HPAS Prelims Exam Paper I (General Studies) 01 October 2023 (Official Answer Key) | TheExamPillar
HPAS Prelims Exam Paper I (General Studies) 01 October 2023 (Answer Key)

HPAS Prelims Exam Paper I (General Studies) 01 October 2023 (Official Answer Key)

81. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये
(1) भारत के कुल बिजली उत्पादन में परमाणु ऊर्जा का योगदान लगभग 10% है।
(2) भारत के 7 परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में 22 रिएक्टर हैं।
(3) परमाणु ऊर्जा भारत में बिजली का पाँचवाँ सबसे बड़ा स्रोत है।
(4) गोरखपुर गांव में आगामी परमाणु ऊर्जा संयंत्र उत्तर प्रदेश से संबंधित है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(A) केवल (1) और (2)
(B) केवल (2) और (4)
(C) केवल (2) और (3)
(D) केवल (3) और (4)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये
(1) केन नदी पन्ना टाइगर रिजर्व से है।
(2) केन-बेतवा लिंक एक सड़क नेटवर्क परियोजना है।
(3) केन और बेतवा चम्बल नदी की सहायक नदियाँ हैं
(4) माताटीला बाँध बेतवा नदी पर स्थित है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(A) केवल (2) और (3)
(B) केवल (1) और (4)
(C) केवल (1) और (3)
(D) केवल (2) और (4)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
(1) अलीगढ़ साइंटिफिक सोसाइटी की स्थापना जाकिर हुसैन ने 1878 में की
(2) प्रार्थना समाज की स्थापना 1866 में हुई
(3) परमहंस मंडली की स्थापना 1849 में हुई
(4) मानव धर्म सभा की स्थापना 1844 में हुई
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये
(A) केवल (3) और (4)
(B) केवल (1) और (4)
(C) केवल (2) और (4)
(D) केवल (2) और (3)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये
(1) “तुजुक-ए-बाबरी” विशुद्ध फारसी भाषा में लिखा गया था
(2) कवि अमीर खुसरो की ऐतिहासिक विषयों को लेकर पहली मसनवी किरानू – सादैन है जो 1289 में लिखी गई थी।
(3) जौनपुर में झांझरी मस्जिद का निर्माण हुसैन शाह ने कराया था ।
(4) सूफी संत सिद्धी मौला को सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी ने विद्रोह का प्रयास करने के लिए मौत के घाट उतार दिया था ।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(A) केवल ( 1 ) और (4)
(B) केवल (3) और (4)
(C) केवल (2) और (3)
(D) केवल (2) और (4)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये
(1) काँग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना 1933 में हुई
(2) “मार्क्स, गाँधी एंड सोशलिज्म” पुस्तक जयप्रकाश नारायण ने लिखी थी।
(3) “रेडिकल ह्यूमनिस्ट” पुस्तक एम. एन. राय ने लिखी थी ।
(4) “अनहैप्पी इंडिया” पुस्तक लाला लाजपत राय ने लिखी ।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये
(A) केवल (2) और (4)
(B) केवल (2) और (3)
(C) केवल (1) और (4)
(D) केवल ( 3 ) और (4)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
(1) भारत में भूरे कोयले को तृतीयक कोयले के रूप में जाना जाता है।
(2) भारत में लिग्नाइट कोयला पीट से उत्तम होता है।
(3) भारत में लिग्नाइट के सबसे बड़े भंडार कोरबा में हैं।
(4) निचाहोम कोयला क्षेत्र गुजरात में स्थित है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(A) केवल (1) और (2)
(B) केवल (2) और (3)
(C) केवल (3) और (4)
(D) केवल (1) और (4)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
(1) भारत की सरदार सरोवर परियोजना साबरमती नदी पर स्थित है।
(2) भवानी सागर सिंचाई परियोजना तमिलनाडु के ईरोड जिले में स्थित है।
(3) भारत की मयूराक्षी सिंचाई परियोजना चंबल नदी से संबंधित है।
(4) भारत में माताटीला परियोजना का संबंध बेतवा नदी से है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(A) केवल (1) और (2)
(B) केवल (2) और (4)
(C) केवल (3) और (4)
(D) केवल (1) और (3)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये
(1) संविधान का 61वाँ संशोधन मतदाताओं की आयु घटाने से संबंधित है।
(2) संविधान का 93वाँ संशोधन आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के आरक्षण से संबंधित है।
(3) संविधान के 86वें संशोधन के द्वारा संविधान में अनुच्छेद 19A जोड़ा गया ।
(4) सन् 2002 में अभिभावकों द्वारा अपने 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा देने का कर्तव्य जोड़ा गया।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(A) केवल (1) और (2)
(B) केवल (2) और (3)
(C) केवल (3) और (4)
(D) केवल (4) और (1)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
(1) संविधान में भाग-IX 73वें सांविधानिक संशोधन द्वारा जोड़ा गया है।
(2) अनुच्छेद-243D ग्राम पंचायतों में महिला आरक्षण प्रदान करता है।
(3) पंचायतें अपने बजट हेतु राज्यों पर निर्भर नहीं हैं।
(4) पंचायतों के ऑडिट हेतु राज्य विधानमण्डल कानून नहीं बना सकते ।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये
(A) केवल (1) और (2)
(B) केवल (2) और (3)
(C) केवल (3) और (4)
(D) केवल (4) और (2)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये
(1) संविधान का अनुच्छेद 340 पिछड़ा वर्ग के आयोग की नियुक्ति से संबंधित है।
(2) संविधान का अनुच्छेद 341 अनुसूचित जनजाति से संबंधित है।
(3) संविधान का अनुच्छेद 342 अनुसूचित जाति से संबंधित है।
(4) अनुच्छेद 342A संविधान के 102वें संवैधानिक संशोधन द्वारा जोड़ा गया
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(A) केवल (1) और (2)
(B) केवल (2) और (3)
(C) केवल (3) और (4)
(D) केवल (1) और (4)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. विश्व विकास रिपोर्ट 1993 के संदर्भ में बेहतर स्वास्थ्य चार तरीकों से आर्थिक विकास में योगदान देता है, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये.
(1) यह श्रमिक बीमारी के कारण होने वाले उत्पादन नुकसान को कम करता है
(2) यह स्कूलों में बच्चों के नामांकन को कम करता है और उन्हें सीखने में बदतर बनाता है
(3) यह उन प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग की अनुमति देता है जो बीमारी के कारण पूरी तरह या लगभग दुर्गम थे
(4) यह उन संसाधनों के वैकल्पिक उपयोग के लिए कम हो जाता है जिन्हें अन्यथा बीमारी के इलाज पर खर्च करना होगा
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये
(A) केवल (1) और (4)
(B) केवल (1) और (3)
(C) केवल (1) और (2)
(D) केवल (2) और (4)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये
(1) 1901 के बाद से भारत के औसत तापमान में लगभग 0.7° सेंटीग्रेड की वृद्धि हुई है।
(2) भारत 2050 तक अपनी – जीवाश्म ऊर्जा क्षमता 550 GW तक प्राप्त कर लेगा ।
(3) 2019 में चीन ने विश्व की 50 प्रतिशत ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन किया ।
(4) भारत 2070 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल कर लेगा ।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(A) केवल (3) और (4)
(B) केवल (1) और (2)
(C) केवल (2) और (4)
(D) केवल (1) और (4)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
(1) प्रोटोजोआ अतिसार जैसे रोग उत्पन्न करते हैं।
(2) सभी सूक्ष्मजीव हमारे भोजन को विषाक्त कर देते हैं।
(3) सूक्ष्मजीव मरुस्थल के पर्यावरण में जीवित रह सकते हैं।
(4) सभी सूक्ष्मजीव औषधि एवं एल्कोहल के वाणिज्यिक उत्पादन में उपयोगी हैं।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(A) केवल (2) और (4)
(B) केवल (1) और (4)
(C) केवल (1) और (3)
(D) केवल (2) और (3)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
(1) फसल के लिए पोषकों के मुख्य स्रोत खाद तथा उर्वरक है।
(2) अकार्बनिक कृषि उर्वरकों तथा शाकनाशकों के निम्नतम प्रयोग से की जाती है।
(3) एक ही खेत में विभिन्न फसलों को पूर्व नियोजित अनुक्रम से उगाएँ तो उसे अंतराफसलीकरण कहते हैं।
(4) मधुमक्खी पालन मोम को प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये
(A) केवल (1) और (2)
(B) केवल (3) और (4)
(C) केवल (2) और (3)
(D) केवल (1) और (4)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
(1) भारत वासेनार व्यवस्था का 2023 में सदस्य बन गया ।
(2) 17वीं एशिया प्रशांत क्षेत्रीय बैठक सिंगापुर में आयोजित की गई।
(3) वर्ष 2024 में ओमान में 9वीं भारत-ओमान रणनीतिक वार्ता आयोजित की जायेगी।
(4) ओमान जिब्राल्टर जलडमरूमध्य के प्रवेश द्वार पर है जिसके माध्यम से भारत अपने तेल आयात का लगभग 20% आयात करता है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(A) केवल (1) और (2)
(C) केवल (2) और (3)
(B) केवल (3) और (4)
(D) केवल (1) और (3)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
(1) गन्ना मुख्यतः रूस में उगाया जाता
(2) अदह (ऐस्बेस्टस) मुख्यतः कनाडा में पाये जाते हैं।
(3) ताँबा मुख्यत: चिली में पैदा होता है।
(4) कॉफी की कृषि करने के लिए मुख्य तौर पर काली मिट्टी की जरूरत होती है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(A) केवल (1) और (2)
(B) केवल (2) और (3)
(C) केवल (2) और (4)
(D) केवल ( 3 ) और (4)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
(1) हिमाचल प्रदेश में राजस्व प्राप्तियों का सर्वाधिक प्रतिशत केंद्र से प्राप्त अनुदान का है।
(2) हिमाचल प्रदेश में, गैर कर राजस्व बढ़कर वित्त वर्ष 2022-23 (बीई) में 3,769 करोड़ रु. रहने का अनुमान है।
(3) हिमाचल प्रदेश में वित्त वर्ष 2022-23 (बीई) में कर राजस्व वृद्धि दर 10.84 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
(4) हिमाचल प्रदेश में वित्त वर्ष 2022-23 (बीई) में सब्सिडी खर्च में 4.44 फीसदी की वृद्धि का अनुमान है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(A) केवल (1) और (3)
(B) केवल (2) और (3)
(C) केवल (1) और (2)
(D) केवल ( 3 ) और (4)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये
(1) निर्यात तैयारी सूचकांक 2021 में हिमाचल प्रदेश को 36 राज्यों / केन्द्र – शासित प्रदेशों / शहरों में 18वाँ स्थान मिला।
(2) जिला सुशासन सूचकांक 2021 में लाहौल-स्पीति रैंकिंग में सबसे नीचे है।
(3) बैंकों ने इस वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत 476 नए उद्यमों को 63.46 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है।
(4) बैंकों ने 2022-23 के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 44,398 किसानों को वित्त पोषित किया है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(A) केवल (1) और (3)
(B) केवल (2) और (3)
(C) केवल (1) और (2)
(D) केवल (3) और (4)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
(1) राज्य में लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुषों पर 972 महिलाओं का है, जो राष्ट्रीय औसत 940 महिलाओं प्रति 1000 पुरुषों से अधिक
(2) हिमाचल प्रदेश में सेवा लोगों का प्राथमिक व्यवसाय है, 90% से अधिक आबादी अपनी आजीविका के लिए इस पर निर्भर है।
(3) हिमाचल प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 3,58,369 रु. है, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(4) राज्य का उच्च मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) 0.707 है, जो राष्ट्रीय औसत 0.640 से अधिक है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये
(A) केवल (1) और (4)
(B) केवल (1) और (3)
(C) केवल (1) और (2)
(D) केवल (2) और (4)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये
(1) हिमाचल प्रदेश का सबसे अधिक वर्षा वाला जिला कांगड़ा है।
(2) हिमाचल प्रदेश के अल्पाइन क्षेत्र में 300-600 मिलीमीटर के मध्य वर्षा होती है ।
(3) हिमाचल प्रदेश में शीत ऋतु अक्टूबर से मार्च तक रहती है ।
(4) हिमाचल प्रदेश में मंडी सबसे गर्म स्थान है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
(A) केवल (2) और (4)
(B) केवल (3) और (4)
(C) केवल (1) और (2)
(D) केवल ( 1 ) और (3)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!