61. नाबार्ड की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 1982
(B) 1985
(C) 1988
(D) 1992
Show Answer/Hide
62. भारत के किस राज्य में दुर्गापुर आयरन और स्टील प्लान्ट स्थित है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) झारखण्ड
(C) बिहार
(D) सिक्किम
Show Answer/Hide
63. आर.बी.आई. का मुख्यालय स्थित है
(A) नई दिल्ली
(B) चेन्नई
(C) बेंगलूरू
(D) मुम्बई
Show Answer/Hide
64. बीमा क्षेत्र का नियामक प्राधिकरण इनमें से कौन है ?
(A) आर.बी.आई.
(B) सेबी
(C) आई आर डी ए आई
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
65. विशिष्ट आहरण अधिकार यह भी कहलाते हैं
(A) ग्रीन गोल्ड
(B) लिक्विड गोल्ड
(C) पेपर गोल्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
66. भोजन में नमक का मुख्य उपयोग है।
(A) जल में भोजन के कणों की घुलनशीलता को बढ़ाने के लिए
(B) भोजन को पचाने के लिए आवश्यक हाइड्रोक्लोरिक एसिड की छोटी मात्रा उत्पन्न करने के लिए
(C) भोजन बनाने की विधि आसान करने के लिए
(D) भोजन का स्वाद अच्छा करने के लिए
Show Answer/Hide
67. सूर्य की किरणों से कौन सा विटामिन प्राप्त होता है ?
(A) विटामिन B
(B) विटामिन C
(C) विटामिन D
(D) विटामिन K
Show Answer/Hide
68. नवजात शिशु की श्वसन दर होती है
(A) 18 बार/मिनट
(B) 22 बार/मिनट
(C) 28 बार/मिनट
(D) 32 बार/मिनट
Show Answer/Hide
69. हाइपोग्लाइसेमिया सन्दर्भित है
(A) रक्त में उच्च लवण सान्द्रता से
(B) उच्च रक्त शर्करा स्तर से
(C) उच्च रक्त दाब से
(D) रक्त में निम्न शर्करा स्तर से
Show Answer/Hide
70. मानव शरीर में, सबसे लम्बी हड्डी होती है ।
(A) मेरूदंड में
(B) जाँघ में
(C) बाँह में
(D) पसलियों में
Show Answer/Hide
71. आयरन की कमी से कौन सा रोग होता है ?
(A) बेरीबेरी
(B) क्वाशियोरकॉर
(C) एनीमिया
(D) रिकेट्स
Show Answer/Hide
72. रेफ्रीजरेटर में, शीतन उत्पन्न होती है
(A) फ्रीजर में जमी बर्फ के कारण
(B) सम्पीडित गैस के अचानक विस्तार के कारण
(C) वाष्पशील तरल के वाष्पोत्सर्जन के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
73. फोटोग्राफी में प्राथमिक रंग हैं
(A) लाल, नीला, पीला
(B) लाल, पीला, हरा
(C) लाल, नीला, हरा
(D) नीला, पीला, हरा
Show Answer/Hide
74. शेविंग ब्रश को जब पानी में डूबोकर बाहर निकालते हैं, तो उसके बाल किस कारण चिपक जाते हैं ?
(A) पृष्ठ तनाव
(B) श्यानता
(C) प्रत्यास्थता
(D) घर्षण
Show Answer/Hide
75. भारत में शक्ति उत्पन्न करने में इनमें से कौन से स्रोतों का सबसे बड़ा अंश है ?
(A) परमाणु शक्ति का
(B) ताप शक्ति का
(C) जल शक्ति का
(D) पवन शक्ति का
Show Answer/Hide
76. धावन सोडा का रासायनिक नाम के
(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) सोडियम हाइड्रोक्साइड
(D) पोटैशियम नाइट्रेट
Show Answer/Hide
77. कौन सी धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती है ?
(A) एल्युमिनियम
(B) स्वर्ण
(C) आयरन
(D) लेड
Show Answer/Hide
78. 18 कैरेट गोल्ड में शुद्ध स्वर्ण का अनुपात है
(A) 60%
(B) 75%
(C) 80%
(D) 100%
Show Answer/Hide
79. कैंसरजनक रसायन के कारण होता है
(A) हृदय रोग
(B) मधुमेह
(C) कर्क
(D) अस्थमा
Show Answer/Hide
80. रेयॉन बनाने के लिए कौन सी कच्ची सामग्री का प्रयोग किया जाता है ?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) सेल्यूलोज
(D) प्लास्टिक
Show Answer/Hide