141. सकल घरेलू उत्पाद मापन है
(A) देश की अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक गतिविधियों
(B) घरेलू आर्थिक गतिविधियों
(C) औद्योगिक निर्गत
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
142. जब आय बढ़ती है तो छोटी अवधि के बाद औसत उपभोग प्रवृत्ति सामान्यतः
(A) बढ़ेगी
(B) गिरेगी
(C) स्थिर रहेगी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
143. ई-बैंकिंग, में ‘ई’ का तात्पर्य है
(A) ईन्वायरनमेन्ट बैंकिंग
(B) एक्सपेंड बैंकिंग
(C) इकोनॉमिक बैंकिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
144. किस वर्ष RBI को राष्ट्रीयकृत किया गया ?
(A) 1935
(B) 1942
(C) 1947
(D) 1949
Show Answer/Hide
145. विदेशी मुद्रा जो शीघ्र प्रव्रजन की प्रवृति रखती है, कहलाती है
(A) दुर्लभ मुद्रा
(B) सुलभ मुद्रा
(C) गर्म मुद्रा
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
146. केन्द्रीय सरकार के राजस्व का स्रोत नहीं है
(A) आय कर
(B) निगम कर
(C) उत्पाद शुल्क
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
147. उत्पाद शुल्क वसूला जाता है
(A) माल के विक्रय पर
(B) माल के उत्पादन पर
(C) माल के आयात पर
(D) माल के निर्यात पर
Show Answer/Hide
148. SDR का पूर्ण रूप है
(A) स्पेशिफिक डॉलर राइट्स
(B) स्पेशियल डॉलर राइट्स
(C) स्टेट ड्राइंग राइट्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
149. भारत वर्तमान में अनुसरण कर रहा है
(A) निम्नाधिकीलन विनिमय दर
(B) स्थिर विनिमय दर
(C) तरल विनिमय दर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
150. वर्गिस कुरियन सम्बन्धित है
(A) हरित क्रान्ति से
(B) पीली क्रान्ति से
(C) नीली क्रान्ति से
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
151. फूड स्टॉक जो कई वर्षों की जोरदार उपज से बनता है, कहलाता है
(A) कैपिटल स्टॉक
(B) बफर स्टॉक
(C) प्रोडक्शन स्टॉक
(D) ग्रेन स्टॉक
Show Answer/Hide
152. ‘दरोलिंग प्लान’ किस पंचवर्षीय योजना के बाद लाग किया गया?
(A) पाँचवी योजना
(B) छठी योजना
(C) सातवीं योजना
(D) दसवीं योजना
Show Answer/Hide
153. कैपिटल मार्केट नियंत्रक है
(A) IRDA
(B) SEBI
(C) RBI
(D) NSE
Show Answer/Hide
154. WTO को पहले जाना जाता था
(A) GATT
(B) UNCTAD
(C) FAO
(D) UNESCO
Show Answer/Hide
155. मानव विकास सूचकाक ______ के द्वारा बनाया गया है।
(A) WHO
(B) UNSC
(C) IMF
(D) UNDP
Show Answer/Hide
156. आर्थिक वृद्धि मुख्यतयाः निर्भर है
(A) विनियोग के स्तर पर
(B) मूल्य की स्थिरता पर
(C) उपभोग के स्तर पर
(D) जनसंख्या वृद्धि पर
Show Answer/Hide
157. स्पेशियल इकोनॉमिक जोन (विशेष आर्थिक क्षेत्र) की संकल्पना सर्वप्रथम किस देश में शुरू हुई ?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) चीन
(D) जापान
Show Answer/Hide
158. भारत का सबसे पुराना क्रेडिट इंफोर्मेशन ब्यूरो है
(A) CIBIL
(B) UTI
(C) RBI
(D) NABARD
Show Answer/Hide
159. निम्नलिखित में से कौन सा एक इम्पैक्ट प्रिन्टर है ?
(A) लेजर प्रिन्टर
(B) इन्कजेट प्रिन्टर
(C) डेजी व्हील प्रिन्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
160. एक बाइट बराबर है
(A) 8 बिट
(B) 12 बिट
(C) 16 बिट
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide