HPSSC Statistical Assistant Exam Paper 2020 Answer Key

HPSSSB Statistical Assistant Exam 31 Oct 2020 (Official Answer Key)

61. “ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क” – हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ?
(A) शिमला
(B) किन्नौर
(C) लाहौल-स्पीति
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)
कुल्लू

62. हिमाचल प्रदेश में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अवस्थित है :
(A) मण्डी में
(B) हमीरपुर में
(C) काँगड़ा में
(D) शिमला में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. हिमाचल प्रदेश में नगर निगमों की कुल संख्या है :
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. हिमाचल प्रदेश के किस स्थान में पहला रेडियो स्टेशन स्थापित किया गया है ?
(A) हमीरपुर
(B) धर्मशाला
(C) शिमला
(D) मण्डी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. संख्या श्रेणी 198, 194, 185, 169, ? में लुप्त पद क्या है ?
(A) 144
(B) 138
(C) 132
(D) 128

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. सचिन, कमल, मोहन, अरुण और राम पाँच मित्र हैं। सचिन कमल से ऊँचाई में छोटा है, परन्तु राम से ऊँचा है । मोहन सबसे सबसे ऊँचा है। अरुण कमल से कुछ ही ऊँचाई में कम है और सचिन से भी थोड़ा कम ऊँचा है। कौन ऊँचाई में दूसरे स्थान पर है ?
(A) राम
(B) सचिन
(C) कमल
(D) अरुण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. विश्व की सबसे लम्बी जागरूकता मानव श्रृंखला 18000 कि.मी. से अधिक लम्बी, हाल ही में किस राज्य ने आयोजित की ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) ओडिशा
(D) पश्चिम बंगाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. बापु नाडकर्णी जिनका हाल ही में देहावसान हुआ, किस क्षेत्र से संबंधित थे ?
(A) राजनीति
(B) साहित्य
(C) खेलकूद
(D) कलाओं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. किस भारतीय उद्यमी को हाल ही में “ऑर्डर ऑफ आस्ट्रेलिया” – आस्ट्रेलिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया ?
(A) आनंद महिन्द्रा
(B) किरण मजूमदार शां
(C) अजीम प्रेमजी
(D) उदय कोटक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. सिधु घाटी सभ्यता के लोग सामान्यतया अपने मकान निर्मित करते थे :
(A) काष्ठ के
(B) पक्की ईंटों के
(C) पत्थर के
(D) इन सभी से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. संस्कृत भाषा के प्रथम वैयाकरण थे
(A) पाणिनी
(B) कल्हण
(C) कालिदास
(D) मैत्रेयी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. निम्न में से किसके सिक्कों से उनका संगीत प्रेम झलकता है ?
(A) चोल
(B) गुप्त
(C) नंद
(D) मौर्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. कौन सा वंश दिल्ली सल्तनत पर शासन नहीं किया ?
(A) गुलाम वंश
(B) सैय्यद वंश
(C) खिलजी वंश
(D) गोरी वंश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. शाहजहाँ ने मोती मसजिद का निर्माण कराया :
(A) अमरकोट में
(B) आगरा में
(C) जयपुर में
(D) दिल्ली में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. भारत में आंग्ल फ्रांसीसी वैमनस्य के कारण कौन सी लड़ाई निर्णायक साबित हुई ?
(A) प्लासी की लड़ाई
(B) मैसुर की लड़ाई
(C) सेरिंगपटनम की लड़ाई
(D) वान्दिवाश की लड़ाई

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. “देशभक्ति धर्म है और भारत के लिए धर्म प्रेम है” – किसने कहा ?
(A) महात्मा गांधी ने
(B) जवाहरलाल नेहरू ने
(C) बंकिमचंद्र चटर्जी ने
(D) स्वामी विवेकानंद ने

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु’ कौन थे?
(A) गोपालकृष्ण गोखले
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) अरबिन्दो घोष
(D) दादाभाई नौरोजी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. संघात्मक शासन में राज्यों को सुलभ है
(A) मूल शक्तियाँ
(B) केन्द्र द्वारा प्रदत्त शक्तियाँ
(C) संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियाँ
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. एक धर्मनिरपेक्ष राज्य वह है
(A) जिसका अपना कोई धर्म नहीं होता।
(B) जो अधार्मिक है।
(C) जो धर्म विरोधी है।
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. भारत के संविधान में बच्चों के लिए मुक्त तथा अनिवार्य शिक्षा का विचार है :
(A) 10 वर्ष तक के
(B) 14 वर्ष तक के
(C) 18 वर्ष तक के
(D) 21 वर्ष तक के

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!