
Show Answer/Hide
86. हरियाणा में ‘नेशनल रिसर्च इंस्टिच्यूट’ कहाँ पर स्थापित किया गया है?
(A) सिरसा
(B) जींद
(C) करनाल
(D) कुरुक्षेत्र
Show Answer/Hide
87. हरियाणा में कितने सारे जिले हैं?
(A) 22
(B) 25
(C) 19
(D) 28
Show Answer/Hide
88. हरियाणा के किस स्थान पर भगवान कृष्ण ने ‘गीता’ का उपदेश दिया था ?
(A) अम्बाला
(B) सोनीपत
(C) यमुनानगर
(D) कुरुक्षेत्र
Show Answer/Hide
89. निम्न में से कौन ‘हरियाणा केसरी’ के नाम से विख्यात हैं?
(A) पं. नेकीराम शर्मा
(B) देवी लाल
(C) बंशी लाल
(D) भगवत दयाल शर्मा
Show Answer/Hide
90. हरियाणा के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
(A) बी० एन० चक्रवर्ती
(B) आर. एस. नरूला
(C) धनिक लाल मंडल
(D) धरमवीर
Show Answer/Hide
91. हरियाणा में किस जाति के भैंस विख्यात हैं?
(A) टूर्रा
(B) मुर्रा
(C) चस्पा
(D) पुष्पा
Show Answer/Hide
92. ‘मंजी साहिब गुरुद्वारा कहा पर स्थित है ?
(A) कैथल
(B) झज्जर
(C) फतेहाबाद
(D) रेवाड़ी
Show Answer/Hide
93. हरियाणा के किस भाग में शिवालिक श्रेणी स्थित है ?
(A) दक्षिण-पूर्वी
(B) उत्तर-पश्चिमी
(C) उत्तर-पूर्वी
(D) दक्षिण-पश्चिमी
Show Answer/Hide
94. हरियाणवी भाषा में लिखा गया प्रथम उपन्यास
(A) ‘दानलीला’
(B) ‘हीरू के कहिनी’
(C) ‘सुरही गइया’
(D) ‘झाड़ूफिरी’
Show Answer/Hide
95. हरियाणवी समाज एवं साहित्य में सूफी-धारा का परिचय कराने वाले हरियाणा के प्रथम सूफी संत कौन थे ?
(A) शेख मुहम्मद तुर्क
(B) कवि बूचराज
(C) न्यामल सिंह चिदानंद
(D) निर्दोष हिसारी
Show Answer/Hide
96. निम्न में से किस शासक ने हिसार, हरियाणा में ‘गुजरी महल’ बनवाया था ?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) फिरोज़ शाह तुगलक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) कुतुबुद्दीन मुबारक शाह
Show Answer/Hide
97. पंजाब एवं हरियाणा में मिट्टी की क्षति का मुख्य कारण निम्न में से कौन-सा है ?
(A) लवणता एवं जल जमाव
(B) वनों की कटाई
(C) खड्ड का कटाव
(D) अत्यधिक चराई
Show Answer/Hide
98. ‘रुक्मणी विवाह’ के संगीतकार कौन हैं?
(A) हरिदास
(B) दयाल दास
(C) ताउ संगी
(D) कवि सामीनाथ
Show Answer/Hide
99. हरियाणा का वृहत्तम ‘हर्बल पार्क’ किस जिले में स्थित है ?
(A) यमुनानगर
(B) करनाल
(C) जींद
(D) गुरुग्राम
Show Answer/Hide
100. 1926 में प्रथम बार किस संस्था ने हरियाणा का पृथक्करण प्रस्तावित किया था ?
(A) हिन्दू महासभा
(B) इंडियन नेशनल कांग्रेस
(C) ऑल इंडिया मुस्लिम लीग
(D) आर्य समाज
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|