HPSSC Clerk (Post Code 803) Exam 2020 Answer Key

HPSSC Clerk (Post Code 803) Exam 27 Dec 2020 (Answer Key)

December 28, 2020

21. भारत में सार्वजनिक निधि का संरक्षक कौन है ?
(A) CAG
(B) NITI आयोग
(C) वित्त आयोग
(D) अटार्नी जनरल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. पोलियो किसके द्वारा होता है ?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) प्रोटोज़ोआ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. कौन सा एक अधात्त्विक खनिज है ?
(A) जिप्सम
(B) बॉक्साइट
(C) क्रोमाइट
(D) कॉपर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह पर किस उच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार है ?
(A) मद्रास
(B) केरल
(C) गुवाहाटी
(D) कलकत्ता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. रीज्यूमे बनाने के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है ?
(A) एम एस-वर्ड
(B) पेजमेकर
(C) (A) व (B) दोनों
(D) जावा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. एम एस-वर्ड में एक पैराग्राफ को पहले स्थान से बिना हटाकर दूसरे स्थान पर किस ऑप्शन प्रयोग से उपयोग किया जाता है ?
(A) Rotate
(B) Copy-paste
(C) Delete
(D) Move

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. एम एस-वर्ड में, यदि कुछ टेक्स्ट छिपाने की आवश्यकता है, तो आप कैसे कर सकते हो ?
(A) पैराग्राफ डायलॉग बॉक्स से
(B) फॉन्ट डायलॉग बॉक्स से
(C) ऑप्शन्स डायलॉग बॉक्स से
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. एम एस-वर्ड में इन्सर्ट टेबल ऑटोफिट व्यवहार में कौन सा ऑप्शन उपलब्ध नहीं है ?
(A) Fixed column width
(B) Autofit to contents
(C) Autofit to Window
(D) Autofit to column

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. एम एस-वर्ड में Ctrl + l का प्रयोग होता है
(A) Double-space lines
(B) Single-space lines
(C) Change text to heading
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. एम एस-वर्ड में F8 ‘की’ को तीन बार प्रेस किए जाने पर सलेक्ट होता है :
(A) एक शब्द का
(B) एक वाक्य का
(C) एक पैराग्राफ का
(D) परे डॉक्यमेन्ट का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. किस सिंधु घाटी स्थल पर विशाल स्नानागार पाया गया ?
(A) हड़प्पा
(B) लोथल
(C) धालावारा
(D) मोहनजोदड़ो

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. शब्द ‘आर्यन’ का अक्षरसः अर्थ है
(A) धनी परिवार का
(B) निर्धन परिवार का
(C) उच्च जन्म का
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. क्या यज्ञ अनुष्ठान प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है ?
(A) अथर्ववेद
(B) उपनिषद्
(C) विनय पिटक
(D) यजुर्वेद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. ‘अवन्ति’ की उत्तरी राजधानी थी
(A) उज्जैन
(B) महिष्मती
(C) राजपुर
(D) मथुरा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. किस स्थान पर द्वितीय जैन संगीति आयोजित हुई ?
(A) पाटलिपुत्र
(B) वैशाली
(C) वल्लभी
(D) राजगृह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. किस शासक ने वातापीकोंडा उपाधि धारण की?
(A) नरसिंहवर्मन I
(B) पुलकेशिन II
(C) अमोगवर्ष
(D) कृष्ण III

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. लोधी वंश का संस्थापक था
(A) इब्राहिम लोधी
(B) सिकन्दर लोधी
(C) बहलोल लोधी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. किस मुगल बादशाह के शासन में चित्रकला अपनी चरम सीमा पर थी ?”
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) जहाँगीर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. किस मुगल शासक ने ‘जज़िया’ समाप्त किया ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब 

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. चौसा का युद्ध किस वर्ष में हुआ ?
(A) 1529
(B) 1534
(C) 1536
(D) 1539

Show Answer/Hide

Answer – (D)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop