21. प्रधानमंत्री कितने समय तक अपने पद पर रह सकता है ?
(A) जब तक वह संसद सदस्य (MP) और लोक सभा में बहुमत दल का नेता रहता है।
(B) जब तक राष्ट्रपति उसे अपने पद पर रखना चाहते हैं।
(C) (B) और (D) दोनों
(D) जब तक उसे लोक सभा में बहुमत दल का विश्वास प्राप्त होता है।
Show Answer/Hide
22. ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने के लिए किसी उम्मीदवार की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?
(A) 21 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
23. “प्रकृति अनुसार मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है।” यह किसने कहा ?
(A) अरस्तू
(B) रूसो
(C) मैकाइवर
(D) स्पेंसर
Show Answer/Hide
24. ‘माइंड, सेल्फ एंड सोसायटी’ के लेखक कौन हैं ?
(A) जी. वैलेस
(B) जी.एच. मीड
(C) कूले
(D) फ्रायड
Show Answer/Hide
25. निम्न में से किसने सुझावित किया कि समाज धार्मिक उपासना का वास्तविक विषय है ?
(A) निबूर
(B) टायलर
(C) दुर्खीम
(D) पारसन्स
Show Answer/Hide
PART – B
26. जिस प्रकार ‘शक्ति’ का संबंध ‘निढाल से है, ठीक उसी प्रकार दु:खी का संबंध ______ से है।
(A) आक्रामक
(B) उदास
(C) अंतर्मुखी
(D) बहिर्मुखी
Show Answer/Hide
27. निम्न प्रश्न में दो अभिकथन दिए हैं जिसके आगे दो निष्कर्ष (I) तथा (II) दिए गए हैं। आपको दिए गए दोनों कथनों को सत्य मानना है, चाहे असंगत लगे तो भी दिए गए विकल्पों में से अपने उत्तर का चयन करें।
अभिकथन :
I. सभी अश्व कुत्ते हैं।
II. सभी कुत्ते चूहे हैं।
निष्कर्ष :
(I) सभी अश्व चहे हैं।
(II) सभी चूहे कुत्ते हैं।
(A) केवल (II) अनुसरण करता है।
(B) न तो (I) न ही (II) अनुसरण करता है।
(C) (I) तथा (II) दोनों अनुसरण करते हैं।
(D) केवल (I) अनुसरण करता है।
Show Answer/Hide
28. विकल्प का चयन करें जो दिए गए संयोजन की दर्पण प्रतिकृति से सर्वाधिक साम्यता रखता है।
JUDGEMENT
(A) TNEMEGDUႱ
(B) JUDӘƎMEИT
(C) TNƎMEGꓷUJ
(D) TИƎMƎӘꓷUႱ
Show Answer/Hide
29. डाइस की स्थितियाँ नीचे दी गई हैं:
उस संख्या की पहचान करें जब शीर्ष पर 5 हो, तो तल पर कौन सी संख्या होगी है
(A) 3
(B) 4
(C) 2
(D) 6
Show Answer/Hide
30. 8 फरवरी, 2005 को मंगलवार था 3 फरवरी, 2004 को सप्ताह का कौन सा दिवस था ?
(A) शनिवार
(B) शुक्रवार
(C) रविवार
(D) गुरुवार
Show Answer/Hide
31. A, B का भाई है। C, A की माता हैI D, C का पिता है। B, D की पौत्री है। B, F से किस प्रकार संबंधित है जो A का पुत्र है ?
(A) दादी
(B) कजिन
(C) चाची
(D) नीस
Show Answer/Hide
32. दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जिसमें दी गई आकृति (x) सन्निहित है।
Show Answer/Hide
33. सुमित पहले 7 km उत्तर में चला, फिर बायें मुड़कर 10 km चला, फिर से वह अपने बायें मुहा और 7 km चला। वह अपने प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर है?
(A) 22 km
(B) 10 km
(C) 19 km
(D) 12 km
Show Answer/Hide
34. एक निश्चित कूट भाषा में ‘PENCIL’ को “PNEICL’ लिखा गया है, तो उसी कूट भाषा में ‘MOTHER’ किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(A) MTOEHR
(B) OREMHT
(C) REHMTO
(D) TREOMH
Show Answer/Hide
35. एक बिजनेस कांफ्रेंस के अंत में उपस्थित 10 लोगों में सभी ने आपस में एक बार हाथ मिलाया । कुल मिलाकर कितनी बार हाथ गए ?
(A) 22
(B) 45
(C) 54
(D) 88
Show Answer/Hide
36. दी गई शृंखला में अगला पुद कौन आएगा
11, 13, 17, 23, 31, 41, 53, 67, 83, (?)
(A) 107
(B) 109
(C) 111
(D) 101
Show Answer/Hide
37. निम्न दिए गए वेन आरेखों में से कौन सा एक श्रेष्ठ रूप से ‘साँप, छिपकली, सरीसृप के मध्य के संबंध को प्रस्तुत करता है ?
Show Answer/Hide
38. छह व्यक्ति P Q R S T तथा U एक वृत्तीय स्वरूप में खड़े हैं। U, S तथा के मध्य में खड़ा है। T, P के पास में नहीं खड़ा है। P, S तथा R के मध्य में खड़ा है। T तथा R के मध्य में कौन में खड़ा है ?
(A) Q
(B) S
(C) P
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
39. नीचे दिए गए मैट्रिक्स में लुप्त अक्षर निविष्ट कीजिए
A | D | H |
F | I | M |
(?) | N | R |
(A) K
(B) L
(C) M
(D) P
Show Answer/Hide
40. 33 छात्रों की एक कक्षा में रमण 13वें स्थान पर है। स्थान अनुसार 5 छात्र सरल के नीचे है। रमण तथा सरल के मध्य में कितने छात्र हैं ?
(A) 11
(B) 17
(C) 14
(D) 13
Show Answer/Hide