HPSSC Clerk (Accountant cum Clerk) Exam Paper 2019 (Answer Key)

HPSSC Clerk (Accountant cum Clerk) Exam Paper 2019 (Answer Key)

61. कितने राज्यों को मिलाकर महाजनपद का निर्माण हुआ?
(A) 12
(B) 16
(C) 20
(D) 24

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. बौद्ध धर्म प्रमाणित साहित्य का महान बौद्ध टीकाकार था
(A) अश्वघोष
(B) बुद्धघोष
(C) वासुमित्र
(D) नागार्जुन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. किस वर्ष बिन्दुसार की मृत्यु हुई ?
(A) 255 ई.पू.
(B) 273 ई.पू.
(C) 286 ई.पू.
(D) 373 ई.पू.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. मौर्य काल में किन राजकीय अधिकारियों की संख्या अन्यों से अधिक थी ?
(A) राजस्व
(B) कल्याण
(C) न्यायिक
(D) सैन्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. पश्चिमी दक्खिन में महानतम सातवाहन बन्दरगाह था
(A) बार्यगाजा
(B) सोपारा
(C) कावेरीपत्तनम
(D) कल्याण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. इनमें से संगम साहित्य नहीं है :
(A) पाट्टप्पत्तु
(B) इत्तुतोगई
(C) पदिनेनकिलकनक्कु
(D) तेवरम्

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. हर्ष ने किससे कूटनीतिक सम्बन्ध बनाया था।
(A) रोम
(B) चीन
(C) सीलोन
(D) कम्बोडिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. दिल्ली का प्रथम मुस्लिम शासक था
(A) इल्तुतमिश
(B) याल्दुज
(C) कुबाचा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. फिरोज़ शाह तुगलक के सभी भवनों की साज-सज्जा में पाये जाते थे
(A) कमल
(B) स्वस्तिक
(C) घंटीनुमा
(D) दोहरा गुम्बद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. विजयनगर साम्राज्य में सैन्य विभाग को कहा जाता था
(A) कोलतौर
(B) खण्डाचर
(C) खण्डूगा
(D) कपिला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. इनमें से किसने जहाँगीर के विरुद्ध मलिक अम्बर के साथ संधि की ?
(A) खुसरो
(B) शाहरियार
(C) शाहजहाँ
(D) महाबत खाँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. शिवाजी की राजधानी थी
(A) पूना
(B) रायगढ़
(C) पनहला
(D) सिंघगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. निम्न में से किस युद्ध ने भारत में फ्रांसीसियों का भविष्य निश्चित किया ?
(A) वाण्डीवाश का युद्ध
(B) प्लासी का युद्ध
(C) बक्सर का युद्ध
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. आर्य समाज के संस्थापक थे
(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) विवेकानन्द
(C) राजा राममोहन राय
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. भारत में सर्वप्रथम प्रिंटिंग प्रेस की स्थापना की
(A) पुर्तगालियों ने
(B) डचों ने
(C) फ्रांसीसियों ने
(D) ग्रीकवासियों ने

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. मंगल पाण्डे इनमें से किस देशी पैदल सेना के सिपाही थे ?
(A) 19वीं
(B) 27वीं
(C) 34वीं
(D) 41वीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. सन् 1918 की अहमदाबाद श्रमिक हड़ताल का नेतृत्व किसने किया?
(A) जी.के. गोखले
(B) बी.जी. तिलक
(C) एम.के. गांधी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. लंदन में पहला गोलमेज सम्मेलन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1920
(B) 1925
(C) 1928
(D) 1930

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. पेट्रोलियम पाया जाता है
(A) अवसादी शैल
(B) आग्नेय शैल
(C) कायांतरित शैल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. निम्नलिखित में कौन सी वायुमण्डलीय परत है जो पृथ्वी से संचरित रेडियो-तरंग को दुबारा पृथ्वी पर परावर्तित करती है?
(A) मध्यमण्डल
(B) आयनमण्डल
(C) क्षोभमण्डल
(D) समतापमण्डल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!