41. Choose the correct response and fill in the blank :
Do you want ____ help?
(A) farther
(B) further
(C) some
(D) None of these
Show Answer/Hide
42. Choose the correct determiner :
____ knowledge is a dangerous thing.
(A) The little
(B) Little
(C) A little
(D) The few
Show Answer/Hide
43. Choose the correct preposition :
She was married _____ an early age.
(A) for
(B) of
(C) at
(D) in
Show Answer/Hide
44. Fill in the blank with the correct adverb :
His horse runs _____ of all in the group.
(A) slowest
(B) slow
(C) slower
(D) more slow
Show Answer/Hide
45. एक विद्यार्थी से किसी संख्या का 5/16 ज्ञात करने को कहा गया। गलती से उसने उस संख्या का 5/6 ज्ञात कर लिया। उसका उत्तर सही उत्तर से 250 अधिक था। दी गई संख्या ज्ञात कीजिये।
(A) 300
(B) 480
(C) 450
(D) 500
Show Answer/Hide
46. किसी आयत की लम्बाई में 10% वृद्धि करने पर चौड़ाई में कितनी कमी करनी होगी, जिससे क्षेत्रफल में कोई परिवर्तन न आये?
(A) 10%
(B) 11%
(C) 9 1/11%
(D) 11 1/9%
Show Answer/Hide
47. निम्नलिखित श्रृंखला को पूरा कीजिये :
24, 60, 120, 210, ……
(A) 336
(B) 270
(C) 512
(D) 500
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित में से कौन-सी भिन्न संख्या सबसे छोटी है?
(A) 12/13
(B) 14/19
(C) 17/21
(D) 25/26
Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित में से 51234 में क्या जोड़ा जाये, जिससे वह 9 से भाज्य बन जाये?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Show Answer/Hide
50. ध्वनि तरंग का वेग सबसे अधिक किसमें होता है?
(A) द्रव
(B) गैस
(C) ठोस
(D) इनमें से सभी
Show Answer/Hide
51. निम्नलिखित में कौन-सा जीवाश्म ईंधन नहीं है?
(A) प्राकृतिक गैस
(B) पेट्रोलियम
(C) कोयला
(D) लकड़ी
Show Answer/Hide
52. कंकाल की सबसे लम्बी हड्डी है
(A) टिबिया
(B) ह्यूमरस
(C) फीमर
(D) रेडियस और अल्ला
Show Answer/Hide
53. शैवालों के अध्ययन सम्बन्धी विज्ञान को कहा जाता है
(A) माइकोलॉजी
(B) फाइकोलॉजी
(C) वायरोलॉजी
(D) बॉटनी
Show Answer/Hide
54. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
आविष्कार – आविष्कारक
(A) प्रोटॉन – इ० रदरफोर्ड
(B) न्युट्रॉन – चैडविक
(C) फोटॉन – एच० यूकावा
(D) इलेक्ट्रॉन – जे० जे० थॉमसन
Show Answer/Hide
55. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य कर्मचारी चयन आयोग का प्रावधान है?
(A) अनुच्छेद 315
(B) अनुच्छेद 318
(C) अनुच्छेद 317
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
56. इनमें से कौन हरियाणा से राज्य सभा का सदस्य नहीं है?
(A) कुमारी शैलजा
(B) दुष्यन्त गौतम
(C) रामचन्द्र जांगड़ा
(D) डी० पी० वत्स
Show Answer/Hide
57. “इंगलैंड केवल चुनावों के दिनों में ही स्वतंत्र होता है।” यह कथन किसका है?
(A) रूसो
(B) लॉक
(C) प्लेटो
(D) अरस्तु
Show Answer/Hide
58. प्रत्यक्ष लोकतन्त्र की ढाल किसे कहा जाता है?
(A) रिकॉल
(B) प्लेबिसाइट
(C) रेफरेंडम
(D) इनिशिएटिव
Show Answer/Hide
59. हरियाणा के किस जिले में विधायक पद, आरक्षित जाति के लिये आरक्षित नहीं है?
(A) पंचकुला
(B) दादरी
(C) फरीदाबाद
(D) इनमें से सभी
Show Answer/Hide
60. निम्नलिखित स्थानों में से हरियाणा में सबसे बड़ी अनाज मण्डी कहाँ पर स्थित है?
(A) नीलोखेड़ी
(B) सिरसा
(C) भिवानी
(D) लाडवा
Show Answer/Hide
61. गेहूं की फसल को बोते समय कितना तापमान चाहिये?
(A) 21 °C से 22 °c
(B) 15 °C से 18 °C
(C) 30 °C से 38 °C
(D) 40 °C से उपर
Show Answer/Hide
62. हरियाणा कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक लि. द्वारा कौन-सी योजना अमल में नहीं लायी जा रही है?
(A) पशु आश्रय योजना
(B) किसानों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिये ऋण
(C) कृषि-भूमि की खरीद
(D) संयुक्त कटाई
Show Answer/Hide
63. हरियाणा के हिसार में राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र कब खोला गया?
(A) 7 जनवरी, 1986
(B) 7 जनवरी, 1987
(C) 26 जनवरी, 1986
(D) 17 जनवरी, 1987
Show Answer/Hide
64. हरियाणा में बन संतौर किस जिले में स्थित है।
(A) पंचकुला
(B) कुरुक्षेत्र
(C) यमुनानगर
(D) सिरसा
Show Answer/Hide
65. ______ और ______ कुंजी से आप कर्सर को एक रेखा के आदि या अंत में पहुंचा सकते हैं।
(A) होम, एण्ड
(B) होम, इनसर्ट
(C) एण्ड, डिलिट
(D) एस्केप, होम
Show Answer/Hide
66. ____ सॉफ्टवेयर टेक्स्ट-आधारित दस्तावेज जैसे न्यूजलेटर या ब्रोशर बनाने के लिये होता है।
(A) स्प्रेडशीट
(B) डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
(C) डेस्कटॉप पब्लिशिंग
(D) प्रेजेंटेशन प्रोग्राम
Show Answer/Hide
67. जेनेरिक शब्द ____ हार्डवेयर के किसी टुकड़े से संबंधित है।
(A) प्रोग्राम
(B) निर्देश
(C) डिवाइस
(D) आंकड़ा
Show Answer/Hide
68. बैकस्पेस कुंजी कर्सर के _____ के अक्षरों को मिटाती है।
(A) उपर
(B) दाएं
(C) बाएं
(D) नीचे
Show Answer/Hide
69. व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं के अपने डेस्कटॉप कम्प्यूटर होते है, जो एक या अधिक केन्द्रीकृत कम्प्यूटर से जुड़े होते हैं। ये ____ सर्वर कहलाते हैं।
(A) मोनोक्रोम
(B) हब
(C) नेटवर्क
(D) विशेष
Show Answer/Hide
70. बस केवल सी० पी० यू० और रैम को जोड़ता है जिसमें केवल मेमोरी पते रहते हैं।
(A) एक्सेलरेटेड ग्राफिक पोर्ट (AGP)
(B) पेरिफेरल कम्पोनेंट इन्टरकनेक्ट (PCI)
(C) एड्रेस
(D) डाटा
Show Answer/Hide
71. यदि HELP का कोड 5 है, तो BELL का कोड क्या होगा?
(A) 5
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Show Answer/Hide
72. जर्मन विधान-सभा की संघीय सभा को क्या कहा जाता है?
(A) बुंदेस्टाग
(B) बुंदेसरात
(C) डूमा
(D) डाइट
Show Answer/Hide
73. ब्रिटिश काल के दौरान हरियाणा _____ में पंजाब का भाग बना।
(A) 1857
(B) 1858
(C) 1919
(D) 1947
Show Answer/Hide
74. वेब पर प्रत्येक वेबसाइट या दस्तावेज की आधार इकाई एक ____ है, जिसमें सूचना होती है।
(A) वेब लॉग
(B) वेब पेज
(C) वेब सर्वर
(D) वेबमेल
Show Answer/Hide
75. 24, 36 और 40 का लघुतम समापवर्त्य ज्ञात कीजिये।
(A) 120
(B) 240
(C) 360
(D) 480
Show Answer/Hide
76. कार्तिक सांस्कृतिक समारोह का लक्ष्य _____ को बढ़ावा देना है।
(A) कृषि कटाई
(B) मार्शल आर्ट एवं लोक कला
(C) काईट फ्लाईंग
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
77. किम्बरले किस लिये प्रसिद्ध है?
(A) चांदी की खान
(B) हीरे की खान
(C) प्लैटिनम की खान
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
78. भारतीय दंड संहिता भारत में कब लागू हुई?
(A) 1860
(B) 1861
(C) 1864
(D) 1857
Show Answer/Hide
79. भारत का कोई नागरिक उगांडा में हत्या कर देता है। यदि वह भारत में किसी स्थान पर, जहां वह पाया जाये, क्या उसे हत्या के लिये विचारित और दोषी सिद्ध किया जा सकता है?
(A) हाँ
(B) नहीं
(C) भारत उसे उगांडा को सौंपेगा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
80. भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने का कानून कब पास किया ?
(A) 15 अगस्त, 2019 में
(B) 5 अगस्त, 2019 में
(C) 6 अगस्त, 2019 में
(D) 5 अगस्त, 2020 में
Show Answer/Hide
Very nice and helpful to improve knowledge