61. कितने राज्यों को मिलाकर महाजनपद का निर्माण हुआ?
(A) 12
(B) 16
(C) 20
(D) 24
Show Answer/Hide
62. बौद्ध धर्म प्रमाणित साहित्य का महान बौद्ध टीकाकार था
(A) अश्वघोष
(B) बुद्धघोष
(C) वासुमित्र
(D) नागार्जुन
Show Answer/Hide
63. किस वर्ष बिन्दुसार की मृत्यु हुई ?
(A) 255 ई.पू.
(B) 273 ई.पू.
(C) 286 ई.पू.
(D) 373 ई.पू.
Show Answer/Hide
64. मौर्य काल में किन राजकीय अधिकारियों की संख्या अन्यों से अधिक थी ?
(A) राजस्व
(B) कल्याण
(C) न्यायिक
(D) सैन्य
Show Answer/Hide
65. पश्चिमी दक्खिन में महानतम सातवाहन बन्दरगाह था
(A) बार्यगाजा
(B) सोपारा
(C) कावेरीपत्तनम
(D) कल्याण
Show Answer/Hide
66. इनमें से संगम साहित्य नहीं है :
(A) पाट्टप्पत्तु
(B) इत्तुतोगई
(C) पदिनेनकिलकनक्कु
(D) तेवरम्
Show Answer/Hide
67. हर्ष ने किससे कूटनीतिक सम्बन्ध बनाया था।
(A) रोम
(B) चीन
(C) सीलोन
(D) कम्बोडिया
Show Answer/Hide
68. दिल्ली का प्रथम मुस्लिम शासक था
(A) इल्तुतमिश
(B) याल्दुज
(C) कुबाचा
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
69. फिरोज़ शाह तुगलक के सभी भवनों की साज-सज्जा में पाये जाते थे
(A) कमल
(B) स्वस्तिक
(C) घंटीनुमा
(D) दोहरा गुम्बद
Show Answer/Hide
70. विजयनगर साम्राज्य में सैन्य विभाग को कहा जाता था
(A) कोलतौर
(B) खण्डाचर
(C) खण्डूगा
(D) कपिला
Show Answer/Hide
71. इनमें से किसने जहाँगीर के विरुद्ध मलिक अम्बर के साथ संधि की ?
(A) खुसरो
(B) शाहरियार
(C) शाहजहाँ
(D) महाबत खाँ
Show Answer/Hide
72. शिवाजी की राजधानी थी
(A) पूना
(B) रायगढ़
(C) पनहला
(D) सिंघगढ़
Show Answer/Hide
73. निम्न में से किस युद्ध ने भारत में फ्रांसीसियों का भविष्य निश्चित किया ?
(A) वाण्डीवाश का युद्ध
(B) प्लासी का युद्ध
(C) बक्सर का युद्ध
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
74. आर्य समाज के संस्थापक थे
(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) विवेकानन्द
(C) राजा राममोहन राय
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
75. भारत में सर्वप्रथम प्रिंटिंग प्रेस की स्थापना की
(A) पुर्तगालियों ने
(B) डचों ने
(C) फ्रांसीसियों ने
(D) ग्रीकवासियों ने
Show Answer/Hide
76. मंगल पाण्डे इनमें से किस देशी पैदल सेना के सिपाही थे ?
(A) 19वीं
(B) 27वीं
(C) 34वीं
(D) 41वीं
Show Answer/Hide
77. सन् 1918 की अहमदाबाद श्रमिक हड़ताल का नेतृत्व किसने किया?
(A) जी.के. गोखले
(B) बी.जी. तिलक
(C) एम.के. गांधी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
78. लंदन में पहला गोलमेज सम्मेलन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1920
(B) 1925
(C) 1928
(D) 1930
Show Answer/Hide
79. पेट्रोलियम पाया जाता है
(A) अवसादी शैल
(B) आग्नेय शैल
(C) कायांतरित शैल
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
80. निम्नलिखित में कौन सी वायुमण्डलीय परत है जो पृथ्वी से संचरित रेडियो-तरंग को दुबारा पृथ्वी पर परावर्तित करती है?
(A) मध्यमण्डल
(B) आयनमण्डल
(C) क्षोभमण्डल
(D) समतापमण्डल
Show Answer/Hide