Himachal Pradesh Junior Environmental Engineer Question Paper 2019 (With Answer Key)

Himachal Pradesh Junior Environmental Engineer Question Paper 2019 (With Answer Key)

141. यदि लाइन का चुम्बकीय दिकमान S 32° E तथा चुम्बकीय दिक्पात 8°16′ हो तब लाइन का वास्तविक दिक्मान होगा।
(A) S 23°44’E
(B) N 23° 44’E
(C) S 40°16’E
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

142. मात्र सड़न पर कार्य करने वाली उपचार यूनिट है :
(A) अवपंक पाचन टंकी
(B) सम्पर्क संस्तर
(C) ऑक्सीकरण ताल
(D) क्षीण धार छन्नक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

143. मुशेल वक्र का अर्थ है:
(A) स्थिर चाल पर वक्र
(B) स्थिर दक्षता पर वक्र
(C) स्थिर शीर्ष पर वक्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

144. किसी विद्युतीय विसर्जन मशीनन प्रक्रिया में प्रतिरोध धारिता शिथिल परिपथ प्रयुक्त किया जाता है । विसर्जन वोल्टता 100 V है। 30 μs के स्पार्क चक्र समय में आवश्यक औसत पावर निवश 1 kW है। परिपथ में धारिता (μF में) है :
(A) 5.0
(B) 7.5
(C) 2.5
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

145. निम्न किस वातावरण में ध्वनि संकेतों में अत्यधिक तीव्रता से गिरावट होती है ?
(A) किसी वर्षा वन में
(B) खुले समुद्र में 100 फीट की गहराई में
(C) मरुस्थल में
(D) यूकेलिप्टस रोपणी में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

146. द्रवचालित उछाल का उपयोग व्यापक रूप से ______ ऊर्जा के क्षय के लिए किया जाता है।
(A) ओगी उत्प्लव मार्ग में
(B) पार्श्व चैनल उत्प्लव मार्ग में
(C) द्रोणिका उत्प्लव मार्ग में
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

147. अवपंक में से तैलीय तथा ग्रीसीय पदार्थों को पृथक किया जा सकता है :
(A) स्किमिंग टंकी लगाकर
(B) मलबा टंकी लगाकर
(C) ग्रिट चेम्बर लगाकर
(D) अवपंक पाचन टंकी लगाकर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

148. एक भार युक्त कैन्टीलीवर धरण के लिए जिसका अनुप्रस्थ काट समरूप हो का बंकन आघूर्ण (N-mm में) लम्बाई के अनुदिश M(x) = 5x2 + 10x है । जहाँ x धरण के मुक्त सिरे से (mm में) मापी गई दरी है। अनुप्रस्थ काट में x = 10 mm पर अपरूपण बल की मात्रा (N में) है :
(A) 100
(B) 105
(C) 110
(D) 115

Show Answer/Hide

Answer – (C)

149. POD पथक्कन की अधिकतम दक्षता ज्ञात की जाती है:
(A) ऑक्सीकरण खात में
(B) ऑक्सीकरण ताल में
(C) वातित लेगूनों में
(D) क्षीण धार छन्नक में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

150. घरेलू डैनेज में वातायन की आवश्यकता होती है :
(A) निष्कास में से दुर्गन्ध मंद करने के लिए।
(B) दर्गन्ध युक्त वायु के हानिकारक प्रभाव को कम करने के लिए।
(C) दुर्गन्ध युक्त गैसों के दाब को मुक्त करने के लिए।
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

151. प्रयोगशाला में एक मानक इडोमीटर परीक्षण से संसूचित हुआ कि एक 0.02 m मोटी चून का नमूना का 90% ठोसीकरण में 1.0 दिन लगा । कितने दिनों में एक 2.0 m मोटी समरूप चून (क्ले) का नमूना रेत की परतों के बीच में सेंडवीच हो जाएगी तथा समरूप प्रतिबल बढ़ोतरी लगाए जाने पर उसी प्रक्रिया में होकर लेगी?
(A) 500 दिन
(B) 5000 दिन
(C) 1000 दिन
(D) 10000 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

152. सही युग्म (युग्मों) की पहचान कीजिए :
.   सूची-I                        सूची-II
(अपशिष्ट प्रकार)       (डस्टबीन रंग)
I. जानवर अपशिष्ट                          पीला
II. रासायनिक ठोस अपशिष्ट          काला
III. मानव शरीर तंत्रात्मक अपशिष्ट पीला
IV. प्लास्टिक अपशिष्ट                    लाल
सही युग्म है/हैं :
(A) I, II, III
(B) I, III, IV
(C) I, II, III, IV
(D) III, IV

Show Answer/Hide

Answer – (C)

153. प्लीनम तंत्र है :
(A) कक्ष में ताजी हवा पंप करने या दाबपूर्वक प्रेषित करने का
(B) कक्ष से दूषित वायु को बाहर दाबपूर्वक निकालने का
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

154. दो एल्युमिनियम की मिश्रधातु की प्लेटों से जिनकी मोटाई 10 mm तथा लम्बाई 1 m है को बिना क्राउनिंग किए मल्टीपास टंगस्टन निष्क्रिय गैस बट्-वेल्डिंग के द्वारा वेल्डित किया गया । संधि का अभिविन्यास V-टाइप है जिसका 60° कोण है तथा मूल अंतराल 5 mm तक रखा गया है । यदि 5 mm व्यास का तथा 500 mm लम्बाई का विद्युताग्र वेल्डिंग में प्रयुक्त किया जाए तो आवश्यक विद्युतायों की संख्या कितनी होगी ?
(A) 7
(D) 13
(B) 9
(C) 11

Show Answer/Hide

Answer – (C)

155. पेय जल के संबंधित सही यग्म/यग्मों की पहचान कीजिए।
.  (प्राचल)            (आवश्यक-अनुमन्य सीमा)
I. क्षारकता                200 – 600 mg/l
II. क्लोराइड्स           250 – 1000 mg/l
III. लौह                     3.0-5.0 mg/l
IV. pH                       6.6-8.5
सही युग्म है/हैं :
(A) I, II, III
(B) I, III, IV
(C) I, II, III, IV
(D) I, II TV

Show Answer/Hide

Answer – (D)

156. वितरण जाल में मृत छोर प्रणाली है
(A) नव विकासशील नगरों के लिए उपयुक्त ।
(B) पाइपों में जल का कोई ठहराव नहीं होता है।
(C) अधिक वाल्वों की आवश्यकता रहती है।
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

157. पाइप से प्रदाय बंद करने के पश्चात् जल को हटाने के लिए पाइप नेटवर्क में प्रयुक्त वाल्व है :
(A) चेक वाल्व
(B) ब्लो-ऑफ वाल्व
(C) प्रेशर रिलिफ वाल्व
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

158. उद्योगों की आवश्यकता से संबंधित सही युग्म/युग्मों की पहचान कीजिए।
.   सूची-I                               सूची-II
I. बायलर फेड जल             कठोरता < 1 mg/l
II. पल्प तथा पेपर                जल, मैंगनीज, लौह तथा कठोरता मुक्त होना चाहिए ।
III. पेयों                               कठोर जल
IV. स्टील रोलिंग मिल            निम्न क्लोराइड्स सांद्रण
सही युग्म है/हैं:
(A) I, II, III
(B) I, III, IV
(C) I, II, III, IV
(D) I, II, IV

Show Answer/Hide

Answer – (C)

159. अपने आपेक्षित आकार के अनुसार वायु में निलंबित विभिन्न कणों का बढ़ता हुआ आकार है:
(A) दहन नाभिक < तैल धुम्र < फ्लाय ऐश < परागण
(B) दहन नाभिक < तैल धुम्र < परागण < फ्लाय ऐश
(C) तैल धुम्र < परागण < दहन नाभिक < फ्लाय ऐश
(D) तैल धुम्र < दहन नाभिक < परागण < फ्लाय ऐश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

160. प्रदूषकों की अच्छी मिश्रणता तथा तीव्र विसर्जन के लिए निम्न में से कौन सी परिस्थिति अग्रगामी है ?
(A) उच्च दाब तंत्र
(B) निम्न दाब तंत्र
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!