HSSC ALM (Assistant Lineman) Exam - 31 Dec 2023 (Answer Key) | TheExamPillar
HSSC ALM (Assistant Lineman) Exam Paper - 31 Dec 2023 (Answer Key)

HSSC ALM (Assistant Lineman) Exam Paper – 31 Dec 2023 (Answer Key)

61. विविधता कारक पावर स्टेशन पर व्यक्तिगत अधिकतम मांगों के योग और ________ का अनुपात है ।
(A) अधिकतम मांग
(B) कुल मांग
(C) न्यूनतम मांग
(D) व्यक्तिगत मांग
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. हरियाणा में सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला प्रति वर्ष ________ माह में लगता है ।
(A) जनवरी
(B) फरवरी
(C) मार्च
(D) अप्रैल
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. चालकता को ________ इकाई में मापा जाना है।
(A) सीमेंस
(B) जौन
(C) लक्स
(D) लक्स/मी.
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युत मशीनों के लिए प्रयुक्त स्थायी चुंबक सामग्री का एक वर्ग नहीं है ?
(A) अल्निकोस
(B) सिरामिक्स
(C) सिलिकॉन
(D) समैरियम कोबाल्ट
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. 4 प्वाइंट स्टार्टर में नो वोल्ट रिलीज (NVR) कॉइल किससे जुड़ा होता है ?
(A) फ़ील्ड सर्किट
(B) आर्मेचर सर्किट
(C) एक सुरक्षात्मक प्रतिरोध के माध्यम से आपूर्ति लाइन के पार
(D) (A) और (B) दोनों
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. प्रश्न चिह्न के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी
HSSC ALM (Assistant Lineman) Exam Paper - 31 Dec 2023 (Answer Key)
(A) 38

(B) 39
(C) 40
(D) 44
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. वितरण बोर्ड को ________ के नाम से भी जाना जाता है।
(A) ब्रेकर पैनल
(B) पैनल बोर्ड
(C) विद्युत पैनल
(D) ये सभी
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. पीछे के सिरे पर क्यू में एक नया तत्व डालने के लिए ________ का उपयोग किया जाता।
(A) DEQUEUE
(B) QUEUE
(C) DELETE
(D) ENQUEUE
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. विकिरण एक ________ खतरा है।
(A) भौतिक
(B) रासायनिक
(C) जैविक
(D) यांत्रिक
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. पायथन हमें कॉन्कैटिनेशन ऑपरेटर प्लस का उपयोग करके दो स्ट्रिंग्स में शामिल होने की अनुमति देता है। जिसे प्रतीक ________ द्वारा दर्शाया जाता है।
(A) +
(B) “”
(C) $
(D) %
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. वायरिंग की ट्री प्रणाली किसके लिए सबसे उपयुक्त है ?
(A) गोदाम की वायरिंग
(B) औद्योगिक वायरिंग
(C) घरेलू वायरिंग
(D) बहुमंजिला भवन
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. सभी व्यावहारिक उद्देश्यों के लिए पृथ्वी के पोटेन्शियल को किस रूप में लिया जाता है।
(A) अनंत
(B) शून्य
(C) एक
(D) इनमें से कोई नह
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. निम्नलिखित प्रश्न में दा कथन और दो निष्कर्ष दिए गए हैं। दोनों निष्कर्षो को पढ़े और निर्णय कीजिए कि कौन-सा निष्कर्ष तर्कपूर्ण ढंग से अनुसरण करते हैं।
कथन : B < 0 = R ≤ N,
R > A ≥ T = E

निष्कर्ष:
I. E > N
II. B > T
(A) केवल । अनुसरण करता है
(B) केवल II अनुसरण करता है
(C) न तो I न ही II अनुसरण करता है
(D) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (*)

74. एक ट्रांसमिशन लाइन को आदर्श लाइन कहा जाता है यदि
(A) R = 0, G = 0
(B) RG = L/C
(C) R और G के बड़े मान के साथ
(D) RG = √C/L
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. ऊर्जामीटर ________ उपकरण है।
(A) रिकॉर्डिंग
(B) इंडिकेटिंग
(C) इंटिग्रेटिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. पायथन में ________ का उपयोग, दिए गए स्टेप वैल्यू के अंतर के साथ स्टार्ट वैल्यू से स्टॉप वैल्यू (स्टॉप वैल्यू को छोड़कर) तक पूर्णांकों के अनुक्रम वाली सूची बनाने के लिए किया जाता है।
(A) For
(B) Range()
(C) While
(D) Continue
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. ________ आयनित वायु और वाष्पीकृत कंडक्टर सामग्री के संयोजन के माध्यम से बिजली निर्वहन है। 8
(A) फ्यूज
(B) पावर आर्क
(C) एम.सी.बी.
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. निम्नलिखित में से कौन सा सर्किट ब्रेकर अपने माध्यम के रूप में हवा या गैस का उपयोग नहीं करता है ?
(A) मिनिएचर सर्किट ब्रेकर
(B) बल्क ऑईल सर्किट ब्रेकर
(C) एयर ब्लास्ट सर्किट ब्रेकर
(D) SF6 सर्किट ब्रेकर
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. उड़नकूटम किसके शासनकाल में राजा का अंतराल समूह होता था ?
(A) पांड्य
(B) चोल
(C) कदंब
(D) वर्धन
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. ________ गैस का विद्युत विखंडन है जो लग समय तक विद्युत निर्वहन उत्पन्न करता है।
(A) बिजली की चिंगारी
(B) वायु विस्फोट
(C) एयर ब्रेक
(D) इलेक्ट्रिक आर्क
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!