Haryana Police Wing Commando Exam 2021 (Answer Key)

Haryana Police Male Constable (Commando Wing) Exam 14 Nov 2021 (Official Answer Key)

81. इनमें से कौन सा एक उभयचर है ?
(A) गाय
(B) मेंढक
(C) हिरण
(D) व्हेल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. लवणीय जल में उगने वाले पादपों को क्या कहते हैं ?
(A) मोसोफाइट्स
(B) थैलोफाइट्स
(C) हेलोफाइट्स
(D) हाइड्रोफाइट्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. जीन क्लोनिंग में निम्न में से कौन सा उपयोगी है ?
(A) प्लास्मिइस
(B) न्यूक्लिऑइड्स
(C) लोमासोम्स
(D) मीसोसोम्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. जलवायु उद्देश्य है परिवर्तन पर क्योटो प्रोटोकोल का मुख्य
(A) औद्योगिकृत देशों को हरित गृह गैसों के उत्सर्जन घटाने के लिए बाध्य करना ।
(B) हस्ताक्षरित राष्ट्रों के मध्य व्यापार बाध्य करना।
(C) पादप एवं प्राणी की देखभाल अनिवार्य करना।
(D) ध्वनि प्रदूषण घटाने को बाध्य करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. वह जीव जो मृत जीवों तथा जीवित जीवों के मल पर पोषित रहता हो, जाना जाता है.
(A) मांसाहारी
(B) अपघटक
(C) उत्पादक
(D) उपभोक्ता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. मृदा में अत्यधिक घुलनशील फॉस्फेटिक उर्वरक मिलाने से वह पादप वृद्धि को इसके द्वारा प्रभावित कर सकता है?
(A) सूक्ष्म जीवाणुओं की वृद्धि को रोककर
(B) लौह तथा एल्यूमिनियम का अवक्षेपण कर
(C) जिंक की उपलब्धता को घटाकर
(D) कैल्सियम की उपलब्धता को घटाकर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. उभार मृत्तिका में उच्च मृदा जो सूखने पर ज्यादातर टूट (फट) जाती है जिसके परिणामस्वरूप सिकुड़न, अपरूपण तथा मुदा व्यापक झुकाव होता है, इसकी लाक्षणिकताएँ हैं।
(A) यूटिसोल्स
(B) एण्टिसोल्स
(C) पोडजोल्स
(D) वर्टिसोल्स

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. संसद द्वारा कीटनाशी अधिनियम वर्ष ______ में पारित किया गया था।
(A) 1973
(B) 1965
(C) 1968
(D) 1972

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. निम्न में से कौन सी मवेशी की देशज प्रजाति है ?
(A) साहिवाल
(B) होल्स्टेन फ्राइसिन
(C) जर्सी
(D) रेड डेन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. निम्न में से कौन सा एक राष्ट्रीय संस्थान हिसार, हरियाणा में अवस्थित है
(A) केन्द्रीय मवेशी अनुसंधान संस्थान
(B) राष्ट्रीय पशु पोषण तथा दैहिकी संस्थान
(C) केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान
(D) केन्द्रीय भेड़ तथा ऊन अनुसंधान संस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. निम्न में से कौन सा डिवाइस उन अनुदेशों का संग्रह करता है, जो कम्प्यूटर को शुरू होने में सहायता करते हैं ?
(A) जय-स्टीक
(B) RAM
(C) ROM
(D) मॉनिटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. एक लेजर प्रिन्टर की गति मापी जाती हैं:
(A) cps
(B) ppm
(C) dpi
(D) hrs

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. एक हार्ड डिस्क से एक्सेस की जाने वाली जानकारी की सबसे छोटी इकाई कौन सी है ?
(A) एक बिट
(B) एक बाइट
(C) एक सेक्टर
(D) एक ट्रेक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. ऑफिस-2007 में, कौन सा बटन एक रिथन के साथ जुड़ा हुआ होता है तथा एक सर्कल में अन्तर्निहित ऑफिस लोगो (logo) द्वारा पहचाना जाता है ?
(A) डिजाइन बटन
(B) ऑफिस बटन
(C) फाइल बटन
(D) इन्सर्ट बटन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. हाइपरटेक्स्ट डॉक्यूमेंट्स जो स्पेशियल (विशिष्ट) प्रॉटोकोल के उपयोग के साथ वेब द्वारा समर्थित होता है, कहलाता है।
(A) FTP
(B) HTTP
(C) SMTP
(D) TCP

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. ______ एक कम्प्यूटर है जो ई-मेल संदेशों को स्टोर तथा फॉरवर्ड करता है।
(A) मेल सर्वर
(B) मेल सिस्टम
(C) मेल सेन्टर
(D) ई-मेल सॉफ्टवेयर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. ______ में डिजिटल चैनल के माध्यम से वित्तीय सेवाओं के ऐक्सेस तथा डिलिवरी की वृहद परास अन्तर्विष्ट है, जिसमें भुगतान, क्रेडिट, बचत, प्रेषण और बीमा शामिल हैं।
(A) डिजीटल फैक्स सर्विसेज
(B) डिजीटल फाइनेंशियल सर्विसेज
(C) डिजीटल फेस सर्विसेज
(D) डायागोनल फेस सर्विसेज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. वर्ड-2007 में किस टैब में कट, कॉपी तथा पेस्ट होता है ?
(A) एंडिट
(B) होम
(C) इन्सर्ट
(D) डिजाइन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. सोशल मीडिया अन्योन्य ______ एप्लीकेशन है।
(A) वेब सर्वर
(B) HTML
(C) वेब 2.0 इन्टरनेट-आधारित
(D) www

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. पॉवर-प्वाइंट- 2007 में, एडिंग/डिलीटिंग / एडिटिंग स्लाइड्स, स्लाइड ले-आऊट का चयन तथा फाँट्स का चयन / बदलाव के लिए निम्न में से कौन से टैब का उपयोग होता है ?
(A) डिजाइन टैब
(B) इन्सर्ट टैब
(C) एडिट टैब
(D) होम टैब

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!