21. शिंकू – ला सुरंग निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(A) सिक्किम
(C) जम्मू और कश्मीर
(B) लद्दाख
(D) हिमाचल प्रदेश
Show Answer/Hide
22. डिजिटल इंडिया अधिनियम, 2023 निम्नलिखित में से किसकी जगह लेगा ?
(A) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2008
(B) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2020
(C) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000
(D) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2011
Show Answer/Hide
23. “जीवक चिन्तामणि” ________ द्वारा लिखा गया था ।
(A) सीतलाई सथनार
(B) तिरुतक्कतेवर
(C) दण्डिन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
24. बांगर जलोढ़ मिट्टी को जाना जाता है :
(A) लोयस
(B) कंकर
(C) वर्टिसोल
(D) रेगर
Show Answer/Hide
25. झेलम नदी का उद्गम स्थल है
(A) वूलर झील
(B) डल झील
(C) वेरिनाग चश्मा
(D) पोटवार का पठार
Show Answer/Hide
26. किस सांविधानिक संशोधन द्वारा “आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों” (ई.डब्ल्यू.एस.) को आरक्षण दिया गया है ?
(A) 95वें संशोधन
(B) 103वें संशोधन
(C) 104वें संशोधन
(D) 105वें संशोधन
Show Answer/Hide
27. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार अध्यक्ष किसी सदस्य को संसद में अपनी मातृभाषा में बोलने की अनुमति प्रदान करता है ?
(A) अनुच्छेद 19(1)
(C) अनुच्छेद 120(1)
(B) अनुच्छेद 343 (1)
(D) अनुच्छेद 210 (1)
Show Answer/Hide
28. कौनसा संगठन एसडीजी इंडिया इंडेक्स जारी करता है, जो 2030 एसडीजी लक्ष्यों को लागू करने की दिशा में भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा की गई प्रगति का व्यापक दस्तावेजीकरण करता है ?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) नीति आयोग
(C) एनआईपीएफपी
(D) सेबी
Show Answer/Hide
29. नीति आयोग द्वारा मापे गये राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक के अनुसार गरीबी हेडकाउंट अनुपात (पीएचआर) के आधार पर भारतीय राज्यों का सही बढ़ता क्रम क्या है ?
(A) राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार
(B) मध्य प्रदेश; उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान
(C) बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश
Show Answer/Hide
30. लिथोस्फीयर निम्न के रूप में जाना जाता है :
(A) अजैविक घटक
(B) जैविक घटक
(C) (A) और (B) दोनों
(D) (A) और (B) दोनों ही नहीं
Show Answer/Hide
31. भारत सरकार द्वारा पहली व्यापक जनसंख्या नीति की घोषणा की गई थी :
(A) 16 अप्रैल, 1974
(B) 16 अप्रैल, 1975
(C) 16 अप्रैल, 1976
(D) 16 अप्रैल, 1977
Show Answer/Hide
32. वन जैव-विविधता संस्थान कहाँ पर स्थित है ?
(A) देहरादून
(C) हैदराबाद
(B) इलाहाबाद
(D) शिमला
Show Answer/Hide
33. वैश्विक स्तर पर पानी का सबसे बड़ा उपयोग है
(A) सिंचाई
(B) उद्योग
(C) मानव खपत
(D) धुलाई व शौचालय फ्लशिंग
Show Answer/Hide
34. निम्नलिखित में से कौनसा जैविक घटक है ?
(A) मिट्टी
(B) वायु
(C) जंतु
(D) जल
Show Answer/Hide
35. अंतर्राष्ट्रीय वन दिवसं, 2023 किस विषय से संबंधित है ?
(A) वन और ऊर्जा
(B) वन और स्वास्थ्य
(C) वन और टिकाऊ उत्पादन
(D) वन और जैव-विविधता
Show Answer/Hide
36. अफ्रीका के शीतोष्ण घास के मैदानों को जाना जाता है
(A) स्टेपीज
(B) वेल्ड
(C) डाऊन
(D) पम्पास
Show Answer/Hide
37. हिमालय हिल स्टेंट्स रीजनल काउंसिल (1946 में गठित ) के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) शिवानन्द रमौल
(B) पंडित पदमदेव
(C) स्वामी पूर्णानंद
(D) श्याम सिंह नेगी
Show Answer/Hide
38. डोडरा-क्वार विद्रोह किसके नेतृत्व में हुआ था ?
(A) शोभा राम
(B) राणा हरदेव सिंह
(C) रण बहादुर सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
39. हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक बार मुख्य मंत्री कौन बना ?
(A) वाई. एस. परमार
(B) वीरभद्र सिंह
(C) शान्ता कुमार
(D) ठाकुर रामलाल
Show Answer/Hide
40. निष्पावन कहलाता है
(A) डंडियों से अन्नकणों को पृथक करना
(B) मिश्रण के अवयवों को पृथक करना
(C) बड़े कणों को पृथक करना
(D) जल वाष्प को तरल से पृथक करना
Show Answer/Hide