HPSC Naib Tehsildar 26 May 2019 Answer Key
HPSC Naib Tehsildar 26 May 2019 Answer Key

HPSC Naib Tehsildar (नायब तहसीलदार) Paper 2019 (With Official Answer Key)

41. हरियाणा के किस जिले में माधोगढ़ किले को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है ?
(A) गुरुग्राम
(B) सोनीपत
(C) महेन्द्रगढ़
(D) रोहतक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. पिछले दशक के दौरान भारत में सबसे अधिक विदेशी प्रत्यक्ष निवेश अंतःवाह किस क्षेत्र में हुए हैं ?
(A) उर्वरकों को छोड़कर रसायन
(B) सेवा क्षेत्र
(C) खाद्य प्रक्रियण
(D) दूर-संचार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ आन्दोलन के अंतर्गत पीसी एवं पीएनडीटी अधिनियम क्रियान्वित करने के लिए हरियाणा के किस जिले को हाल ही में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया था ?
(A) यमुनानगर
(B) फरीदाबाद
(C) सिरसा
(D) कुरुक्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. वैज्ञानिकों ने आकलन किया कि पृथ्वी की औसत अल्वीडो (प्रकाशानुपात) दर लगभग है :
(A) 35%
(B) 60%
(C) 30%
(D) 70%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. भारत के मेघालय राज्य में सर्वाधिक आम प्रकार की आपदा कौन-सी है ?
(A) बाढ़
(B) ज्वालामुखी
(C) सुनामी
(D) भूस्खलन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. इस अनुक्रम को देखें :
664, 332, 340, 170, ____, 89, रिक्त स्थान में क्या संख्या आनी चाहिए ?
(A) 85
(B) 97
(C) 109
(D) 178

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए आदर्श आचार संहिता निम्नलिखित में से किसमें निर्दिष्ट जाती है ?
(A) मान्य राजनीतिक दलों के बीच एक ऐच्छिक समझौता
(B) भारत के संविधान में स्थापित सिद्धान्त
(C) भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देश
(D) जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. सुरेश और सर्वेश विपरीत दिशा में चलते हैं। सर्वेश उत्तर की ओर आगे बढ़ रहा है। 4 कि०मी० का रास्ता चलने के बाद पाना बाय मुड़ जाते है और 4 कि०मी० और चलने के बाद दोनों एक दूसरे के सामने आ जाते है। सुरेश किस दिशा की ओर देख रहा होगा ?
(A) उत्तर-पश्चिम
(B) पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए :
.    सूची-I       सूची-II
(a) कौटिल्य    (i) राजतरंगिणी
(b) मनु           (ii) अर्थशास्त्र
(c) कल्हण      (iii) मनुस्मृति
(d) बाणभट्ट    (iv) हर्षचरित
कूट :
(A) a-iv, b-iii, c-ii, d-i
(B) a-iv, b-ii, c-iii, d-i
(C) a-ii, b-iii, c-i, d-iv
(D) a-ii, b-iii, c-iv, d-i

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. हरियाणा सरकार ने निम्नलिखित में से किस रोग से पीड़ित रोगियों को 2,000 रुपये की जीवन पर्यन्त पेंशन देना आरम्भ किया है ?
(A) एच० आई० वी०/एड्स
(B) टी० बी०
(C) डेंग्यू
(D) चिकनगुनिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. कृत्रिम बुद्धि क्या है ?
(A) मशीन को बुद्धिमान बनाना
(B) अपनी बुद्धि के साथ प्रोग्रामिंग करना
(C) कम्प्यूटर में और ज्यादा मेमोरी डालना
(D) कम्प्यूटर में अपनी बुद्धि डालना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. हरियाणा राज्य में निम्नलिखित में से किस चुनाव में पहली बार वीवीपीएटी का उपयोग किया गया था ?
(A) पंचायत चुनाव – 2015
(B) नगर निगम चुनाव – 2018
(C) जींद विधान सभा चुनाव – 2019
(D) लोक सभा चुनाव – 2014

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. रीता दक्ष पेस्री रसोइया है जो शादी-ब्याह के लिए अपने कलात्मक एवं उत्कृष्ट केक बनाने के लिए लोकप्रिय है उसने एक वर्ष पूर्व बेकरी खोली और आश्चर्यचकित हुई की उसका व्यवसाय इतना मंद चल रहा है। परामर्शदाता जिसे उसने बाजार शोध के लिए रखा, ने बताया कि स्थानीय जनता ऐसा नहीं सोचती है कि इस दुकान पर उन्हें रोज-रोज आना चाहिए बल्कि वह सोचती है कि इस दुकान पर उन्हें तब आना चाहिए जब वो कोई विशेष अवसर मना रहे हों।
रीता अपने दैनिक व्यवसाय में वृद्धि करने के लिए निम्नलिखित में से कौनसी योजना का प्रयोग करेगी ?
(A) कूपन उपलब्ध कराना जो कुपन धारक को ब्याह सालगिरह या जन्मदिवस केक पर 25% कटौती देगा।
(B) अगले ब्याह प्रदर्शनी में प्रदर्शन और स्वाद के लिए अपने द्वारा बनाए गए ब्याह केक के टुकड़े उपलब्ध रखना।
(C) ऐसे समाचार पत्रों में बहुत से विज्ञापन देना जो उसकी दुकान पर दी जाने वाली डबल रोटी, मफिन्स और कुकीज़ की विस्तृत श्रृंखला का विज्ञापन करते हैं।
(D) बेकरी को शहर के अन्य स्थान पर खोलना।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. सोनिया, राहुल और रमण वृत्ताकार पगडंडी के चारों ओर दौड़ते हैं और एक चक्कर पूरा करने में उन्हें क्रमशः 3 मिनट, 5 मिनट और 6 मिनट लगते हैं। यदि वे तीनों इकट्टे 11:45 AM पर दौड़ना आरम्भ करते हैं, तो वे आरम्भ बिन्दु पर कब मिलेंगे ?
(A) 12:15 PM
(B) 12:25 AM
(C) 12:15 AM
(D) 12:25 PM

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. किसी एक थैले में 4 नीली, 6 पीली और 4 हरी गेंदें हैं और दो गेंदें यादृच्छिक रूप से निकाल ली जाती हैं। इसकी क्या प्रायिकता होगी कि दोनों गेंदें नीली हैं ?
(A) 6/91
(B) 4/90
(C) 5/81
(D) 3/7

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. ‘चिट्टागाँग शस्त्रागार छापे’ के पीछे किस महान क्रान्तिकारी का दिमाग था ?
(A) गणेश घोष
(B) चन्द्र शेखर आजाद
(C) सूर्य सेन
(D) भगत सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. विश्व का प्रथम मानवाधिकार टी० बी० चैनल निम्नलिखित में से किस नगर में आरम्भ किया गया है ?
(A) नई दिल्ली
(B) लंदन
(C) न्यूयॉर्क
(D) टोकियो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए :
.   सूची-I                                                               सूची-II
(a) द लैंग्वेज ऑफ पोलिटिकल इस्लाम इन इण्डिया   (i) कल्हण
(b) द अग्रेरिअन सिस्टम ऑफ मोस्लेम इण्डिया         (ii) भगत सिंह
(c) वाय आई ऐम ऐन एथीस्ट                                      (iii) डब्ल्यू० मोरलैंड
(d) राजतरंगिणी                                                         (iv) मुज़फ्फर आलम
कूट :
(A) a-iv, b-iii, c-ii, d-i
(B) a-iv, b-ii, c-iii, d-i
(C) a-ii, b-iii, c-i, d-iv
(D) a-ii, b-iii, c-iv, d-i

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. यदि 2000 रुपये, 10% की दर से निवेश किये जाते है और जिसे 3 वर्षों के लिए वार्षिक चक्रवृद्धि करके संयोजित किया जाता है और इसी राशि को उतनी ही अवधि के लिए 9% की वार्षिक सरल ब्याज दर पर निवेश किया जाता है, तो मिश्र ब्याज और सरल ब्याज की राशियों में अन्तर है :
(A) 122 रुपये
(B) 62 रुपये
(C) 392 रुपये
(D) 209 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. निम्नलिखित घटनाओं/आन्दोलनों को उनके कालक्रम (या तैथिकी) के सही क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
1. रॉलेट एक्ट सत्याग्रह
2. सविनय अवज्ञा आन्दोलन
3. साइमन आयोग का बहिष्कार
4. भारत छोड़ो आन्दोलन
कूट :
(A) 1-2-3-4
(B) 1-3-2-4
(C) 2-3-4-1
(D) 3-2-4-1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!