101. यदि एक कार की गति दुगुनी कर दी जाती है तो उसकी गतिज ऊर्जा बढ़ेगी
(A) चार गुनी
(B) छ: गुनी
(C) आठ गुनी
(D) सोलह गुनी
Show Answer/Hide
102. जब किसा विकृत्त पिण्ड से बाहय बल हटाने पर वह अपना मूल स्वरूप पुन: प्राप्त कर लेता है, पिण्ड कहलाता है
(A) प्लास्टिक
(B) कठोर
(C) इलास्टिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
103. जब एक वस्तु को ठंडा किया जाता है तो उसके अणु
(A) तेज़ गति से चलना प्रारंभ करते हैं।
(B) धीमी गति से चलना प्रारंभ करते हैं।
(C) भारी हो जाते हैं।
(D) हलके हो जाते हैं।
Show Answer/Hide
104. सौर ऊर्जा के क्षेत्र में किस दर्पण का प्रयोग सूर्य किरणों को गर्म की जाने वाली वस्तु पर फोकस करने के लिए किया जाता है ?
(A) वृहत्त समतल दर्पणों का
(B) वृहत्त उत्तल दर्पणों का
(C) वृहत्त अवतल दर्पणों का
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
105. रेडियोएक्टिविटी की खोज की।
(A) बकेरेल ने
(B) बोहर ने
(C) रदरफोर्ड ने
(D) रमन ने
Show Answer/Hide
106. धोने के सोडा का रासायनिक नाम है
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) कैल्सियम हाइड्रोक्साइड
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) सोडियम हाइड्रोक्साइड
Show Answer/Hide
107. क्लोरीन पदार्थ को ब्लीच करता है
(A) अपचयन के द्वारा
(B) जल-अपघटन के द्वारा
(C) ऑक्सीकरण के द्वारा
(D) निर्जलीकरण के द्वारा
Show Answer/Hide
108. इनमें से लोहा का मिश्रधातु है :
(A) मोनल मेटल
(B) एलनिको
(C) गन मेटल
(D) टाइप मेटल
Show Answer/Hide
109. रेयॉन को यह भी कहा जाता है।
(A) आइसोप्रीन
(B) प्राकृतिक रेशा
(C) कृत्रिम सिल्क
(D) प्राकृतिक सिल्क
Show Answer/Hide
110. पेट्रोल मिश्रण है
(A) एल्कीनों का
(B) एल्केनों का
(C) अल्काइनों का
(D) एरोमैटिक हाइड्रोकार्बनों का
Show Answer/Hide
111. एक प्ररोह का मूल है
(A) जड़ में
(B) फूल में
(C) पत्ता में
(D) कली में
Show Answer/Hide
112. इनमें से कौन सा वास्तविक साँप नहीं है ?
(A) काँच साँप
(B) समुद्री साँप
(C) रैटल साँप
(D) अन्ध साँप
Show Answer/Hide
113. एक सामान्य व्यक्ति को प्रतिदिन कार्बोहाइड्रेट की आवश्यकता होती है
(A) 200-250 ग्राम
(B) 300-350 ग्राम
(C) 450-500 ग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
114. मानव शरीर में एड्रीनल ग्रंथि इसके समीप स्थित होती है
(A) यकृत के
(B) अग्न्याशय के
(C) मस्तिष्क के
(D) गुर्दे के
Show Answer/Hide
115. रेबिज वायरस के कारण होता है
(A) हाइड्रोफोबिया
(B) काला-अजर
(C) जापानीज इन्सेफेलाइटिस
(D) निद्रा की बीमारी
Show Answer/Hide
116. इनमें से कौन सा ऊर्जा का पुनः प्राप्य स्रोत है?
(A) कोयला
(B) पेट्रोल
(C) सौर ऊर्जा
(D) प्राकृतिक गैस
Show Answer/Hide
117. सिट्रस फल इसके प्रचुर स्त्रोत हैं
(A) विटामिन A
(B) विटामिन C
(C) पोटैशियम
(D) आयरन
Show Answer/Hide
118. कागज उत्पाद है
(A) पेक्टिन का
(B) स्टार्च का
(C) प्रोटीन का
(D) सेलुलोज का
Show Answer/Hide
119. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में कौन से सवैधानिक संशोधन द्वारा परिवर्तन लाया गया ?
(A) 42वें
(B) 44वें
(C) 73वें
(D) 74वें
Show Answer/Hide
120. भारतीय संविधान में वनों को किस सूची में शामिल किया गया है ?
(A) राज्य
(B) संघ
(C) समवर्ती
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide