HPTET (Art) Exam 2022 Answer Key

HPTET (Art) Exam 07 Aug 2022 (Section III – Social Studies) Answer Key

101. वास्को-द-गामा भारत कब आया था?
(A) 1492
(B) 1469
(C) 1498
(D) 1479

Show Answer/Hide

Answer – (C)

102. मौर्य वंश का सबसे महान शासक कौन था?
(A) समुद्रगुप्त
(B) अशोक
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) बिन्दुसार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

103. चौरी-चौरा की घटना किस वर्ष घटी थी?
(A) 1920
(B) 1921
(C) 1919
(D) 1922

Show Answer/Hide

Answer – (D)

104. भारत का स्थानीय मानक समय किस देशान्तर से निर्धारित किया गया है?
(A) 66 ½° पूर्वी देशान्तर
(B) 82 ½° पूर्वी देशान्तर
(C) 23 ½° पूर्वी देशान्तर
(D) 86 ½° पूर्वी देशान्तर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

105. उत्तर का विशाल मैदान किस मृदा से बना है?
(A) लाल मृदा
(B) काली मृदा
(C) जलोढ़ मृदा
(D) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

106. गुट निरपेक्ष देशों का प्रथम शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था?
(A) बेलग्रेड
(B) काहिरा
(C) लिस्बन
(D) पेरिस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

107. सोवियत संघ का विघटन कब हुआ था?
(A) 1990
(B) 1991
(C) 1989
(D) 1992

Show Answer/Hide

Answer – (B)

108. ‘सुलतान’ किस भाषा का शब्द है?
(A) अरबी
(B) यूनानी
(C) लातीनी
(D) फ्रांसीसी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

109. महाभारत का युद्ध किस स्थान पर हुआ था?
(A) इन्द्रप्रस्थ
(B) वैशाली
(C) राजगृह
(D) कुरुक्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

110. भारत की सबसे प्राचीन सभ्यता कौन-सी है?
(A) हड़प्पा सभ्यता
(B) वैदिक सभ्यता
(C) मौर्य सभ्यता
(D) गुप्त सभ्यता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

111. सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर बनाया गया है?
(A) महानदी
(B) कृष्णा
(C) ताप्ती
(D) नर्मदा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

112. भारतीय वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया?
(A) 1972
(B) 1970
(C) 1975
(D) 1980

Show Answer/Hide

Answer – (B)

113. ‘प्रिवी पर्स’ को कब समाप्त किया गया था?
(A) 1971
(B) 1970
(C) 1969
(D) 1968

Show Answer/Hide

Answer – (B)

114. नाटो (NATO) की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1929
(B) 1939
(C) 1949
(D) 1919

Show Answer/Hide

Answer – (C)

115. भारत ने क्योटो प्रोटोकॉल- 1997 पर कब हस्ताक्षर किए थे?
(A) 1999
(B) 2002
(C) 2004
(D) 2006

Show Answer/Hide

Answer – (B)

116. सबसे पुराना वेद कौन-सा है?
(A) सामवेद
(B) यजुर्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) ऋग्वेद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

117. खालसा पंथ की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1669
(B) 1689
(C) 1699
(D) 1679

Show Answer/Hide

Answer – (C)

118. ‘भरतनाट्यम’ किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) असम
(D) कर्नाटक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

119. रियो-डि-जेनेरो पृथ्वी सम्मेलन किस वर्ष आयोजित किया गया था?
(A) 1990
(B) 1992
(C) 1989
(D) 1991

Show Answer/Hide

Answer – (B)

120. यूरोपीय संघ के झण्डे में सोने के रंग के कितने सितारे हैं?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 18

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!