Haryana Police Female SI (Sub Inspector) Exam 2021 (Answer key)

Haryana Police SI (Sub Inspector) Female Exam 26 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)

September 26, 2021

41. 5 बजकर 20 मिनट पर घड़ी की दोनों सुईयों के बीच का कोण क्या होगा?
(A) 30°
(B) 45°
(C) 50°
(D) 40°

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. एक दिवसीय महिला क्रिकेट में दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज कौन है?
(A) लिजले ली
(B) मिताली राज
(C) एलिसा हीली
(D) स्टेफनी टेलर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. आप किसी घटना या अपराध की FIR दर्ज करवाना चाहते हैं और पुलिस FIR दर्ज करने में आनाकानी करती है, तो आप किसके माध्यम से FIR दर्ज करवा सकते हैं ?
(A) जिलाधीश के माध्यम से
(B) गृह मंत्री की सिफारिश से
(C) क्षेत्र के विधायक द्वारा
(D) न्यायालय में जाकर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. नया एक पुलिस अधिकारी एक FIR दर्ज करते हुए किसी संगीन फेस में अपनी तरफ से कोई टिप्पणी लिख सकता है या किसी भाग को स्पष्ट रूप से दर्शा सकता है?
(A) हाँ
(B) बिल्कुल नहीं
(C) उच्च अधिकारी की सलाह पर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. आप एक पुलिस अधिकारी हैं एवं किसी घटना की रिपोर्ट देने के लिए प्रदेश के गृह मंत्री ने आपको बुलाया है। उसी समय पुलिस अधीक्षक ने भी उक्त रिपोर्ट के लिए आपको पेश होने को कहा है। आप पहले किसे रिपोर्ट करेंगे?
(A) प्रदेश के गृह मंत्री को
(B) जिला के पुलिस अधीक्षक को
(C) अपने विवेक से किसी को भी रिपोर्ट करना उचित नहीं समझते
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. भारतीय दण्ड संहिता की धारा 498A किससे सम्बन्धित है?
(A) स्त्री के प्रति क्रूरता

(B) बलात्कार का मामला
(C) रिश्वत लेने का अपराध
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. ‘पुलिस’ एवं ‘लॉ एण्ड आर्डर’ निम्नलिखित में से किसका विषय है?
(A) राज्य का
(B) केन्द्र का
(C) पुलिस अधीक्षक का
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 (CAA) भारत में कब लागू होगा ?
(A) 10 जनवरी, 2020
(B) 10 दिसम्बर, 2019
(C) 9 दिसम्बर, 2019
(D) 12 दिसम्बर, 2019

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. द्वितीय ‘हरियाणा लॉ कमीशन’ के चेयरमन कौन हैं?
(A) कमलकांत
(B) एच० एस० भल्ला
(C) मुकेश गर्ग
(D) न्यायाधीस सूर्यकांत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. ‘संजीवनी परियोजना’ हरियाणा में कब लांच की गयी?
(A) 24 मई, 2021
(B) 26 जनवरी, 2021
(C) 14 मई, 2021
(D) 15 अगस्त, 2021

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. हरियाणा विधानसभा में किस तिथि को प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए प्रावधान का बिल पास किया गया?
(A) 1 नवम्बर, 2020
(B) 11 नवम्बर, 2020
(C) 5 नवम्बर, 2020
(D) 15 नवम्बर, 2020

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. वर्तमान में विश्व हिन्दु परिषद के अध्यक्ष कौन है?
(A) विष्णु सदाशिव कोकजे
(B) आलोक कुमार
(C) प्रवीन तोगाड़िया
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. ‘द प्रॉब्लम ऑफ द रूपी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(B) डा० भीमराव अम्बेडकर
(C) नरेन्द्र मोदी
(D) रघुराम जी० राजन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. “बच्चों के हाथ में पत्थर नहीं लैपटॉप होना चाहिए”, ये शब्द किसने कहे? (एक राज्य विशेष के सम्बन्ध में)
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) राजीव गांधी
(D) लाल बहादुर शास्त्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. हरियाणा से सम्बन्ध रखने वाली निम्नलिखित में से कौन दिल्ली खेल विश्वविद्यालय की कुलपति है?
(A) दीपा मलिक
(B) साक्षी मलिक
(C) कर्णम मल्लेश्वरी
(D) बबीता फोगाट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. बेबी रानी मौर्य कौन है?
(A) खिलाड़ी
(B) मंत्री
(C) पत्रकार
(D) राज्यपाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. भारत में अमेरिका के नए राजदूत कौन हैं?
(A) डेनियल स्मिथ
(B) अतुल कश्यप
(C) विक्रम गिश्री
(D) नवतेज सरना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. शरीर का कौन-सा अंग जन्म लेने के बाद आता है और मृत्यु से पहले चला जाता है?
(A) नाखून
(B) बाल
(C) दांत
(D) दिमाग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. खांडवी भारत के किस राज्य का व्यंजन है?
(A) उत्तराखंड
(B) गुजरात
(C) फर्नाटक
(D) पश्चिम बंगाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. ‘कारगिल विजय दिवस’ की कौन-सी वर्षगांठ हाल ही में मनायी गई?
(A) 22वीं
(B) 20वीं
(C) 21वीं
(D) 25वीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

61. हरियाणा के निम्न मुख्यमंत्रियों को कालानुक्रमिक को व्यवस्थित कीजिए :
1. बंसीलाल
2. बी० डी० गुप्ता
3. देवीलाल
4. भजनलाल
(A) 4,3,2,1
(B) 1,2,3,4
(C) 4,2,1,3
(D) 4,1,3,2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. कौन-सी फिल्म अभिनेत्री हरियाणा के एक प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी की पुत्रवधू है?
(A) प्रियंका चोपड़ा
(B) करीना कपूर
(C) मानुषी छिल्लर
(D) मल्लिका शेरावत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. हरियाणा में ‘कालेश्वर महादेव मठ’ निम्न में से किस म्यान के नजदीक है?
(A) कालका
(B) हथनी कुण्ड
(C) कालांवाली
(D) कलांपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. हरियाणा का एक स्थान लोहगढ़, निम्न में से किस शासक की राजधानी रहा है?
(A) महाराणा रणजीत सिंह
(B) महाराजा यादविंदर सिंह
(C) बाबा बन्दा सिंह बहादुर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. ‘भागवत गीता’ के किस अध्याय में भगवान श्रीकृष्ण का दिव्य रूप दर्शाया गया है?
(A) अध्याय 11
(B) अध्याय 12
(C) अध्याय 18
(D) इनमें से सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. हरियाणा के किस जिले की सीमा तीन राज्यों से मिलती है?
(A) रेवाड़ी

(B) झज्जर
(C) यमुनानगर
(D) पंचकुला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. हरियाणा में ‘बीरबल का छत्ता’ किस स्थान पर है?
(A) बूड़िया
(B) पानीपत
(C) नारनौल
(D) कुरुक्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. हरियाणा के निम्न में से किस जिले में बाबा रामदेव को ‘हर्बल पार्क’ स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
(A) महेन्द्रगढ़
(B) यमुनानगर
(C) रेवाड़ी
(D) पंचकुला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. हरियाणा राज्य के राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय का जन्म किस राज्य में हुआ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) तेलंगाना
(C) कर्नाटक
(D) केरल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. वितीय वर्ष 2017-2018 के लिए हरियाणा का बजट किसने प्रस्तुत किया था?
(A) कैप्टन अभिमन्यु
(B) मनोहर लाल
(C) राम विलास शर्मा
(D) कंवर पाल गुर्जर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. पुरातन काल में सिरसा को किस नाम से जाना जाता था?
(A) सोरिम
(B) भिभिरा
(C) सिरसवा
(D) सरिशाका

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. दीपा मलिक किस खेल की खिलाड़ी है?
(A) शॉट पुट
(B) कुश्ती
(C) भारोत्तोलन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. ‘पोर्टल’ एक बहुप्रचारित शब्द है। यह किससे जुड़ा है?
(A) कम्प्यूटर
(B) इंटरनेट
(C) गुगल
(D) कीबोर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. भारत में रविवार की छुट्टी की शुरूआत कब हुई?
(A) 15 जून, 1890
(B) 5 जून, 1890
(C) 10 जून, 1891
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. हरियाणा सरकार के द्वारा मार्च 2017 में निम्न में से कौन-सा पोर्टल, भूमि-सौदे में पारदर्शिता लाने हेतु जारी किया गया?
(A) ई-जमीन
(B) ई-भूमि
(C) ई-रेजिस्ट्री
(D) ई-खरीद-फरोख्त

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. हरियाणा में भाजपा के टिकट पर बरौदा विधानसभा का उपयुनाव किसने लड़ा था?
(A) बबीता फोगाट
(B) योगेश्वर दत्त
(C) कृष्ण मिदा
(D) कैप्टेन अभिमन्यु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. हरियाणा में अब ‘विश्वकर्मा दिवस’ किस रूप में मनाया जाता है?
(A) श्रम दिवस
(B) कौशल दिवस
(C) दक्षता दिवस
(D) राजमिस्री दिवस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. हरियाणा के पर्यटन मंत्री कौन है?
(A) संदीप सिंह
(B) मूलचंद शर्मा
(C) कंवर पाल
(D) अनिल विज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कौन हैं?
(A) सुभाष बराला
(B) रामविलास शर्मा
(C) ओम प्रकाश धनखड़
(D) संजय भाटिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. ‘वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम’ हरियाणा के किस शहर में है?
(A) गुरुग्राम
(B) रेवाड़ी
(C) भिवानी
(D) अम्बाला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3 Comments

  1. Hssc female si 3/2021 category 3 ka
    Code -B ki answer k 86 to 92 answers are wrong declared by hssc
    Plzz check answer key code -B

Leave a Reply

Your email address will not be published.

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop