101. ‘पहाड़ी चित्र कला’ पुस्तक लिखी गई है
(A) किशोरी लाल वैद्य द्वारा
(B) एल.सी. पाण्डेय द्वारा
(C) राम राहुल द्वारा
(D) ओ.सी. हाण्डा द्वारा
Show Answer/Hide
102. हिमाचल प्रदेश के किस जिले के लोगों द्वारा ‘जातरू क्यांग’ लोक नृत्य किया जाता है ?
(A) लाहौल-स्पीति
(B) किन्नौर
(C) कुल्लू
(D) मण्डी
Show Answer/Hide
103. हिमाचल प्रदेश की किस जगह में महनाग मेला मनाया जाता है ?
(A) रेवाल्सर
(B) नग्गर
(C) निरमण्ड
(D) करसोग
Show Answer/Hide
104. हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर ब्रजेश्वरी मन्दिर स्थित है ?
(A) कांगड़ा
(B) ऊना
(C) बिलासपुर
(D) हमीरपुर
Show Answer/Hide
105. हिमाचल प्रदेश में ‘की’ क्या है ?
(A) गर्म सोता
(B) नदी
(C) हिमनद
(D) मठ
Show Answer/Hide
106. निम्नलिखित वर्णाक्षरों में कौन सा अक्षर G और S के एकदम मध्य में है ?
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z
(A) M
(B) N
(C) L
(D) Q
Show Answer/Hide
107. यदि शब्द ‘PRISON’ में दो अक्षर ऐसे है कि जिनके मध्य शब्द में उतने ही अक्षर जितने कि वर्णमाला में उनके मध्य है, तो उन्हें चार युग्म-अक्षर कहा जाएगा । शब्द ‘PRISON’ में ऐसे युग्म अक्षर कितने हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) तीन से अधिक
Show Answer/Hide
108. ‘CUPATION’ का पहला और छठवा अक्षर को एक-दूसरे से बदल दिया जाता है, और उसी तरह दूसरे को सातवाँ से इसी तरह से आगे सबको बदला जाता है, तब दायें से छठवाँ अक्षर कौन सा होगा?
(A) T
(B) O
(C) I
(D) N
Show Answer/Hide
109. इनमें से कौन सा शेष से भिन्न है?
(A) 11
(B) 13
(C) 15
(D) 17
Show Answer/Hide
110. एक निश्चित कोड में ‘dom pul ta’ का अर्थ ‘eat hot food’, ‘pul sir sop’ का अर्थ ‘food is good’ और ‘tok da sop’ का अर्थ ‘good intelligent boy’, तब इनमें से ‘hot’ के लिए क्या प्रयोग किया गया है?
(A) dom
(B) pul
(C) ta
(D) डाटा अपर्याप्त है।
Show Answer/Hide
111. निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में, ऐसे कितने 6 है जिसके पीछे विषम संख्या और आगे अभाज्य संख्या है?
3 6 4 5 7 6 3 5 4 3 6 4 5 6 4 1 6 3 9 6 3 4 5 6
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Show Answer/Hide
112. गायत्री को याद है कि उसकी बहन का जन्मदिन 5 जनवरी के बाद लेकिन 9 जनवरी के पहले आता है, जबकि उसके पिता को याद है कि अनुराधा का जन्मदिन 10 जनवरी के पहले और 6 जनवरी के बाद आता है । जनवरी में किस तारीख को अनुराधा का जन्मदिन आता है?
(A)6
(B) 10
(C) 5
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
113. रजनीश ने पूर्व की ओर चलना प्रारम्भ किया और 35 मी. चलकर दायीं ओर मडा और मी चला । ततपश्चात् वह दुबारा अपनी दाई ओर मुड़कर 35 मी. चला । अन्त में अपनी बाईं ओर मडने के बाद 20 मी. चला और अपने गतव्य स्थान पर पहुँच गया । वह अपने प्रारम्भिक बिन्द से कितनी दूर है?
(A) 20 मी.
(B) 30 मी.
(C) 40 मी.
(D)50मी.
Show Answer/Hide
114. यदि ‘+’ का अर्थ ‘x’, ‘-’ का अर्थ ‘÷’, ‘x’ का अर्थ ‘-’ और ‘÷’ का अर्थ ‘+’ तब
4 ÷ 8 – 2 x 2 + 4 = ?
(A) 0
(B) 2
(C) 4
(D) 6
Show Answer/Hide
115. प्रश्नार्थ चिन्ह के स्थान पर क्या आयेगा ?
5X9, 8U12, 11R15, 14O18, __?__
(A) 17M21
(B) 16L21
(C) 17L20
(D) 17L21
Show Answer/Hide
116. यदि “रमन एक सैनिक है, सभी सैनिक लम्बे हैं” मान लिया जाता है, तो इनमें से कौन सा निष्कर्ष तार्किक है?
(A) सभी लम्बे (पु.) सैनिक हैं।
(B) रमन लम्बा नहीं है ।
(C) लम्बे पुरुष सैनिक नहीं हैं।
(D) रमन लम्बा है।
Show Answer/Hide
117. प्रकाश, गीता से लम्बा है। अमर, प्रभात से लम्बा है, लेकिन गीता से नहीं । प्रबोध, प्रकाश से लम्बा है। सबसे छोटा कौन है ?
(A) प्रकाश
(B) गीता
(C) अमर
(D) प्रभात
Show Answer/Hide
118. छात्रों की पंक्ति में राजेश एक सिरे से दसवें और दूसरे सिरे से नौवें पर है । कक्षा में कुल छात्रों की संख्या कितनी है ?
(A) 18
(B) 19
(C) 20
(D) 21
Show Answer/Hide
119. उस प्लेटफॉर्म का क्या नाम है जो हाल में HRD मंत्री के द्वारा उच्च शैक्षिक संस्थानों के लिए प्रारम्भ किया गया है ?
(A) DHRUV 2.0
(B) YUKTI 2.0
(C) SHAKTI 2.0
(D) EKTA 2.0
Show Answer/Hide
120. अभी हाल में भारत का वह प्रथम राज्य कौन बना जिसने COVID-19 के लिए रेलवे कोचों को आइसोलेशन यूनिट में परिवर्तित किया ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) बिहार
(D) केरल
Show Answer/Hide