HPSSC Clerk (Accountant cum Clerk) Exam Paper 2019 (Answer Key)

HPSSC Clerk (Accountant cum Clerk) Exam Paper 2019 (Answer Key)

41. He worked hard ______ he should fail.
(A) else
(B) except
(C) lest
(D) if not

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. I wish I ______ taller.
(A) would be
(B) could be
(C) had been
(D) were

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. Man cannot live ______ bread alone.
(A) except
(B) by
(C) without
(D) with

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. शुद्ध शब्द है
(A) अवश्यक
(B) आवश्यक
(C) अवशयक
(D) आवशयक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. रवीन्द्र का सन्धि विच्छेद है
(A) रवी + इन्द्र
(B) रवि + ईन्द्र
(C) रवी + ईन्द्र
(D) रवि + इन्द्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. ‘सूत’ का तत्सम है
(A) सुत
(B) सूत
(C) सूत्र
(D) सुत्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. देशज शब्द है
(A) पगड़ी
(B) अनार
(C) चाय
(D) गलीचा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. ‘हंस’ का स्त्रीलिंग है
(A) हंसी
(B) हंसिनी
(C) हंसीनी
(D) हंसनी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. ‘बहू’ का बहुवचन है
(A) बहू
(B) बहूएँ
(C) बहुएँ
(D) बहु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. ‘नीरोग’ में समास है
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) द्वंद्व
(D) बहुव्रीहि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. ‘आलसी’ की भाववाचक संज्ञा है
(A) आलसीपन
(B) आलस्य
(C) आलसी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. ‘मन’ का विशेषण है
(A) मनत्व
(B) मनस्वी
(C) मनत
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. ‘ताल’ का पर्यायवाची नहीं है।
(A) पुष्कर
(B) जलाशय
(C) पद्माकर
(D) पीयूष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. ‘उद्धत’ का विलोम है
(A) सौम्य
(B) कोप
(C) प्राकृत
(D) कठोर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. ‘चक्रधर’ कौन सा शब्द है?
(A) रूढ़ि
(B) यौगिक
(C) योगरूढ़ि
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. ‘जो कुछ जानता है’ के लिए एक उपयुक्त शब्द है
(A) अल्पज्ञ
(B) आशातीत
(C) अनुगामी
(D) अपार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. ‘पाँव उठना’ मुहावरे का अर्थ है।
(A) चलना
(B) सम्मान करना
(C) हठ करना
(D) लालच करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. ‘Authorise’ का हिन्दी अनुवाद है
(A) अधीनस्थ
(B) अधियाचक
(C) अधिकृत करना
(D) अधिगमन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. सिन्धु घाटी के लोग किसकी पूजा करते थे ?
(A) बरगद के पेड़
(B) नीम के पेड़
(C) पीपल के पेड़
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. पश्चिमी एशिया और भारत में आर्यों की विरोधियों को पराजित करने में सफलता का मुख्य कारण था
(A) अच्छे अस्त्र
(B) अश्व चालित रथ
(C) खनन उद्योग
(D) व्यापार और वाणिज्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!