41. LN की अवधारणा मूलरूप से संबंधित है :
(A) रव प्रदूषण से
(B) वायु प्रदूषण से
(C) प्रकाश प्रदूषण से
(D) ये सभी
Show Answer/Hide
42. एक दो लेन की सड़क, जिसकी डिज़ाइन चाल 100 km/h है, में त्रिज्या 500 m का क्षैतिज वक्र दिया गया है । मिश्रित यातायात के लिए सुपर एलेवेशन की डिज़ाइन दर क्या होगी ?
(A) 0.079
(B) 0.089
(C) 0.069
(D) 0.07
Show Answer/Hide
43. नो पार्किंग का संकेत पट्ट होता है :
(A) आयताकार जिसकी पष्ठभमि नीले रंग की, एक लाल रंग की बार्डर तथा एक लाल तिर्यक दण्ड जो 45° कोण पर हो।
(B) वृत्ताकार, नीली पृष्णभमि का. एक लाल बार्डर तथा तियेक दण्ड जो 45° कोण पर हो ।
(C) वृत्ताकार, नीली पृष्णभूमि का एक काला बार्डर तथा एक लाल तिर्यक दण्ड जो 45° कोण पर हो।
(D) वृत्ताकार, नीली पृष्णभूमि का, एक लाल बार्डर तथा एक काला तियेक दण्ड जो 45° कोण पर हो।
Show Answer/Hide
44. एक दढ सीमा आयताकार चैनल जिसमें 1/800 का संस्तर दाल हो. इसकी चौड़ाई तथा प्रवास की गहराई क्रमश: 2 m तथा 1 m के बराबर है। यदि प्रवाह एक रूप है तथा चजी नियताक मान 60 है, तो चैनल से विसर्जन होगा :
(A) 3.0 m3/s
(B) 2.5 m3/s
(C) 2.25 m3/s
(D) 1.5 m3/s
Show Answer/Hide
45. निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
रेनॉल्ड संख्या का क्रांतिक मान जिस पर सीमा परत लेमिनर से टब्युलेंट में परिवर्तित होता है, निर्भर करता है
I. परिवेशी प्रवाह में टर्म्युलेंस
II. पृष्ठ खुरदुरापन
इनमें से कौन सा कथन सही है/हैं ?
(A) केवल I
(B) केवल II
(C) I तथा II दोनों
(D) न I और न ही II
Show Answer/Hide
46. स्टोकस के गिरते हए गोले के प्रयोग में यह पाया गया कि 5 mm व्यास का एक गोला किसी द्रव में 20 mm/s के अंतिम वेग से गिरता है, तो तलकर्षण गुणांक 240 देता है। विशिष्ट घनत्वों का अनुपात 2.85 है। निम्न में से कौन सा एक स्टोक्स में द्रव की शुद्ध गतिक श्यानता है ?
(A) 5.0
(B) 10.0
(C) 1000.0
(D) 225.0
Show Answer/Hide
47. किसी द्रव का आयतन प्रत्यास्थता गुणांक क्या होगा जिससे एक सिलेण्डर में 80 N/cm2 पर आयतन 0.0125 m3 से 150 N/cm2 पर आयतन 0.0124 m3 तक संपीडित किया गया है ?
(A) 87.5 N/mm2
(B) 86.5 N/mm2
(C) 88.5 N/mm2
(D) 80.5 N/mm2
Show Answer/Hide
48. एक आयताकार टंकी, जिसकी लम्बाई 5.0 m. चौडाई 20 तथा ऊँचाई 2.5 m है, को पूर्ण रूपेण स्थिरावस्था में जल से भरा गया है । टंकी उपर से खली हई है । टंकी पर एक क्षैतिज स्थिर रेखीय त्वरण 2.0 m/s2 उसकी लम्बाई के अदिश लगाया गया । टंकी से छलकने वाले जल का आयतन क्या होगा ?
(यह मानते हुए कि टंकी पर स्थिर रेखीय त्वरण लगाने के पश्चात जल की मुक्त सतह की ढाल tan θ = 0.2 तथा मानिये g = 10 m/s2)
(A) 11.0 m3
(B) 8.0 m3
(C) 7.0 m3
(D) 5.0 m3
Show Answer/Hide
49. निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
वेग संभाव्यता फलन (Ø) उत्पन्न होता है, तब
I. प्रवाह चक्रीय होना चाहिए।
II. यदि (Ø) लाप्लास समीकरण को संतुष्ट करे तो यह संभावित एकसमान संपीड्य अचक्रीय प्रवाह को प्रदर्शित करता है।
कौन सा कथन सही है/हैं ?
(A) केवल I
(B) केवल II
(C) I तथा II दोनो
(D) न तो I और न ही
Show Answer/Hide
50. एक नोजल भूतल से 1 m उपर अवस्थित है तथा यह क्षतिज से 45° के कोण पर आनत है। नोजल का व्यास 50 mm है तथा जल की धार नोजल स भूतल पर 4 m की टकराती है । जल प्रवाह की अनुमानित दर ज्ञात कीजिए।
(A) 0.05 m3/s
(B) 0.011 m3/s
(C) 0.025 m3/s
(D) 0.15 m3/s
Show Answer/Hide
51. वेबर मॉडल का नियम निम्न स्थितियों पर लागू होता है :
I. मृदा में जल की कैशिकीय गति
II. छोटे शीर्षों के लिए बंधारों के उपर प्रवाह
III. चेनल में कैशिकीय तरंगें
IV. जल-घात समस्या
असत्य का चयन कीजिए :
(A) केवल I, II, III
(B) केवल II
(C) केवल IV
(D) ये सभी
Show Answer/Hide
52. u/U = y2/δ2 से निर्दिष्ट सीमा परत में वेग वितरण के लिए ऊर्जा मोटाई ज्ञात कीजिए, जहाँ u, प्लेट से y दूरी पर वेग तथा y = δ पर u = U है । यहाँ δ = सीमा परत मोटाई है।
(A) 4δ2/21
(B) 3δ2/21
(C) 2δ2/21
(D) δ2/21
Show Answer/Hide
53. किसी 5.0 m चौड़ी आयताकार चेनल के लिए विशिष्ट ऊर्जा 4 Nm/N होनी चाहिए। यदि चेनल से जल प्रवाह की दर 20 m/s हो तो प्रवाह की एकांतर गहराइयाँ ज्ञात कीजिए । (g = 9.81 m/s2):
(A) 2.0 m तथा 1.0 m
(B) 3.5 m तथा 0.5 m
(C) 3.93 m तथा 0.48 m
(D) 2.93 m तथा 0.4 m
Show Answer/Hide
54. एक 2.0 cm व्यास की जल धार एक वक्र प्लेट के केन्द्र पर 10 m/s के वेग से टकराती है। वक्र प्लेट 5 m/s के वेग से जल धार की दिशा में गतिमान है । जल धार 120° के कोण से विक्षेपित हो जाती है । प्लेट को चिकना मानकर जल धार की दक्षता होगी :
(A) 37.5%
(B) 47.5%
(C) 60.5%
(D) 25.5%
Show Answer/Hide
55. किसीअन्तर्वाह प्रवाह प्रतिक्रिया टरबाइन का बाह्य तथा आतरिक व्यास क्रमश: 1 m तथा 0.5m है । रनर से प्रवाह का वेग स्थिर है तथा यह 1.5 m/s है। यदि प्रवेश द्वार पर टरबाइन की चौड़ाई 200 mm हो तो निकास पर उसकी चौड़ाई क्या होगी ?
(A) 100 mm
(B) 200 mm
(C) 350 mm
(D) 400mm
Show Answer/Hide
56. एक टरबाइन को 25 m के शीर्ष के अधीन 2001 से प्रचालित होना है । डिस्चार्ज 9 cumecs है । यदि कुल दक्षता 90% हो तो टरबाइन की विशिष्ट चाल क्या होगी ?
(g = 10 m/s2 तथा जल का घनत्व = 1000 kg/m3 लिजिए) :
(A) 160 r.p.m.
(B) 150 r.p.m.
(C) 200 r.p.m.
(D) 220 r.p.m.
Show Answer/Hide
57. बच्चों में ब्लू बेबी रोग का प्राथमिक कारण :
(A) जल में नाइट्राइट्स की अधिकता
(B) जल में नाइट्रेट्स की अधिकता
(C) जल में मुक्त अमोनिया
(D) ये सभी
Show Answer/Hide
58. प्रतिलोमी पम्प के डिलिवरी प्रघात के दौरान पृथक्कन हो सकता है :
(A) डिलिवरी प्रघात के अंत में
(B) डिलिवरी प्रघात के आरम्भ में
(C) डिलिवरी प्रघात के मध्य में
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
59. ट्राफिक पुलिस द्वारा पियक्कड़ चालक का श्वास परीक्षण उपवास परीक्षण करने में प्रयुक्त किया जाता है.
(A) पोटैशियम डाईक्रोमेट गंधकाम्ल
(B) पोटैशियम परमेगनेट गंधकाम्ल
(C) छन्नक पत्र पर हल्दी
(D) सिल्वर नाइट्रेट लेपित सिलिका जेल
Show Answer/Hide
60. सूची-I का सची-I से मिलान कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गये कूट से कीजिए :
. सूची-I सूची-II
A. गहरा नलकूप 1. पवन शक्ति (मिल)
B. उथली नलिका 2. अवगाहन-क्षम पम्प
C. गहरा खुला कूप 3. परसियन व्हील
D. उथला खुला कूप 4. अपकेन्द्री पम्प
कोड:
. A B C D
(A) 3 4 2 1
(B) 1 2 3 4
(C) 2 1 4 3
(D) 2 1 3 4
Show Answer/Hide