61. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण निम्नलिखित में से कौन-सा मंत्रालय प्रकाशित करता है ?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) विदेश मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
Show Answer/Hide
62. ऊर्जा के सही अनवीकरणीय स्रोत का चयन कीजिए :
(A) हाइडल
(B) तापीय
(C) सौर
(D) पवन शक्ति
Show Answer/Hide
63. निम्नलिखित में से किस देश और भारत के किस राज्य को हरियाणा में 2019 के सूरजकुण्ड मेले के लिए साझेदार के रूप में चुना गया है ?
(A) थाईलैण्ड और महाराष्ट्र
(B) किर्गिज़स्तान और महाराष्ट्र
(C) थाईलैण्ड और झारखण्ड
(D) श्रीलंका और महाराष्ट्र
Show Answer/Hide
64. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए :
. सूची-I सूची-II
(a) आँकोलॉजी का अध्ययन (i) पक्षियों का अध्ययन
(b) न्यूमिसमैटिक्स का अध्ययन (ii) जैविक अवयवों की अदला-बदली का अध्ययन
(c) यूजीनिक्स का अध्ययन (iii) सिक्कों का अध्ययन
(d) ऑर्निथोलॉजी का अध्ययन (iv) कैंसर का अध्ययन
कूट :
(A) a-iv, b-iii, c-ii, d-i
(B) a-iv, b-ii, c-iii, d-1
(C) a-iii, b-ii, c-iv, d-1
(D) a-i, b-iii, c-ii, d-iv
Show Answer/Hide
65. जनसंख्या का अशोधित घनत्व निम्नलिखित नाम से भी जाना जाता है :
(A) गणितीय घनत्वं
(B) कृषि घनत्व
(C) पोषणिक घनत्व
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
66. रेल का डिब्बा विनिर्माण करने वाला संयंत्र 45 दिनों में 7 रेल डिब्बों का विनिर्माण करता है। नौ-नौ डिब्बों के साथ सात रेल गाड़ियों के विनिर्माण में कितने दिन लगेंगे ?
(A) 315 दिन
(B) 405 दिन
(C) 395 दिन
(D) 365 दिन
Show Answer/Hide
67. निम्नलिखित आयु प्रेक्षणों 27, 34, 34,10, 34, 12, 34, 18, 27, 34 के लिए बहुलक का मान होगा :
(A) 10
(B) 12
(C) 27
(D) 34
Show Answer/Hide
68. उच्चतम से निम्नतम सिंचाई कवरेज के सही क्रम की पहचान कीजिए :
(A) पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार
(B) पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार
(C) हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार
(D) हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार
Show Answer/Hide
69. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व को सही ढंग से बताता है ?
(A) कम्पनी को सामाजिक मुद्दों पर धन व्यय करने के उत्तरदायित्व का बोध
(B) कम्पनी को प्राकृतिक पर्यावरण पर धन व्यय करने के उत्तरदायित्व का बोध
(C) कम्पनी को सामुदायिक विकास पर धन व्यय करने के उत्तरदायित्व का बोध
(D) कम्पनी को समुदाय और पर्यावरण पर धन व्यय करने के उत्तरदायित्व का बोध
Show Answer/Hide
70. निम्नलिखित में से कौन जनसंख्या के जनांकिकीय वितरण से संबंधित कथनों का सही चित्रण करता है ?
I. केरल में बच्चों की जनसंख्या का अनुपात निम्न है जबकि उत्तर प्रदेश राज्य में यह उच्च है।
II. केरल में वृद्ध लोगों की जनसंख्या का अनुपात उच्च है और जम्मू एवं कश्मीर में निम्न है।
सही विकल्प कौन-सा है/हैं ?
(A) केवल I
(B) केवल II
(C) I और II दोनों
(D) न तो I और न ही II
Show Answer/Hide
71. हरियाणवी भाषा लिखने के लिए किस लिपि का उपयोग किया जाता है ?
(A) संस्कृत
(B) हिन्दी
(C) देवनागरी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
72. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए :
. सूची-I सूची-II
(a) लवण जल झील (i) गोदावरी
(b) प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी (ii) दामोदर
(c) विभ्रंश घाटी से बहती नदी (iii) सांभर
(d) ताजे जल की झील (iv) वुलर
कूट :
(A) a-iv, b-iii, c-ii, d-i
(B) a-iii, b-i, c-ii, d-iv
(C) a-ii, b-iii, c-i, d-iv
(D) a-iii, b-ii, c-i, d-iv
Show Answer/Hide
73. जनवरी, 2019 की स्थिति के अनुसार हरियाणा राज्य में इस समय कितनी पंचायतें कार्यरत है ?
(A) 3500 से कम
(B) 3500 – 4500
(C) 4500 – 6000
(D) 6000 से अधिक
Show Answer/Hide
74. विशेष वृक्ष सदाबहार वृक्ष है जो मध्य भारत में उगता है विशेष वृक्ष के गुदेदार, जहरीले फल हैं। हाल ही में, वृक्ष की छाल में एक पदार्थ, टैक्सोल पाया गया जो कैंसर रोधी आशाजनक औषधि हो सकती है।
उपर्युक्त जानकारी के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सर्वाधिक उपयुक्त है ?
(A) टैक्सोल जहरीली होती है जब स्वस्थ लोगों द्वारा ली जाती है।
(B) टैक्सोल ने विभिन्न रोगों से ग्रस्त लोगों को ठीक किया है।
(C) लोगों को विशेष वृक्ष का फल नहीं खाना चाहिए।
(D) टैक्सोल की खोज से पहले बिशेष वृक्ष को व्यर्थ समझा जाता था।
Show Answer/Hide
75. इस श्रृंखला को देखें :
FAG, GAF, HAI, IAH ___, KAJ, रिक्त स्थान को भरें :
(A) JAK
(B) IAL
(D) JAI
(C) HAK
Show Answer/Hide
76. पुर्तगालियों का एशियाई साम्राज्य तीन स्वतन्त्र प्रेज़ीडेन्सीस में विभाजित था। नीचे दिए गए विकल्पों में से इन प्रेजीडेन्सीस के सही समूह की पहचान कीजिए :
(A) गोआ, मोज़ाम्बिक, मेलाका
(B) गोआ, मेडागास्कर, मॉरिशस
(C) गोआ, मोज़ाम्बिक, मॉरिशस
(D) गोआ, रेयूनियों, मेलाका
Show Answer/Hide
77. श्रीमती अमिता ने लंच पर अपनी तीन सहेलियों को मिलने के लिए टैक्सी ली। जब वह कार से बाहर उतरी तो वे तीनों रेस्तरा से बाहर उसका इंतजार कर रहीं थीं। वह अपनी सहेलियों से मिलने के लिए इतनी उत्तेजित थी कि अपना पर्स टैक्सी में ही छोड़ छोड़ दिया। जब टैक्सी गई तो वह और उसकी सहेलियों ने लाइसेंस प्लेट नंबर पर गौर किया जिससे कि वे कार की पहचान कर सकेंगी। नीचे दिए गए चार लाइसेंस प्लेट नंबर दर्शाती हैं कि चारों स्त्रियों में से प्रत्येक ने क्या सोचा कि उसने क्या देखा है।
टैक्सी का लाइसेंस प्लेट नंबर कौन-सा सर्वाधिक संभावित होगा ?
(A) JXK 12L
(B) JYK 12L
(C) JXK 12I
(D) JXX 12L
Show Answer/Hide
78. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए :
. सूची-I सूची-II
(a) हिमाचल प्रदेश (i) सूचिपारा प्रपात
(b) मध्य प्रदेश (ii) कूसल्ली प्रपात
(c) केरल (iii) गाथा प्रपात
(d) कर्नाटक (iv) बुन्दला प्रपात
कूट :
(A) a-iv, b-iii, c-ii, d-i
(B) a-iv, b-iii, c-i, d-ii
(C) a-i, b-iii, c-ii, div
(D) a-iv, b-ii, c-i, d-iii
Show Answer/Hide
79. किसी एक कूट में RANDOM को ODKGLP के रूप में लिखा गया है, बताइए कि PARDON को उस कूट में किस प्रकार लिखा जायेगा ?
(A) MDOGLQ
(B) MDTGLQ
(C) MDOALQ
(D) MDOGRQ
Show Answer/Hide
80.
कथन :
“ऑफिस में समय नियमितता लाने के लिए, हमें अपने कर्मचारियों को आने-जाने या यात्रा भत्ता प्रदान करना चाहिए” – कम्पनी का प्रभारी वैयक्तिक प्रबन्धक को कहता है।
मान्यताएँ:
I. यात्रा भत्ता समय नियमित्ता लाने में मदद नहीं करेगा।
II. अनुशासन और पुरस्कार हमेशा साथ-साथ चलने चाहिए।
उपर्युक्त कथन और मान्याताओं के आधार पर, निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे उपयुक्त है ?
(A) केवल मान्यता I अंतर्निहित है।
(B) केवल मान्यता II अंतर्निहित है।
(C) I और II दोनों अंतर्निहित हैं।
(D) न I और न ही II अंतर्निहित है।
Show Answer/Hide