21. शिमला में रहने वाले व्यक्ति ने अनुभव किया की प्रेशर कुकर का उपयोग किये बिना खाना पकाने में अधिक समय लगता है इस अवलोकन का कारण यह है की अधिक ऊंचाई पर
(A) दाब बढ़ जाता है
(B) तापमान कम हो जाता है
(C) दाब कम हो जाता है
(D) तापमान बढ़ जाता है
Show Answer/Hide
22. पानी की स्थायी कठोरता किसके कारण है
(A) कैल्शियम और मैग्नीशियम के क्लोराइड और सल्फेट
(B) सोडियम और पोटेशियम के क्लोराइड और सल्फेट
(C) सोडियम और पोटेशियम के बाईकार्बोनेट
(D) कैल्शियम और मैग्नीशियम के बाईकार्बोनेट
Show Answer/Hide
23. प्लास्टर ऑफ पेरिस, का रासायनिक सूत्र है।
(A) (CaSO4)2.H2O
(B) CasO2.2H2O
(C) CasO2.H2O
(D) CasO2.5H2O
Show Answer/Hide
24. निम्न में डीडीटी (D.D.T.) क्या है?
(A) एक उर्वरक
(B) जैव निम्नीकरणीय प्रदूषक
(C) अजैव निम्नीकरणीय प्रदूषक
(D) हरित गृह गैस
Show Answer/Hide
25. लोहे को जंग लगने से बचाने के लिये सबसे ज्यादा टिकाऊ धातु लेपन, को क्या कहते है?
(A) निकल लेपन
(B) ताँबा लेपन
(C) टिन लेपन
(D) जस्ता लेपन
Show Answer/Hide
26. फास्फोरस को किस में रखा जाता है?
(A) ठन्डे पानी में
(B) अमोनिया में
(C) मिट्टी के तेल में
(D) ऐल्कोहॉल में
Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व हिमोग्लोबिन में मौजूद है?
(A) Mg
(B) Cu
(C) Co
(D) Fe
Show Answer/Hide
28. एज्यमएस को किस रूप में जाना जाता है
(A) जैव उत्प्रेरक
(B) सक्रियकारक
(C) संदेशवाहक
(D) प्रतिरक्षी
Show Answer/Hide
29. नीला थोथा क्या है
(A) CusO4
(B) ZnsO4
(C) AgNO3
(D) FesO4
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित तत्वों में से कौन अधिकतम संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्या को दर्शता
(A) Na
(B) AI
(C) Si
(D) P
Show Answer/Hide
31. लकड़ी की इक चमच्च को आइसक्रीम के प्याले में डुबोया गया है इसका दूसरा सिरा
(A) चालन के कारण ठंडा हो जाएगा
(B) संवहन के कारण ठंडा हो जाएगा
(C) विकिरण के कारण ठंडा हो जाएगा
(D) ठंडा नहीं होगा
Show Answer/Hide
32. 40°C ताप की लोहे की किसी गोली को कटोरी में भरे 40°C ताप को के जल में डुबाया गया। इस प्रक्रिया में ऊष्मा
(A) लोहे की गोली से जल की और स्थानांतरित होगी
(B) न तो लोहे की गोली से जल की ओर और न ही जल से लोहे की गोली की ओर स्थानांतरित होगी
(C) जल से लोहे की गोली की ओर स्थानांतरित होगी
(D) दोनों के ताप में वृद्धि कर देगी
Show Answer/Hide
33. सिरका किसका विलियन है
(A) 50%-60% एसिटिक अम्ल अल्कोहोल में
(B) 5%-8% एसिटिक अम्ल अल्कोहोल में
(C) 5%-8% एसिटिक अम्ल पानी में
(D) 50%-60% एसिटिक अम्ल पानी में
Show Answer/Hide
34. 18 वे समूह के तत्वों को क्या कहा जाता है?
(A) चालकोजेन
(B) हेलोजन
(C) उत्कृष्ट गैस
(D) क्षार धातु
Show Answer/Hide
35. साईनाबार किसका अयस्क है
(A) Hg
(B) Zn
(C)Ag
(D) Cu
Show Answer/Hide
36. NaCI अणु में किस तरह का आबंध होता है।
(A) धात्विक
(B) सहसयोजी
(C) आयनिक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
37. सल्फाइड अयस्क के परिष्करण के लिए कौन सी प्रक्रिया कार्यरत है ?
(A) झाग पुनप्रवेश
(B) भर्जन प्रक्रिया
(C) विघुत अपघटन
(D) निस्तापन
Show Answer/Hide
38. CaOcl2 यौगिक का समान्य नाम क्या है?
(A) धोने का सोडा
(B) बिरंजक चूर्ण
(C) बेकिंग पाउडर
(D) सोडा राख
Show Answer/Hide
39. CaOCl2 के जलीय द्रव के पीएच का मान क्या है
(A) अम्लीय
(B) क्षारीय
(C) तटस्थ
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
40. लोहे का मुख्य अयस्क है
(A) हीमेटाइट
(B) मैग्नेटाइट
(C) बॉक्साइट
(D) लिमोनाइट
Show Answer/Hide