41. 6 ओम और 4 ओम प्रतिरोधक 240 V आपूर्ति के माध्यम से समानांतर में जुड़े हुए हैं। परिपथ के माध्यम से प्रवाहित होने वाली कुल विद्युत धारा है
(A) 10 A
(B) 100 A
(C) 24 A
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
42. हरियाणा का गुरुग्राम-मानेसर-बावल क्षेत्र ________ के उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है ।
(A) फार्मास्यूटिकल
(B) चीनी
(C) सूत
(D) ऑटोमोबाईल
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
43. अत्यधिक वोल्टेज को पृथ्वी पर डिस्चार्ज करने के लिए कंडक्टर और जमीन के बीच जुड़ा उपकरण है
(A) करंट ट्रांसफॉर्मर
(B) वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर
(C) रिले
(D) लाइटिंग अरेस्टर
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
44. एक कारखाने में, निम्नलिखित उपकरण चालू हैं : 2 HP मोटर प्रतिदिन 3 घंटे, 100 W लैंप प्रतिदिन 12 घंटे और 1000 W हीटर प्रतिदिन 3 घंटे । 30 दिनों के एक महीने में खपत की गई ऊर्जा की कुल मात्रा कितनी है ?
(A) 134.28 kWh
(B) 36 kWh
(C) 90 kWh
(D) 260.28 kWh
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
45. तराइन का प्रथम युद्ध कब लड़ा गया था ?
(A) 1192
(B) 1191
(C) 1121
(D) 1091
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
46. मापने वाले उपकरणों में संतुलन की स्थिति के तहत नियंत्रित बलाघूर्ण (Tc) और विक्षेपित बलाघूर्ण (Td) होते हैं
(A) Tc = Td
(B) Tc > Td
(C) Tc < Td
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
47. Ac धारा I = 42.42 Sin 628t की आवृत्ति क्या है ?
(A) 50 Hz
(B) 100 Hz
(C) 200 Hz
(D) 628 Hz
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
48. पायथन में, प्रत्येक शब्दकोश आइटम एक महत्वपूर्ण मूल्य जोड़ी है, जिसे ________ द्वारा अलग किया जाता है।
(A) ;
(B) “
(C) +
(D) :
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
49. किसी चालक में प्रेरित ई. एम. एफ. किसके द्वारा मापा जाता है ?
(A) ओम
(B) वाट
(C) बाल्ट
(D) एम्पीयर
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
50. ________ स्विचिंग डिवाइस सामान्य और अधिभार स्थितियों के तहत विद्युत धारा को बनाने, ले जाने और तोड़ने में सक्षम है।
(A) फ्यूज
(B) एच. आर.सी. फ्यूज
(C) प्रकाश बन्दी
(D) संपर्ककर्ता
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
51. प्रश्न चिह्न के स्थान पर कौन-सा अक्षर आएगा ?
D, K, S, B, L, ?
(A) X
(B) Y
(C) Z
(D) W
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
52. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ एक अच्छा अर्धचालक है ?
(A) ताँबा
(C) चीनी-मिट्टी
(B) अभ्रक
(D) जर्मेनियम
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
53. किसी प्रतिरोधक में वोल्टेज ड्रॉप की ध्रुवीयता किसके द्वारा निर्धारित की जाती है ?
(A) प्रतिरोधक का मान
(B) विद्युत धारा का मान
(C) प्रतिरोधक में विद्युत धारा की दिशा
(D) स्रोत की ध्रुवीयता
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
54. हरियाणा के फतेहाबाद जिले में कुनाल और बनावली के प्राचीन स्थल ________ नदी के किनारे स्थित हैं।
(A) यमुना
(B) मार्कडा
(C) घग्घर
(D) मरम्बनी
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
55. हिस्टैरिसीस हानि एक प्रकार है
(A) तांबे की हानि
(B) लोहे की हानि
(C) यांत्रिक हानि
(D) घर्षण हानि
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
56. DC मशीन के ‘P’ पोल लैप वाउण्ड आर्मेचर के लिए समानांतर पथों की संख्या किसके बराबर होती है ?
(A) 2
(B) 2P
(C) P
(E) अप्रयासित
(D) P/2
Show Answer/Hide
57. विद्युत परिपथ को बनाने या तोड़ने के लिए ________ का उपयोग किया जाता है।
(A) स्विच
(B) फ्यूज
(C) विभवमापी
(D) वॉटमीटर
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
58. अंग्रेजों के खिलाफ चंपारण सत्याग्रह का आयोज किस लिए किया गया था ?
(A) मिल श्रमिकों के वेतन में वृद्धि के लिए
(B) राजस्व में छूट से इनकार के विरुद्ध
(C) किसानों को नील की खेती के लिए मजबूर करने पर
(D) जलियांवालाबाग नरसंहार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
59. एक प्रकार की सुरक्षा जो इसके चरण कोण का संज्ञान लिए बिना केवल धारा के परिमाण पर निर्भर करती है, कहलाती है
(A) अत्यधिक विद्युत धारा संरक्षण
(B) दिशीय अत्यधिक विद्युत धारा संरक्षण
(C) अदिशीय अत्यधिक विद्युत धारा संरक्षण
(D) दिशीय न्यून विद्युत धारा संरक्षण
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
60. डायोड में धारा का प्रवाह होता है
(A) एकदिशीय
(B) द्विदिशीय
(C) रिवर्स
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide