41. समरूपता पूर्ण करें
TUESDAY : UUFSCAX :: SQUAREE : ?
(A) TOVASED
(B) TOUASED
(C) TOVAQED
(D) TOVARED
Show Answer/Hide
42. Cos1° cos2° cos3° …… cos 179° का मान है
(A) 1√2
(B) 1
(C) 0
(D) -1
Show Answer/Hide
43. अमृता प्रीतम को उनकी साहित्यिक कृति _____ के लिए भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
(A) रसीदी टिकट
(B) पिंजर
(C) सुनेहुदै
(D) कागज ते केनवास
Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज्य पर मार्क्सवाद दृष्टिकोण की एक विशेषता नहीं हैं ?
(A) राज्य शोषण का एक उपकरण है।
(B) राज्य अस्थायी है।
(C) वर्ग कभी उन्मूलित नहीं होते
(D) राज्य सार्वभौमिक हैं।
Show Answer/Hide
45. राणा निमंत्रण, गुरु गोविंद सिंह और युद्ध चरित कृतियाँ प्रसिद्ध हरियाणवी कवि ______की है।
(A) उदय भानु हंस
(B) खुशीराम शर्मा
(C) अयोध्या प्रसाद गोयलिया
(D) तुलसीराम शर्मा दिनेश
Show Answer/Hide
46. वह शब्द चुनिए जो समूह में अन्य शब्दों से सर्वथा भिन्न है।
(A) झील
(B) नदी
(C) हवा
(D) धारा
Show Answer/Hide
47. कथन का उल्टा : यदि x : y = 3: 2 तो 2x = 3y’ है।
(A) यदि x : y ≠ 3: 2 तो 2x ≠ 3y
(B) यदि 2x = 3y तो x : y = 3 : 2
(C) यदि 2x = 3y तो x : y ≠ 3 : 2
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
48. दहेज हत्या से कौन-सी धारा संबंधित है ?
(A) IPC की 498-A
(B) IPC की 449-A
(C) IPC की 304-B
(D) IPC की 304-A
Show Answer/Hide
49. काला व सफेद चिह्नों के विभिन्न सघन के साथ छपे हुए समान्तर रेखाओं का सेट है।
(A) सफेद कोड
(B) चुम्बकीय कोड़
(C) कलर कोड
(D) बार कोड
Show Answer/Hide
50. _______ गोबर और मिट्टी से बनी कला है।
(A) सांझी
(B) मेहँदी
(C) रंगोली
(D) उक्त सभी
Show Answer/Hide
51. दो जीनोम से अधिक वाला जीव ______ कहलाता है।
(A) एकलगुणित
(B) बहुगुणित
(C) द्विगुणित
(D) अर्द्धगुणित
Show Answer/Hide
52. 10:10 बजे एक घड़ी के मिनट की और घंटे की सुई के बीच का कोण है ?
(A) 120°
(B) 125°
(C) 115°
(D) 95°
Show Answer/Hide
53. दिए हुए अंकों से शुरू होनेवाली श्रृंखला को पूर्ण कीजिए। मूल श्रृंखला का अनुसरण कीजिए। (iii) के स्थान पर क्या होगा?
12 | 13 | 30 | 99 | 412 |
18 | (i) | (ii) | (iii) | (iv) |
(A) 135
(B) 115
(C) 180
(D) 72
Show Answer/Hide
54. सीपीयू में, ______ अगले निष्पादन किए जानेवाले निर्देश का संकेत देने हेतु होता है।
(A) निर्देश पंजी
(B) प्रोग्राम काउंटर
(C) मेमोरी बफर रजिस्टर
(D) एक्यूमालेटर
Show Answer/Hide
55. हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी का वर्तमान निदेशक कौन है?
(A) गुरविंदर सिंह
(B) राकेश सिन्हा
(C) नरिंदर सिंह वर्क
(D) अश्वनी कुमार
Show Answer/Hide
56. एक अक्षरों की श्रृंखला में एक निश्चित नियम का पालन होता है। अगले दो अक्षर ज्ञात करें
AJKTUBILSVCHMARWDGNOXEFO??
(A) YZ
(B) PY
(C) ZA
(D) PZ
Show Answer/Hide
57. एक पासे को लुढकाने पर एक आभाज्य सम संख्या पाने की प्रायिकता है
(A) 2/6
(B) 1/2
(C) 1/6
(D) 4/6
Show Answer/Hide
58. हाल ही में, हरियाणा के मुख्यमंत्री ने _____ के लिए करार के हस्ताक्षर को अनुमोदन दिया है जो यमुना नदी की दो सहायक नदियों में नई भंडारण क्षमता जोड़ेगा।
(A) इंदिरा गाँधी बांध
(B) भाखड़ा बांध
(C) किशा और रेणुका बाँध
(D) अनंगपुर बांध
Show Answer/Hide
59. 2011 की जनगणना के अनुसार वह राज्य जिनका जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है।
(A) केरल और उत्तर प्रदेश
(B) बिहार और पश्चिम बंगाल
(C) बिहार और दिल्ली
(D) बिहार और उत्तर प्रदेश
Show Answer/Hide
60. अर्धसूत्री विभाजन की प्रयोज्यता चुनिए।
(A) यह बहकोशिकीय जीवों की वृद्धि में सहायता करता है।
(B) यह कोशिका की मरम्मत में सहायता करता है।
(C) यह मातृकोशिका के गुणसूत्रों की संख्या संतति कोशिका में अनुरक्षित रखता है।
(D) यह विविधता सृजित करता है।
Show Answer/Hide