HSSC Assistant Lineman (ALM) Exam 2021 (Answer Key)

HSSC Assistant Lineman (ALM) Exam 14 Nov 2021 (Official Answer Key)

41. हरियाणा में निर्मित कौन-सी वस्तु विदेशों को निर्यात की जाती है?
(A) पीतल के बर्तन
(B) पेट (Paint)
(C) लिबर्टी के जूते
(D) लकड़ी के फर्नीचर (Furniture )
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. हरियाणा का प्रमुख ईको पार्क कौन-सा है?
(A) सुल्तानपुर पक्षी विहार
(B) कालेसर राष्ट्रीय उद्यान
(C) असोला भटी बन्यजीव अभयारण्य
(D) बीर शिकारगाह वन्यजीव अभयारण्य
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. हरियाणा की जलवायु उपोष्ण कटिबंधीय है, जिसका मुख्य कारण है
(A) हिमालय पर्वत से दूरी
(B) दक्षिण-पश्चिमी मानसूनी पवन
(C) मोरनी पहाड़ से दूरी
(D) उत्तर-पूर्वी मानसूनी पवन
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. किस भू-गार्भिक काल में हरियाणा राज्य में नदी, नाले, पहाड़ आदि का सुचारु रूप से निर्माण हुआ ?
(A) मेसोजोइक काल
(B) पैलिओजोइक काल
(C) सेनोजोइक काल
(D) जुरासिक काल
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. ओवरचार्जिंग और डिस्चार्जिंग, अनुपयुक्त इलेक्ट्रोलाइट एवं तापमान के कारण, लेड ऐसिड सेल के इलेक्ट्रोडों के मुड़ने को कहा जाता है
(A) लोकल ऐक्शन
(B) सल्फेशन
(C) बकलिंग
(D) सेडिमेंटेशन
[E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. साधारणतः एक ट्रांसफॉर्मर की क्षमता होती है
(A) 70-80%
(B) 60-70%
(C) 50-70%
(D) 90% से ऊपर
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. 2 ohm का लोड प्रदान करने के लिये 2V के ओपन सर्किट वोल्टेज एवं 2 ohm आंतरिक प्रतिरोध वाले दो बैटरियों को पैरालेल में जोड़ा गया है। बैटरी द्वारा प्रदत करेंट है
(A) 0.33A
(B) 2 A
(C) 0.8A
(D) 0.66A
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. एक पंखे में कैपासिटर का उद्देश्य होता है
(A) गति बढ़ाना
(B) त्रुटि होने पर पंखे को सुरक्षित रखना
(C) गति को नियंत्रित करना
(D) फेज शिफ्ट देना
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. कैपासिटेन्स (C), वोल्टेज (V) और इलेक्ट्रिक चाई (Q) के बीच सही संबंध क्या है?
(A) C = Q/V
(B) C = V x Q
(C) Q = V/C
(D) V = CQ
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. भारतीय मानकों के अनुसार, पाइप अर्थिंग के लिए GI पाइप का सर्वनिम्न आंतरिक व्यास क्या है?
(A) 32 मि० मी०
(B) 38 मि० मी०
(C) 28 मि० मी०
(D) 25 मि० मी०
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. प्रतिरोध वाले दो तारों को पैरालेल में जोड़ा गया है। समकक्ष प्रतिरोध हो सकता है
(A) लघुतम सदस्य से कम
(B) बड़े सदस्य से अधिक
(C) दोनों प्रतिरोधकों का मध्य मान
(D) शून्य
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. एक तार की लंबाई और उसके क्रॉस-सेक्शन के क्षेत्रफल को दोगुना कर दिया जाता है। उसका प्रतिरोध होगा
(A) अपरिवर्तित
(B) दोगुना
(C) आधा
(D) चार गुना
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. मानक प्रतिरोध बनाने के लिए कांस्टैंटेन तार किया जाता है, क्योंकि इसमें होता है
(A) उच्च गलनांक
(B) निम्न विशिष्ट प्रतिरोध
(C) उच्च विशिष्ट प्रतिरोध
(D) नगन्य प्रतिरोध का तापमान गुणांक
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. जब एक मोटरकार, चालू किया जाता है, तो उसकी रोशनी थोड़ी मद्धिम हो जाती है। इसका कारण है
(A) कॉयल में इंड्र्यूस्ड करेंट
(B) बैटरी का e.m.f. गिरना
(C) स्टार्टर का अधिक करेंट लेना
(D) अधिक पोटेंशियल गिरावट
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. किरचॉफ के नियम के अनुसार, एक बंद लूप में करेंट, प्रतिरोध एवं e.m.f. का बीजगणितीय योग होगा
(A) शून्य
(B) शून्य से अधिक
(C) शून्य से कम
(D) एक
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. प्राथमिक वितरण वोल्टेज है
(A) 33kV
(B) 415 V
(C) 3.3 kV
(D) 11 kV
(B) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. अधिक छिद्र पाने के लिए सिलिकॉन को किससे डोप किया जाता है?
(A) फॉसफोरस
(B) बोरॉन
(C) आर्सनिक
(D) ऐंटीमनी
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. निम्न में से कौन एक छोटे सिंगल-साइट नेटवर्क का जिक्र करता है?
(A) LAN
(B) RAM
(C) DSL
(D) USB
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. कौन-सा मदरबोर्ड फॉर्म फैक्टर एक 20 पिन कनेक्टर व्यवहार करता है?
(A) Baby AT
(B) AT
(C) ATX
(D) उपरोक्त सभी
(B) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में व्यवहार होनेवालीरोधक सामग्रियों में होता है
(A) आर्क प्रतिरोध,
(B) थर्मल स्टेबिलिटी
(C) उच्च इलेक्ट्रिक और मेकनिकल शक्ति
(D) उपरोक्त सभी
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 Comment

  1. Good morning sir g…sir g qtion n. 14 GST wala qtion iska proof mil skta hai kya …Apne D ans Diya hai ye joki thik hai ..par HSSC ne C ans mana hai … objection Karna hai is qtion Ka…plz proof mil jaye to Acha rhega ya Kisi exam me Aya ho to btana 7206132248… Dhnyavaad

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!