हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 23 June 2016 को आयोजित Haryana SSC UDC (Upper Division Clerk) Exam Paper 2016 की प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Official Answer Key).
Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Upper Division Clerk Exam Paper 2016 With Official Answer Key.
पद (Post Name) — Haryana Upper Division Clerk
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 23 June, 2016
कुल प्रश्न (Total Questions) — 80
HSSC Upper Division Clerk Exam Paper 2016
(Official Answer Key)
1. जिस प्रकार ‘Bridge’ में ‘d’ है उसी प्रकार ‘b’ इसमें है
(1) absent
(2) doubt
(3) husband
(4) subash
Show Answer/Hide
2. किस स्थान पर मैट्रो रेल सुविधा नहीं है?
(1) दिल्ली – झज्जर
(2) दिल्ली – फरीदाबाद
(3) दिल्ली – गुड़गाँव
(4) दिल्ली – समयपुर बादली
Show Answer/Hide
3. 8% प्रति वर्ष ब्याज दर से 6500 रुपए पर 6 महीने का सरल ब्याज पता कीजिए।
(1) 260 रुपए
(2) 3,120 रुपए
(3) 1,320 रुपए
(4) 250 रुपए
Show Answer/Hide
4. यदि X : Y = 5 : 3 और Y : Z = 2 : 5 है तो X : Z = ?
(1) 1 : 1
(2) 2 : 3
(3) 3 : 2
(4) 3 : 5
Show Answer/Hide
5. एक वृत्त की परिधि यदि 88 सेमी. है, तो उसका व्यास होगा?
(1) 14 सेमी.
(2) 7 सेमी.
(3) 28 सेमी.
(4) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
6. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली अध्यक्ष थी?
(1) सरोजिनी नायडु
(2) सुचेता कृपलानी
(3) राजकुमारी अमित कौर
(4) एनी बेसेंट
Show Answer/Hide
7. ‘के.एम.पी.’ का पूर्ण रूप है?
(1) कुण्डली मानेसर पटौदी
(2) कुरुक्षेत्र महेन्द्रगढ़ पानीपत
(3) कुरुक्षेत्र महेन्द्रगढ़ पानीपत
(4) कुण्डली मानेसर पलवल
Show Answer/Hide
8. जुई नहर द्वारा प्रमुखतः किस जिले में सिंचाई होती है?
(1) सोनीपत
(2) भिवानी
(3) कुरुक्षेत्र
(4) सिरसा
Show Answer/Hide
9. यदि ‘ー’ का मतलब ‘+’, ‘÷’ का मतलब ‘x’, ‘x’ का मतलब ‘+’ और ‘+’ का मतलब ‘-’, है तो
(18 x 10 + 20) ÷ 8 – 6 = ?
(1) 19
(2) 70
(3) 39
(4) 92
Show Answer/Hide
10. इमलौटा, भिवानी जिला में फाल्गुन मास में किस देवता का भारी मेला लगता है?
(1) शिवजी
(2) देवी सती
(3) जमदग्नि
(4) श्री हनुमान
Show Answer/Hide
11. यदि 10 मजदूर हर रोज 8 घंटा काम करते हुए एक काम 6 दिनों में पूरा करते हैं तो हर रोज 6 घण्टा काम कर 8 दिन में वह काम पूरा करने के लिए कितने मजदूरों की आवश्यकता होगी?
(1) 13
(2) 12
(3) 11
(4) 10
Show Answer/Hide
12. ‘शिल्पियों का कुम्भ’ हरियाणा के किस मेले को कहा जाता है?
(1) भीमेश्वरी मेला
(2) सूर्यग्रहण, कुरुक्षेत्र
(3) सूरजकुण्ड क्राफ्ट मेला
(4) सोमवती अमावस्या मेला
Show Answer/Hide
13. हीरे की निम्न में से कौन-सी विशेषता कैरेट में अभिव्यक्त की जाती है?
(1) आयतन
(2) वजन
(3) रंग
(4) चमक
Show Answer/Hide
14. निम्न में से किसका उपयोग विस्फोटक के रूप में किया जाता है?
(1) नाइट्रोग्लिसरिन
(2) ग्रेफाइट
(3) मरक्युरिक ऑक्साइड
(4) फॉस्फोरस ट्राइक्लोराइड
Show Answer/Hide
15. एक किताब का अंकित मूल्य 150 रुपए है। यदि 10% की छूट दी जाती है, तो 3,510 रुपए में कितनी किताबें खरीदी जा सकती है?
(1) 35
(2) 16
(3) 30
(4) 26
Show Answer/Hide
16. सामान्य घेघा किसके अभाव में होता है?
(1) आयोडीन
(2) केल्सियम
(3) थॉयरॉक्सिन का स्राव
(4) लोहा
Show Answer/Hide
17. 35 छात्रों की एक कक्षा की औसत उम्र 15 वर्ष है। यदि 16 वर्ष औसत उम्र के पाँच नए छात्र शामिल किए जाते हैं, तो उस कक्षा नई औसत उम्र कितनी होगी?
(1) 15.5 वर्ष
(2) 15.25 वर्ष
(3) 15.125 वर्ष
(4) 15.75 वर्ष
Show Answer/Hide
18. उत्तरी गोलार्ध में 21 जून को इसके लिए जाता है
(1) उत्तर आयनांत
(2) दक्षिण आयनांत
(3) वसन्त-विषुव
(4) शरद-विषुव
Show Answer/Hide
19. Brexit का संबंध इससे है
(1) इंग्लिश संघ छोड़ने का ब्राजील में किया गया मतदान
(2) इंग्लिश संघ छोड़ने के लिए ब्रिटेन में किया गया मतदान
(3) यूरोपियन संघ छोड़ने के लिए ब्रिटेन में किया गया मतदान
(4) नियोक्ता का संघ छोड़ने के लिए भाइयों का मतदान
Show Answer/Hide
20. खिलाफत आंदोलन का हरियाणा में विरोध कैसे हुआ?
(1) स्कूलों में पढ़ना छोड़कर
(2) सरकारी पदक लौटाकर
(3) खिलाफत कमेटी बनाकर
(4) ये सभी
Show Answer/Hide