HPSSC Clerk (Post Code 803) Exam 2020 Answer Key

HPSSC Clerk (Post Code 803) Exam 27 Dec 2020 (Answer Key)

21. भारत में सार्वजनिक निधि का संरक्षक कौन है ?
(A) CAG
(B) NITI आयोग
(C) वित्त आयोग
(D) अटार्नी जनरल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. पोलियो किसके द्वारा होता है ?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) प्रोटोज़ोआ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. कौन सा एक अधात्त्विक खनिज है ?
(A) जिप्सम
(B) बॉक्साइट
(C) क्रोमाइट
(D) कॉपर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह पर किस उच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार है ?
(A) मद्रास
(B) केरल
(C) गुवाहाटी
(D) कलकत्ता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. रीज्यूमे बनाने के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है ?
(A) एम एस-वर्ड
(B) पेजमेकर
(C) (A) व (B) दोनों
(D) जावा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. एम एस-वर्ड में एक पैराग्राफ को पहले स्थान से बिना हटाकर दूसरे स्थान पर किस ऑप्शन प्रयोग से उपयोग किया जाता है ?
(A) Rotate
(B) Copy-paste
(C) Delete
(D) Move

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. एम एस-वर्ड में, यदि कुछ टेक्स्ट छिपाने की आवश्यकता है, तो आप कैसे कर सकते हो ?
(A) पैराग्राफ डायलॉग बॉक्स से
(B) फॉन्ट डायलॉग बॉक्स से
(C) ऑप्शन्स डायलॉग बॉक्स से
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. एम एस-वर्ड में इन्सर्ट टेबल ऑटोफिट व्यवहार में कौन सा ऑप्शन उपलब्ध नहीं है ?
(A) Fixed column width
(B) Autofit to contents
(C) Autofit to Window
(D) Autofit to column

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. एम एस-वर्ड में Ctrl + l का प्रयोग होता है
(A) Double-space lines
(B) Single-space lines
(C) Change text to heading
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. एम एस-वर्ड में F8 ‘की’ को तीन बार प्रेस किए जाने पर सलेक्ट होता है :
(A) एक शब्द का
(B) एक वाक्य का
(C) एक पैराग्राफ का
(D) परे डॉक्यमेन्ट का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. किस सिंधु घाटी स्थल पर विशाल स्नानागार पाया गया ?
(A) हड़प्पा
(B) लोथल
(C) धालावारा
(D) मोहनजोदड़ो

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. शब्द ‘आर्यन’ का अक्षरसः अर्थ है
(A) धनी परिवार का
(B) निर्धन परिवार का
(C) उच्च जन्म का
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. क्या यज्ञ अनुष्ठान प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है ?
(A) अथर्ववेद
(B) उपनिषद्
(C) विनय पिटक
(D) यजुर्वेद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. ‘अवन्ति’ की उत्तरी राजधानी थी
(A) उज्जैन
(B) महिष्मती
(C) राजपुर
(D) मथुरा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. किस स्थान पर द्वितीय जैन संगीति आयोजित हुई ?
(A) पाटलिपुत्र
(B) वैशाली
(C) वल्लभी
(D) राजगृह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. किस शासक ने वातापीकोंडा उपाधि धारण की?
(A) नरसिंहवर्मन I
(B) पुलकेशिन II
(C) अमोगवर्ष
(D) कृष्ण III

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. लोधी वंश का संस्थापक था
(A) इब्राहिम लोधी
(B) सिकन्दर लोधी
(C) बहलोल लोधी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. किस मुगल बादशाह के शासन में चित्रकला अपनी चरम सीमा पर थी ?”
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) जहाँगीर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. किस मुगल शासक ने ‘जज़िया’ समाप्त किया ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब 

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. चौसा का युद्ध किस वर्ष में हुआ ?
(A) 1529
(B) 1534
(C) 1536
(D) 1539

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!